
1- दर्द इसका नहीं की ज़ख्म अब तक हरे है, दर्द इसका है की ये सब अपनों के करे हैं।

2- मोहोब्बत के टूटे अब कहाँ संवर पाएंगे, जान चली गई है अब जल्द ही मर जाएंगे।

3- जुबां बोलना चाहती है पर हम कुछ कहने नहीं देते, आंसू रुकना नहीं चाहते पर हम बहने नहीं देते।

4- अब हालत यूँ कर दी है हालातों ने, की याद छोड़ती नहीं पीछा रातों में।

5- मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

6- चुपचाप रो रहे हैं बस ज़िक्र नहीं करते, तुम बेफिक्र हो इसका मतलब ये नहीं की हम फ़िक्र नहीं करते।

7- पहले जो दिन में हज़ार बार याद करते थे, आज हज़ार दिन हो गए एक बार भी याद नहीं करते।

8- सजा काट रहे हैं कसूर पता नहीं, नज़दीकी क्यों दूर हो गयी पता नहीं।

9- तुमसे नाराज़ नहीं बस अब खुद से और तुमसे कोई आस नहीं।

10- हम हर वक़्त उन्हें मिलने के लिए ढूंढते रहते हैं, पर उन्हें हमसे मिलने के लिए वक़्त ही नहीं मिलता।
sad whatsapp status in hindi
11- ये जो बुराइयां करते फिरते हैं मेरी, यही मेरे मरने के बाद कहेंगे अच्छा इंसान था।
12- ये तरफ़दार मेरे, खून के लगते हैं तलबगार मेरे।
13- वादा ज़िन्दगी भर का था, जी भरने पर ही छोड़ कर चले गए।
14- ज़िन्दगी को बद से बत्तर बना कर, चला गया वो दिल को पत्थर बना कर।

15- उजालों में तो सभी तेरे होंगे, अपनापन तो तब दिखेगा जब अँधेरे होंगे।
16- मोहोब्बत नहीं यहाँ सिर्फ नफरत बिकती है, मंज़िल के नाम पर सिर्फ हसरत बिकती है।
17- तुझे अपनी जान बनाकर आज मेरी जान पर बन आई है।
18- अब हम महफ़िल नहीं लगाते, लगाते हैं तो बस दिमाग अब दिल नहीं लगाते।
19- उनका वक़्त नहीं कट रहा था,इसलिए उन्होंने हमसे कुछ देर Time Pass कर लिया।=

20- उजालों की आस में अँधेरे रह गए, तुझ पर भरोसा था अकेले रह गए।
इन्हे भी पढ़े :-
- 100+ very sad heart touching sad status in hindi
- 111+ emotional quotes in hindi for life
- 46+ very painful quotes in hindi for boys
21- एक बात तो तय है ज़िन्दगी में, की कुछ भी तय नहीं है ज़िन्दगी में।
22- साल बदल गए सवाल वही है, मैं तेरे ख्यालों में खोया रहता हूँ क्या तुझे ज़रा भी ख़याल नहीं है।
23- टूटे ज़ोर से है बस आवाज़ नहीं करते कभी आना दिल में तुम्हे टुकड़े दिखाएंगे।
24- साथ हमेशा साथ रहे ज़रूरी नहीं होता, ख़ास हमेशा ख़ास रहे ज़रूरी नहीं होता।
25- दर्द दिखता नहीं क्यूंकि मुस्कराहट के पीछे छुपा रखा है, अश्क़ बहुत है बस अश्क़ों को सूखा रखा है।
26- हाल सब उनसे पूछते हैं जो खुश होता है, तकलीफ में फंसे आदमी को कोई पूछने वाला तक नहीं होता।
27- दिन नहीं जाता ये सोचे बिना की क्या तू भी मेरे बारे में सोचता होगा।
28- तोड़ दिए शीशे सारे घर के मैंने वो टूटे शीशे मेरा हाल ज़्यादा बेहतर बयान करते हैं।
29- फ़र्ज़ निभा नहीं सकते जो वो कन्धों पर उठाते क्यों है, जाना ही होता है जिन्हे वो भला पास आते ही क्यों है।
30- टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
Sad whats app status in Hindi
31- कोई ऐसा भी हो जिसे मुझे समझने के लिए मुझे उसे समझाना ना पड़े।
32- तेरी सूरत देखे बिना रह लून फिलहाल तो ऐसी सूरत नहीं, तुझे अब मैं पहले सा नज़र नहीं आता या फिर अब मैं तेरी ज़रुरत नहीं।
33- तेरी याद से एक शक़्स खुद को मज़लूम करता है, मैं वो ज़ालिम हूँ जो खुद पर ही जुर्म करता है।
34- सोचता हूँ कभी की वो मेरे संग क्यों नहीं, मेरे पास सब कुछ है मगर बस तू नहीं।
35- तेरे जाने का सनम मुझे अब दुःख भी नहीं है, जैसा तू मुझे बनाना चाहती है वैसी तो तू खुद भी नहीं है।
36- ज़िन्दगी में उस मक़ाम पर जूझ रहा हूँ मैं, धुप से छाव का पता पूछ रहा हूँ मैं।
37- जुबां बयां कर सके मेरे दर्द को ऐसे तो लफ्ज़ ही नहीं है, बहा कर ले जाए मेरे ग़मों को ऐसे तो कहीं अश्क़ ही नहीं है।
38- आँखें धुंदला गई है आंसुओं से मेरी और मेरा गम कम्बख्त उसे नज़र नहीं आता।
39- जानता हूँ टूटकर बिखर जाऊंगा, मगर तेरी और आऊंगा मैं जिधर जाऊंगा।
40- तुझसे दूर जाकर अकेला रहता हूँ अब डर में मैं, जैसे अपनी छत छीन गई और रह रहा हूँ किराए के घर में मैं।
41- वक़्त तेज़ी से बीत रहा है आँखों के आगे, काश मौत से पहले तू आ जाए।
42- संभाल मत मुझे टूट जाने दे अब, तैरना मत सीखा ज़िन्दगी मुझे डूब जाने दे अब।
43- हसरत पर मेरी मुझे हसी आती है, मैं खुद को खोकर बस तुझे पाना चाहता हूँ।
44- तेरे इंतज़ार में वक़्त काफी बीत गया है, ये दिल अब नाखुश रहना सीख गया है।
45- बुरा वक़्त क़रीब आते आते अब मुँह पर आ चूका है, रात भर रोते रोते अब पानी सर के ऊपर जा चूका है।
46- हाल क्यों पूछते हो क्या जानते नहीं खराब हैं, ये जो हुआ है सब इश्क़ का अज़ाब है।
47- फैलता था जो अब सिमट गया है, जो तेरी बाँहों में रहता था अब खुद से लिपट गया है।
48- याद आ रही थी सारी बात बीती, बड़ी मुश्किलों में मेरी कल रात बीती।
49- दिल की गैहराइयों में झाँक कर तो देख, जहाँ तू रहती थी अब वहां दर्द रहता है।
50- मेरे हालत देख कर तो नासमझ को भी समझ आ जाएगा, आँखों में इतना पानी भरा है की पत्थर दिल को भी मुझ पर तरस आ जाएगा।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.