1- जिंदगी के कुछ नियम भी कबड्डी के खेल जैसे होते है, सफलता की लाइन छूते ही सब पैर खींचना शुरू कर देते है।
2- ये कबड्डी बचना और वार करना सिखाती है, ये कबड्डी एक आइना है जो हमे दुनिया दिखाती है।
3- कबड्डी ज़ोर और दिमाग का खेल है कबड्डी सेहलाब और आग का खेल है।
4- हमे नहीं आते वो अंग्रेजो के नाज़ुक खेल हम देसी हैं फौलादी हम कबड्डी खेलते हैं।
5- ये खेल कबड्डी का वो नहीं जीतते तो जान से खेलते है बल्कि वो जीतते हैं जो जी-जान से खेलते हैं।
6- देख लेना जनाब ये कबड्डी खेलने वाले देसी छोरे एक दिन पूरे देश और दुनिया में छा जाएंगे।
7- सींचना पड़ता है जीत को अपने पाले तक खून पसीने से, ये कबड्डी का खेल है इसे जीता जाता है जूनून से।
8- ये एक खिलाड़ी का खेल नहीं जीता जाता है पूरी TEAM के ताल-मेल से एकता सीखनी है अगर किसी को तो ज़रासीखो कबड्डी के खेल से।
9- कबड्डी खेल मिटटी से जुड़ा खेल है, ये सबसे अनोखा, सबसे प्यारा और सबसे उन्दा खेल है।
10- ताक़त और नज़ाकत दोनों का खेल है, ये कबड्डी आक्रमण और हिफाज़त दोनों का खेल है।
kabaddi whatsapp status in hindi
11- ये डरपोकों का नहीं ये कबड्डी जिगर का खेल है, ये कायरों के लिए नहीं बना, ये खेल निडर का खेल है।
12- मिटटी की इज़्ज़त जान से ज्यादा होती है, हम कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए हमारी धरती ही माता होती है।
13- हर किसी के बस की बात नहीं है कबड्डी खेलना, इंसान में जिगर होना चाहिए, इंसान निडर होना चाहिए।
14- कबड्डी के पाले में जीतता वही है जो शेर होता है नहीं तो गीदड़ तो बस शेरोन के आगे ढेर होता है।
15- सात खिलाड़ी जब एक पाले में एक दुसरे का साथ देते हैं, तब दुश्मन कितना भी ताक़तवर क्यों ना हो अपने बल के बल-बूते ये कबड्डी के खिलाड़ी उसे मात देते हैं।
इन्हे भी पढ़े:-
16- कबड्डी का खेल ज़िन्दगी की एक बहुत बड़ी सीख देती है वो ये है की जब कई मुसीबतें आपको घरने का प्रयास करे तब उनसे निकल कर दुनिया को सफल हो दिखाओ।
17- कबड्डी बताती है की वक़्त कितना अहम् है अगर आप एक पल की भी देरी करते हैं तो आप ज़िन्दगी में out हो जाते हैं।
18- दिखादे उन्हें अपनी बड़ी जीत का आकार जो भी तुझे निराकार समझते है, दिखा तू कितना क़ीमती है जो तुझे खुद से बेकार समझते हैं।
19- चाहे रेड हो या हो डिफेंस, सफल वही होता है जो अकड़ से नहीं बल्कि अकल से खेलता है।
20- ऐसा कोई नहीं जो कबड्डी के खिलाड़ी से आँख मिला दे, और अगर कोई है तो मिले हम से हम उसे राख में मिला दे।
sports kabaddi status in hindi Fb
21- ये कबड्डी के खेल को जीतने का व्ही हक़दार होगा, जिसकी आँखों में बड़े सपने और जूनून सर पर सवार होगा।
22- धुरन्दर इस खेल का वो नहीं बनेगा जो मेहनत ज्यादा करेगा बल्कि वो बनेगा जो इस खेल के लिए जान से ज्यादा करेगा।
23- ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो तुम पूरा नहीं कर सकते बस एक बार अपने खेल के पक्के खिलाड़ी तो बनो।
24- अगर तेरे मन में मिटटी की इज़्ज़ज़त होगी तो एक दिन ये कबड्डी तुझे पूरी दुनिया में इज़्ज़त दिलाएगी।
25- कब मुसीबत से बचना है और कब मुसीबत को दबोच कर मार देना है ये हमे कबड्डी सिखाती है।
इन्हे भी पढ़े:-
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.