1- ना वक्त की कद्र की उसने ना ही की हमारी, अब क्या बताये तुम्हे की किस तरह जिंदगी बर्बाद कर दी उन्होंने हमारी।
2- खुद को उस दिन सबसे ज्यादा अकेला पाया मैंने जिस दिन मेरा प्यार ठुकराया तूने।
3- हमारी किस्मत भी कितनी की कमाल की है, हमें वो मिला हैं जिसे पूरी दुनिया को मिलने की तलाश है।
4- तेरी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ करू कम हैं, चाँद भी शर्मा जाये तू इतनी सुन्दर है।
5- अपनी ख्वाहिशो का गला तो मैंने उसी दिन घोट दिया था जिस दिन मेरे सर पर जिम्मेदारियों का बोझ आया है।
6- आज भी बड़ी मुश्किल होती हैं मुझे रात को सोने में, क्या करू हर वक़्त तेरी याद जो आ जाती हैं मेरे ख्वाबो में।
7- खुद को जितना सँभालने की कोशिश करता हूँ उतना ही मैं निचे गिरता चला जाता हूँ, शायद हालातो के आगे में टिक नहीं पाता हूँ।
8- अगर इश्क़ नहीं था हमसे तो पहले ही बता देते कम से कम हम आज इस तरह रात भर दर्द में तड़प तो ना रहे होती।
9- ना रात का ना ही दिन का होश होता है, मेरे दोस्त ऐसा सिर्फ किसी से इश्क़ होने पर ही होता है।
10- आँखों से आंशू बरस रहे है, तेरी याद में हम आज भी रात भर तड़प रहे है, सिर्फ तेरी वजह से ही हम अपनी जिंदगी को कोश रहे है।
11- दिल के दर्द को छुपाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जब हादसों का सिलसिला जारी रहता हैं।
12- किसी से महोब्बत करो तो जरा सोच समझ कर करना, नहीं तो मेरे दोस्त हमेशा single हीं रहना।
13- अब चाहे कुछ भी हो हमें बस तुझे ही अपना हमसफ़र बनाना है, अपने इस दिल को हमें सिर्फ तेरे ही हवाले करना है।
14- तेरा हुस्न लाजवाब तेरी अदा लाजवाब, हए अब क्या ही बोलू मेरी जान तू चीज ही हैं लाजवाब।
15- महक दोस्ती की किसी इश्क से कम नहीं होती ये दुनिया कभी इश्क पे ख़त्म नहीं होती अगर साथ हो जिंदगी में सस्चे दोस्त का तो ये ज़िन्दगी किसी ज़न्नत से कम नहीं होती।
16- ये दर्द का तूफ़ान गुजरता क्यों नहीं दिल टूट गया तो बिखरता क्यों नहीं एक ही शख्स को चाहता है क्यों इतना और क्यों दूसरा इस दिल में उतरता नहीं।
17- लोग पत्थर के बुतों को पूज कर मासूम रहे यारो हम ने एक इंसान को चाहा और गुनाहगार हो गए।
18- हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की, अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
19- सीने में दर्द दबाये बैठे है, आंशुओं को आँखों में आने नहीं दे रहे है, अब क्या बताये आपको साहब की हम जिंदगी से कितना परेशान बैठे है।
20- आपकी चाहत हमारी कहानी है ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है हमारी मौत का तो पता नहीं पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
21- एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।
22- प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
23- सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
24- कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें, वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें, उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे, बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें।
25 – खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं, दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं, चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing