1- मंज़र है मतलबी का यहाँ, भला कौन होता है किसी का यहाँ।
2- सब किसी ना किसी धर्म का है वैसे तो, मगर ऐसे कोई किसी का नहीं है।
3- लाख गिरते रहे मगर कोई सहारा ना हुआ, हम सबके हो गए मगर कोई हमारा ना हुआ।
4- हमे तुम ना अपना कहो सनम, तुम तो बस अपनी कहो सनम।
5- बस अपना काम निकलना चाहिए, फिर भला मैं कौन और तू कौन।
6- काम आने पर सब अपने हैं, काम हो जाने पर कौन अपना है।
7- तुझे मुझसे काश कोई काम ही पड़ जाए, मालूम पड़ता है की काम पड़ने पर लोग मिलने आ जाते हैं।
8- क्या काम है वो कहो हमे, तुम खामखा अपना ना कहो हमे।
9- चाहतों का सिलसिला थम गया है मोहोब्बोतों में अब जिस्मों का करवा चल रहा है।
10-मोहोब्बत का आलम बेबसी का है, आज कल कहाँ कोई किसी का है।
Kois kisi kaa nahi hota quotes
11- कहीं मैं तो कहीं तुम रहा, इस बीच हम कहीं गुम रहा।
12- अँधेरी ज़िदगी में मेरी सवेरा ना हुआ, मैं तो तेरा हो गया तू मेरा ना हुआ।
13- मैं तो कहता हूँ तुझे अपना मानते हैं हम, अगर तू हमे अपना मानता है तो कुछ कहता क्यों नहीं।
14- ये सपना ना सपना रहता, अगर तू भी हमे अपना कहता।
15- यूँ तो रिश्ते हर किसी के हर किसी से है, मगर जज़्बातों की टोकरी में बेहिसी है।।
16- मेरे कई है मगर मैं किसी का नहीं हूँ, मुझे अकेला रहने दो मैं अकेला ही सही हूँ।
17- जो सभी का होता है वो किसी का नहीं होता।
18- वक़्त रहते अपने चाहने वालों को समय दो वर्ण याद रखना वक़्त किसी का नहीं होता।
19- शुक्रगुज़ार मैं तेरा भी होता, अगर जैसे मैं तेरा हुआ वैसे मैं तेरा भी होता।
20- वक़्त होते होते होता ही रहा, तू तो मेरा ना हुआ पर मैं तेरा होता ही रहा।
21- जो सोचता है की हर कोई किसी का होता है, उसके साथ बस धोखा होता है।
22- जिन्हे अपनी पूरी ज़िन्दगी दे दो आखिर में जाकर वो धोखा ही देते हैं।
23- सच मेरा एक सपना ना हुआ, अपने तो बहुत मिले मगर कोई अपना ना हुआ।
24- लाख रोकने के बाद भी तेरा होता रहा मैंने, मुझे देख हसते रहे वो रोता रहा मैं।
25- दोस्त बनाकर ये जाना हमने, सब मतलब के यार होते हैं।
26- मैं जाता भी हूँ तो तेरा क्या जाएगा, मेरे लिए तो तू ही था तेरे लिए तो कोई और भी आ जाएगा।
27- इस दुनिया में किसी को दुनिया मत बनाना क्यूंकि दुनिया में इंसान किसी का नहीं होता है।
28- इस दुनिया में सब दर्द ही देंगे किसी को हमदर्द मत समझना।
29- बुरे वक़्त में तो अच्छे अच्छे साथ छोड़ देते हैं और तुम तो वैसे भी बुरे हो सनम।
30- सभी का तो बस खुदा होता है इंसान भला कहाँ किसी का होता है।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing