45+ Best Lafz Shayari – (दो लफ्ज़ शायरी)

You are currently viewing 45+ Best Lafz Shayari – (दो लफ्ज़ शायरी)
Lafz Shayari
Lafz Shayari

1- प्यार ना सही तो नफरत के दो लफ्ज़ ही कह दो, हमे सिर्फ तुमसे नहीं तुम्हारी आवाज़ से भी प्यार है।

Lafz Shayari in hindi

2- मुझे भूख नहीं है इन चंद लफ़्ज़ों के पीछे गरीब अपनी मजबूरियां छुपा लेता है।

do lafz shayari
do lafz shayari

3- रहता हूँ मैं फिलहाल ऐसी जगह, जहाँ लोग बुरा कह कर पूछते हैं बुरा तो नहीं लगा।

khamosh lafz shayari

4- लफ़्ज़ों का पर्दा था पीछे मजबूरी छुपी थी, मुस्कराहट का पहरा लगा था अंदर से रूह तक दुखी थी।

2 line deep love shayari in hindi
2 line deep love shayari in hindi

5- वक़्त तेरे बिन अब बिता नहीं पाते, ये लफ्ज़ मजबूर तुझे बता नहीं पाते।

2 line ghazal in hindi

6- मोहोब्बत दिल से होती है लफ़्ज़ों का तो काम ही झूठ कहना है।

दो लफ्ज़

7- लफ्ज़ बयां नहीं कर पाएंगे तकलीफ मेरी, कभी-कभी सोचता हूँ मैं ज्यादा बुरा हूँ या फिर तक़दीर मेरी।

kuch lafz shayari

8- जब वक़्त था कहने को लफ्ज़ नहीं थे अब जब लफ्ज़ है वक़्त निकल चूका है।

lafz shayari 2 line
lafz shayari 2 line

9- ये लफ्ज़ क्या बताएंगे कितनी मोहोब्बत है तुझसे कभी आ कर मेरे दिल की धड़कन सुनना।

10- ये जो मेरे लफ़्ज़ों को सुन नहीं पाते खामोश हो जाऊंगा तो इनके कान फट जाएंगे।

11- लफ़्ज़ों को तो मेरी सब सुन लेते है कोई खामोशी समझ जाए तो उसे खुदा बना लूँ।

12- लफ्ज़ सिर्फ कहने को मत कहा करो, वादे किया करो तो वादों पर ताउम्र रहा करो।

13- मेरे कान इतनी कड़वाहट झेल नहीं पाते नाजाने ये लोग इतनी कड़वाहट अपनी जुबां पर रखते कैसे हैं।

14- बस एक लफ्ज़ सुनाने के लिए ना जाने कितने नग्मे लिख दिए हमने ज़माने के लिए।

4 line shayari on life in hindi

15- खामोश बहार अंदर ज़ोरों से चीख रहा हूँ, लफ्ज़ नहीं ये दर्द लिख रहा हूँ।

16- जुबां से लफ्ज़ नहीं बस आखों से अश्क़ बह रहे हैं, मुझ बेगुनाह को सजा देने के लिए ना जाने लोग क्यों चीख-चीख कर कह रहे हैं।

17- अपनी जुबां से कह कर अपने ही कान से सुन रहा हूँ, मैं खो चूका एक मुसाफिर गुमराह हूँ।

18- दर्द इतने हैं की लफ्ज़ बता नहीं पाएंगे, चुभ इतने रहे हैं की तुम्हारे कान सुन नहीं पाएंगे।

19- जब तक बोल रहे हैं तब तक रिश्ता है समझ लो, खामोश हो जाएंगे तो रिश्ते ख़त्म हो जाएंगे।

lafz shayari image
lafz shayari image

20- लफ़्ज़ों में ज़िक्र है दिमाग में फ़िक्र है, मैं यहाँ हूँ तड़प में ना जाने तू सुकून में किधर है।

इन्हे भी पढ़े :-

21- होठों पर लगाम थी कुछ कह नहीं पाए, आँखों ने रो-रो कर गम मेरा जग ज़ाहिर कर दिया।

22- लफ्ज़ मोहोब्बत का ना जाने कहाँ से सीखा दिल ने, जब से सुना है तेरी आवाज़ को तेरा ही नाम लेता रहता है।

23- अपने लफ्ज़ो पर ज़रा गौर कर के बता, उनमे लफ्ज़ कितने थे और तीर कीतने थे।

24- लफ़्ज़ों की इतनी औकात नहीं थी वो तो मेरी आँखें थी जिन्होंने दर्द बयां कर दिया।

25- तुझे लफ्ज़ सुनाई नहीं देते इसका मतलब ये नहीं की हम ज़िक्र नहीं करते, तू हमे पूछता नहीं इसका मतलब ये नहीं की हम तेरी फ़िक्र नहीं करते।

26- लफ़्ज़ों का इस्तेमाल ज़रा संभल कर कीजिए ये परवरिश का पक्का सबूत होते हैं।

27- उनसे मोहोब्बत इतनी ज़्यादा थी की बयां करते-करते पास हमारे लफ्ज़ कम पड़ गए।

28- ये जो लफ़्ज़ों की चोट मिल रही है तुमसे दर्द बहुत हो रहा है पर यकीन नहीं हो रहा।

29- ऐसा नहीं की मेरे पास जुबां नहीं है बस जो दर्द बयां कर दे पास मेरे अलफ़ाज़ नहीं है।

30- किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।

इन्हे ही पढ़े :-

lafz quotes in Hindi

31- अरे हां नहीं सही तो ना ही कह दो पर प्लीज अपने मुँह से कुछ लफ्ज़ कह दो।

32- उनके लफ्ज़ हमें कुछ इस तरह चुभे की हम बेहिसाब रोते रहे।

33- सच में आपके मुँह से निकले हर लफ्ज़ को हम बड़ी गौर से सुनते हैं, सच में हम आपसे ज्यादा आपकी आवाज से महोब्बत करते है।

34- आज तुम्हे में कुछ कहना चाहता हूँ, अपने लफ्ज़ो से में अपने इश्क़ का izhar करना चाहता हूँ।

35- आज कह दो वो 3 लफ्ज़ जो इतने सालो से कहना चाहते थे, आज बता ही दो अपने दिल का हाल जो तुम इतने समय से छुपा रहे थे।

36- आपकी बातों का मुझे बुरा तो नहीं लगा पर कम्बख्त ये दिल हैं जो उदास हो गया।

37- जिंदगी में अब दर्द इतने हैं की लफ्ज़ो से ब्यान करना शुरू करूँगा तो सुबह से कब रात हो जाएगी पता ही नहीं चलेगा।

38- वक्त कम हैं अब कुछ कहने को, जरुरत हैं अब कुछ कर दिखाने की।

39- आपके लफ्ज़ो ने मुझे इतने जख्म दिए है की उन जख्मो का भर पाना बहुत मुश्किल है।

40- अब आपके हुस्न की क्या ही तारीफ करे हम, हमारे लफ्ज़ कम पड़ जायेंगे आपकी तारीफ करते-करते।

41- चाकू, खंजर, तीर और तलवार लड़ रहे थे कि कौन ज्यादा गहरा घाव देता है, और शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे ।

42- अपने हर एक लफ्ज़ का खुद आइना हो जाऊँगा, किसी को छोटा कहकर मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा?

43- संवाद किसी भी संबंध की, जीवन रेखा होते हैं। जब आप संवाद, बंद कर देते हैं। तो आप अपने कीमती संबंधों को खोना शुरू कर देते हैं ।

44- छुपी होती है हर लफ्ज़ में दिल की बात, लोग शायरी समझ कर वाह वाह कर लेते हैं।

45- जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

46- सिर्फ मेरे लिखे लफ्ज़ ही पढ़ पाया वो, मुझे पढ़ पाता इतनी उसकी तालीम ना थी

Leave a Reply