
1- दुःख के बादल जब भी जिंदगी में आते हैं, केवल माता-पिता ही होते है जो हमारा साथ निभाते हैं।
2- मेरी हर जरूरतों को वो पूरा करते हैं, मेरे माता-पिता मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
3- जब भी जन्नत देखने का मन होता होता हैं तो अपने माता-पिता के चरणों को स्पर्श कर लेता हूँ।
4- माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का अहसास बहुत होता हैं।

5- माँ की दुआ हमेशा मुझे मुसीबतों से बचाती हैं और पिता की सलाह मुझे हमेशा तरक्की दिलाती हैं।
6- खुद की ख्वाहिशों को मारकर सबसे पहले अपनी औलाद की ख्वाहिशों को पूरा करते हैं वो माता-पिता तो दुनिया में सबसे ज्यादा न्यारे होते हैं।
7- अपनी सारी जिंदगी वह अपनी औलाद को हर ख़ुशी देने में बिता देते हैं, वो माता-पिता ही हैं जो समाज में ईश्वर समान दर्जा पाते हैं।
8- माँ से बड़ा हमदर्द और बाप से बड़ा हमसफ़र कोई नहीं।
9- ऐ खुदा बस तुझसे इतनी गुजारिश हैं की मुझे इतना काबिल बनाइयो की में अपने माता-पिता को दुनिया का हर सुख दे पाऊ।

10- माता-पिता जब तक हमारे साथ होते हैं, तब तक किसी भी मुसीबत से लड़ना हमारे लिए सबसे आसान होता हैं।
11- मेरे हौसलों में आज जो इतनी जान हैं, यह केवल मेरे माता-पिता की बदौलत हैं।
12- माता पिता वो हस्ती है जिसके पसीने की एक बूँद का क़र्ज़ भी औलाद नही चुका सकती।
13- जिसने तुम्हारे सपनो को हकीकत में बदलने के लिए अपने सभी सपने मार दिए, उन माता-पिता को उनकी बची-कुची जिंदगी में हर ख़ुशी देना।
14- हकीकत तो यही हैं की माता-पिता से बड़ा साथी जिंदगी में और कोई नहीं हैं।

15- जब भी खुद को बेसहारा मेहसूस करता हूँ, तो 2 पल बस अपने माता-पिता के साथ गुज़र लेता हूँ।
16- पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है घर मैं वो लोग जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता है।
17- जिंदगी में तरक्की मिलना तय हैं अगर तुम्हारे पास अपने माता-पिता की सेवा करने का समय हैं।
18- मेरे लिए तो मेरे माता-पिता ही मेरे भागवान हैं, क्योंकि उन्ही के बदौलत आज मेरी पहचान हैं।
19- मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, वो केवल मेरे माता-पिता की बदौलत हैं।

20- ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
21- जिंदगी तब तक ही आसान लगती हैं जब तक माता-पिता का साथ, साथ रहता हैं।
22- खुद पर भरोसा करना सिखाया हैं, मेरे माता-पिता ने मुझे दुनिया के हर सुख स परिचित करवाया हैं।
23- लोग माता-पिता की नसीहत तो भुला देते हैं मगर वसीहत नहीं भुला पाते।
24- चाहे कितनी भी बलाए मेरे नजदीक आजाये, मेरे माता-पिता की दुआएँ मुझे जरूर बचा लेंगी।

25- अपने माता-पिता का हाथ पकड़कर रखिये, यकीन मानिये किसी के पैर पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
26- माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव हैं।
27- अपने माता-पिता के हमेशा शुक्रगुज़ार रहना, उन्होंने तुम्हारे लिए ना जाने कितने त्याग किये हैं।
28- मुस्कुराना भी मैंने अपने माता-पिता से सीखा हैं, और मुसीबतों का डट कर सामना करना भी मैंने अपने माता-पिता से सीखा हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- inspiring parivar quotes in hindi
- mom-dad best quotes in hindi
- heart touching quotes in hindi for mother
- best father quotes in hindi
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.