
1- अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाने चाहते है तो लोगो के मन की नहीं अपने मन की सुनो।

2- अपनी जिंदगी में कामियाब वही व्यक्ति होता हैं, जिसके हौसलों में दम होता है।

3- अगर कुछ बनने की ख्वाहिश हैं तो बनकर दिखाओ, बे वजह अपना समय ना गवाओ।

4- सफलता मिलना तय हैं, अगर आपके पास उसे पाने का दृड़ संकल्प है।

5- अगर आपकी संगती सही नहीं हैं, तो यकीनन आपका भविष्य सुरक्षित नहीं है।
hindi suvichar photo

6- ख्वाहिशे रखना अच्छी बात है किन्तु ख्वाहिशो को हकीकत में बदलने के लिए प्रयास ना करना बेकार बात है।

7- success प्राप्त करने का कोई मंत्र नहीं होता यह तो बस कड़ी मेहनत और दृड़ संकल्प से मिलती हैं।

8- दुनिया की नजर से देखोगे तो सही शक्श भी गलत लगेगा, लेकिन अपनी नजर से देखोगे तो सही और गलत दोनों शक्श की पहचान ठीक से कर पाओगे।

9- चिंता मत करिये बस मेहनत करते रहिये, आपकी सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी।

10- जिस व्यक्ति के पास धैर्य रखने की क्षमता है, उसके पास हर समस्यां का समाधान खोजने की क्षमता है।

11- आप भी जरूर कामियाब होंगे, अगर आपके बहाने कम और प्रयास जयादा होंगे।

12- ज्ञान जहा से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए, क्योंकि ज्ञान ही आपको इज्जत और शौहरत दिलाएगा।

13- समय रहते कार्यों को निपटा लेना चाहिए, क्योंकि छोड़े गए कार्य बाद में दिक्कते पैदा करते है।

14- किस्मत भी आपका तभी साथ देगी जब आप अपनी तरफ से मेहनत की और पहला कदम बढ़ाएंगे।

15- दूसरो को इज्जत देने से कभी इज्जत कम नहीं होती बल्कि उल्टा इज्जत और बढ़ती है।
इन्हे भी पढ़े :-
- 100 सुप्रभात सुविचार
- 150 प्रेरक सुविचार फोटो सहित
- 100 Success motivational quotes in hindi with images
- 100 positive good morning motivational quotes in hindi with images
aaj ka suvichar photo

16- खुद को माचिस की तिली की तरह मत बनाओ, जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है, बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ, जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।

17- देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है।

18- अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।

19- उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।

20- जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।

21- एक मिनट में कभी जिंदगी नही बदलती है लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया गया फैसला आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।

22- ताकत आवाज में नही अपने विचारो में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ से नही।

23- जिंदगी ऐसे जिओ की अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो दूसरा उस पर विश्वास न करें।
Best suvichar images

24- जिस समय हम किसी का अपमान करते है, उसी समय हम अपना सम्मान भी खो देते है।

25- जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए, आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।

26- बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि बोले गए शब्द केवल माफ किए जा सकते है लेकिन भुलाए नही जा सकते है।

27- जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा।

28- जिन लोगों को अपने कदमों कि काबिलियत पर विश्वास होता है वो ही लोग अक्सर अपनी मंजिल तक पहुंचते है।

29- धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही रहों क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।

30- जिंदगी जियो अपने हिसाब से ना की लोगो द्वारा बताई गयी बेकार की बातों से।
इन्हे भी पढ़े :-
- 35 Best shubh vichar with images
- two line motivational quotes in hindi with images
- 99+ Thought of the day motivational quotes in hindi images
Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing