
1- जब अपने ही दगाबाज हो तो गैरों पर हम किस तरह इलज़ाम लगा सकते हैं।

2- पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है? क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए।

3- हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं, वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो।

4- जिंदगी में जब ख्वाहिशे खत्म हो जाती हैं, तो सच बता रहा हूँ जिंदगी बे रंग हो जाती हैं।

5- उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे, कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे।

6- जिस भी शक्स पर आज तक मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा किया हैं, खुदा कसम उसी शक्स ने मुझको धोखा दिया है।

7- मेरी दिल की किताब को अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो, कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे।

8- ना जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है, जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता है।

9- जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं. जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं।

10- जिंदगी में गलतियाँ तो हमने बहुत की हैं, पर इश्क़ करने की गलती ने हमारा जीना हराम कर दिया हैं।
11- कुछ जख्म ऐसे भी होते हैं जो किसी को दिखते तो नहीं हैं पर दर्द उम्र भर देते रहते हैं।
12- अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू, अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने।
13- जब नसीब में ही हर बार धोखा मिलना लिखा हो तो मन उदास कर के क्या फायदा।
14- रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से, कौन कहता है अकेला हूँ मैं।

15- शाम होते ही सज जाता है तेरी याद का बाजार, बस इसी रौनक से हमारी सारी रात गुजर जाती है।
इनको भी जरूर पढ़े :-
Sad Mood Status in Hindi
16- जाने कैसी नजर लगी ज़माने की , अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की।
17- एक बुरा वक़्त क्या आया जितने भी मुझे अपना समझते थे उन्होंने ही मेरा साथ देने से कतराया।
18- उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती।
19- मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं, फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे।

20- कुछ लोग दिल के इतने करीब होने के बावजूद भी जिंदगी भर के लिए जख्म देकर चले जाते हैं।
21- ये दौर अब ऐसा हैं की हर मुलाकात में किसी का कोई ना कोई मकसद छुपा ही रहता हैं।
22- तोड़ आया हूँ मैं उनसे अपने सारे रिश्ते नाते जो केवल मतलब का रिश्ता निभा रहे थे।
23- हम बने थे तबाह होने को, आपका इश्क़ तो बस बहाना था।
24- माना जिंदगी में सुख-दुःख दोनों आते रहते हैं, पर खुदा कसम हमारी जिंदगी में तो केवल दुःख ही आते रहते हैं।

25- दोस्ती तो बच्चे करते है साहब क्यूंकि, बड़े तो केवल समझौते और सौदेबज़ी करते है।
Mood Off quotes in Hindi
26- खुद से भी ज्यादा किसी दूसरे शख्श पर भरोसा करने की भूल गलती से भी मत करना क्योंकि इसका परिणाम में भुगत चूका हूँ।
27- किसी का दिल जीतने के लिए, उसके पास दिल भी होना चाहिए।
28- जब से उन्होंने हमारा दिल तोड़ा हैं, तब से हमने हँसना ही छोड़ दिया हैं।
इनको भी जरूर पढ़े :-
- lonely status in hindi
- 50+ very sad love quotes in hindi
- 31 Sad True Love Quotes In Hindi for whatsapp
29- छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से।

30- अगर हमसे मन भर गया हैं तो सीधे-सीधे बता दो, हम रिश्ता ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं ये झूठी वजह मत बताओ।
31- महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना।
32- एक ख्वाब था तेरे साथ उम्र भर जीने का, पर अफ़सोस ये ख्वाब अधूरा ही रह गया।
33- कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना, देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे।
34- हद से ज्यादा चाहने लगे थे हम उन्हें, इसलिए शायद धोखे का शिकार हो गए।
35- कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में, पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम।
36- हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर, तुमने सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर।
upset status in Hindi
37- कुछ आरजू दिल मै दबी ही रह जाये तो अच्छा है, ना दिल टूटने का डर ना दिल दुखाने का।
38- टूट जायेंगी उसकी “ज़िद” की आदत उस वक़्त, जब मिलेगी ख़बर उनको की याद करने वाला अब याद बन गया है।
39- अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी फिर एक दिन वो किसी और की हो गई।
40- कुछ शिकवे ऐसे थे कि खुद ही किये और खुद ही सुने।
41- जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं करके सबका भला अब बुरा बन चुका हूं मैं।
42- पहले चुभा बहुत अब आदत सी है यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।
43- मोहब्बत रूठ जाए तो ज़िन्दगी कहाँ आबाद रहती है।
44- शायरों की महफ़िलों में हम इसलिए भी जाते हैं, हम से बिछड़ कर शायद वो भी शायर हो गयी हो।
45- किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है; हमने हँसते हुए कहा पता नही कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।
46- रिश्ते कभी, जिंदगी के साथ नहीं चलते रिश्ते तो एक बार बनते हैं फिर ज़िंदगी रिश्तो के साथ चलती है।
47- टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे हसरतें पूरी ना हो तो ना सही, पर ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं।
48- हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते।
49- काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, तुम आ कर गले लगा लो मुझे, मेरी इज़ाज़त के बगैर।
50- मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना, बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना।
51- दर्द सहतेसहते इंसान सिर्फ हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है।
इनको भी जरूर पढ़े :-
- 60+ painful status in hindi for whatsapp
- sad status in Hindi for fb & whatsapp
- 55+ dard quotes in hindi
- very emotional and sad quotes in hindi
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.