दोस्तों आप भी माता रानी के एक सच्चे भक्त जरूर होंगे जभी आप इन Mata Rani Status in Hindi को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आये हैं, दोस्तों उम्मीद करूँगा की आपको यह बेहतरीन स्टेटस पसंद आएंगे अगर आपको पसंद आये तो इन्हे अपने दोस्ती को साथ भी जरूर शेयर करना ताकि वो भी इन स्टेटस के जरिये माँ के भक्त बन सके तो चलिए आपका और समय न लेते हुए इन्हे पढ़ना शुरू करते हैं।
1- हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
2- जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।
3- चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।
4- हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।
5- सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।
6- यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
7- मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं।
8- दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।
9- हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
10- माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
Mata Rani Status in Hindi 2 line
11- माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती।
12- माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।
13- माँ जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं।
14- कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।
15- माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।
इनको भी पढ़े:-
- happy navratri 2020 status in hindi
- best navrati quotes for whatsapp
- mata rani hindi shayari in hindi
16- आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।
17- अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।
18- सुबह सुबह लो माँ का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
19- लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।
20- जीवन को दोराहों से निकालने वाली, सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।
maa durga status in hindi
21- चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं, पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।
22- जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली, दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।
23- ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी, जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।
24- माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं, तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।
25- मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।
26- बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।
27- बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर।
28- हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, माता के जय कारे के शोर से पता चलता हैं।
29- माँ सुन लेगी, तेरी पुकार विश्वास तो कर एक बार।
30- दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं, माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
31- माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।
32- जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।
इनको भी पढ़े:-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.