100+ Best Love shayari images in Hindi

You are currently viewing 100+ Best Love shayari images in Hindi
love sms in hindi for wife

Love shayari for whatsapp in hindi

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है।

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा, कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है, मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं।

हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी।

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।

मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं, कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।

तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है।

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही, बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।

इन्हे भी पढ़े :-

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत, दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत, जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में, तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम, हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।

वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी, तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी, हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये, कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता।

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा, पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे, बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा, हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

तेरे सर से हिज़ाब का सरकना एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना, और दोनों का इक साथ होना काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।

अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए, हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता? ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है।

संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।

वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके, काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply