Jeevansathi Quotes in Hindi

You are currently viewing Jeevansathi Quotes in Hindi
Jeevansathi Quotes
Jeevansathi Quotes

1- जब से आप मेरी जिंदगी में आयी हो तब से मुझे सिर्फ हर जगह आप ही नजर आयी हो।

jeevansathi shayari

2- आप जैसा जीवन साथी पाकर ही तो मेरी जिंदगी में नूर आया हैं, आपकी प्यारी सी smile पर ही तो हमारा दिल फ़िदा हैं।

Jeevansathi Quotes in Hindi
Jeevansathi Quotes in Hindi

3- मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।

jeevansathi status

4- बेपन्हाह महोब्बत करते है हम आपसे, चाहकर भी कोई झूठ नहीं छुपा पाते हैं हम आपसे।

jivan sathi shayari
Jeevansathi Quotes

5- आज आपसे मैं अपने दिल की एक बात कहना चाहता हूँ, आपको मैं दुनिया की हर ख़ुशी देना चाहता हूँ।

mere jivan sathi status

6- भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

best about me lines for matrimony

7- मुझे बस आपसे यह कहना है की मुझे आपका साथ जिंदगी भर निभाना है।

life partner ke liye shayari

8- लोग प्यार करते हैं अपने पैसे और रूबते से, लेकिन हम प्यार करते हैं सिर्फ और सिर्फ आपसे।

9- खुदा करे वो आपकी जिंदगी से सभी गमो को बहा ले जाये, अगर वो गम किसी को देने हो तो बेशक खुदा मुझे दे जाये।

10- इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह, बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह।

11- जब तक आपका साथ मेरी जिंदगी में है, तब तक मुझे किसी चीज का भी गम नहीं हैं।

12- आपका साया मुझे हर मुसीबतों से बचाता हैं, आपके सिवा भला मुझे और कौन सबसे ज्यादा चाहता है।

best quotes for life partner in hindi

13- चाहे दिन हो या रात हमें बस आपके ख्यालो में खोने में ही सबसे ज्यादा मजा आता है।

14- दिल लगाना हर कोई जानता हैं, पर दिल लगाकर रिश्ता निभाना आपसे ज्यादा भला और कौन जानता है।

15- जिंदगी में ख्वाहिशे तो बहुत थी, पर जब आप मिली तो ऐसा लगा की मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी हो गयी।

16- चलो आज मैंआपको मैं एक राज़ की बात बताता हूँ, आप जैसा जीवनसाथी पाकर में अपने आपको सबसे बड़ा भाग्यशाली मानता हूँ।

17- आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी, ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी, तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।

biwi ke liye romantic shayari

18- पल-पल के रिश्तें का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे, ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको, जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।

19- हम आपको जिंदगी की बीच राह पर छोड़ जायेंगे ऐसा मत सोचना कभी, हम आपका उम्र भर साथ निभाएंगे यह वादा करते हैं हम आपसे अभी।

20- कह नहीं सकता कि कितना मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं, तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है।

21- कभी-कभी मेरे दिल में एक ख्याल आता है, तू कितनी खूबसूरत है यह ख्याल मुझे हर बार आता है।

22- उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं, तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं, वैसे तो सब कुछ है मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं।

quotes for jeevansathi
Jeevansathi Quotes in Hindi

23- आज मैंने एक सपना देखा उस सपने मे मैंने तेरा मुस्कुराता हुआ प्यारा सा चेहरा देखा।

24- इस दिल की धड़कनो पर अब तेरा ही बस चलता हैं, तू पास होती है तो यह धड़कता है और अगर दूर होती हैं तो यह शांत रहता है।

25- किस से दिल की बात कहें, कौन यहाँ तुझ सा अपना कौन यहाँ आँखे पढ़ता है कौन समझता है सपना तुम मेर जीवन साथी हो साया भी हो, हमराही भी, तुम मेरी बात समझते हो और बातों की गहराई भी। – पंकज पाठक

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply