30 Best Jalan Shayari

You are currently viewing 30 Best Jalan Shayari
jalan shayari
jalan shayari in hindi

1- लोग आज कल अपने ग़मों से नहीं दूसरों की खुशियों से ज्यादा परेशान है।

jalane wali shayari

2- हम खुश क्यों है आखिर ये बताना भी पड़ता है, जिनके सीने में आग लगी हो वजह से हमारी उन्हें वक़्त वक़्त पर जलाना भी पड़ता है।

dushman ko jalane wali shayari

3- ताने लोगों के कभी मीठे राग नहीं बन सकते, ये जलने वाले कभी आग नहीं बन सकते।

logo ko jalane wali shayari

4- तू कितना चाहती है हमे कभी भरे बाजार में बता कर तो देख, कभी हमसे जलने वालो को और जलाकर तो देख।

जलन शायरी फेसबुक
Jalan Shayari

5- बड़ी-बड़ी बातें इनकी मुझे बस ख़ाक ही लगती है, क्यूंकि कामियाबी देख औरों की ज़माने वालों को आग ही लगती है।

6- किसी को कुछ पूछने तो किसी को कुछ बताने में तकलीफ है, सारे ज़माने को सारे ज़माने से तकलीफ है।

7- जलन होती है ग़ालिब इन हवाओ से, कमबख्त ये भी उसे छू कर चलती हे।

8- इंसान ही कर रहा दूसरे इंसान को ख़त्म है, क्या करें ये जलन का चलन है।

9- तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी, मेरी एक जीत से इनकी हार हो जाएगी।

मिर्ची लगने वाली शायरी

10- तुम पूछती हो ना की हम इतना भड़कते क्यों है तो सुनो तुम्हे औरों के संग देख कर हम जलते बहुत है।

11- ये जो अफवाहें फैलते हैं एक दिन खुद कहानी हो जाएंगे, मेरी कामियाबी से जलने वाले एक दिन खुद पानी-पानी हो जाएंगे।

12- ये जो मेरे दुश्मन है वही सगे हमारे हैं, इनसे मोहोब्बत है मुझे क्यूंकि ये जीते मेरे सहारे हैं।

13- घूँट जो हर हार पर मेरी ये गुस्से के पी रहे हैं, मज़ा आता है उन्हें देख जो मुझे मरता देखने के लिए जी रहे हैं।

14- जलन हुई तुझे किसी के साथ देख कर, मगर खुश देख कर संग उसके सुकून भी मिला।

jalan shayari dp

15- कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी, महफ़िले खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।

16- ये जलने वाले तो जलते ही रहेंगे, वो रोकने की कोशिश करेंगे हम चलते ही रहेंगे।

17- किस किसने देखा मुड़कर और तेरी ये हमे बताया ना कर, हम राख हो जाएंगे एक दिन हमे तू यूँ जलाया ना कर।

18- ना शहर रह जाएंगे ना गांव होंगे, एक दूसरे से जलकर तो बस घाव होंगे।

19- ऐसा कोई नहीं मिला जो कामियाबी देख जला नहीं होगा, गिराने की कोशिश सभी ने की मगर कोई संग मेरे चला नहीं होगा।

जलन स्टेटस
जलन स्टेटस

20- जो खुद कुछ कर नहीं सकते वो डरते हैं की कोई कुछ ना कर जाए।

इन्हे भी पढ़े :-

21- जलन होने लगी है मुझे तेरे उस हर से, मुझसे ज्यादा वो तेरे दिल के क़रीब रहता है।

22- टूट जाते हैं आज भी बुरी तरह से हम, जब भी तेरा किसी और के संग नाम जुड़ता है।

23- ये मौसम-मौसम की बात है जनाब, आज धुप में सुकून है तो कल इसी धुप से तुम्हे जलन होगी।

24- मेरे हौंसलों में इतनी आग ना होती जो मुझसे जलने वाले ना होते।

25- पैसो की आग में कितनी ही फ़ुरसतें जल गई, ज़िम्मेदारियों की लपटों में कितनी ही हसरतें जल गई।

26- दूसरों का घर तोड़ने की नहीं अपना बनाने की सोचो, खुद को जीताने की देखो ना दूसरों को हारने की देखो।

27- किसी की कामियाबी से कभी जलना नहीं चाहिए, और जो जले तुमसे उसके संग चलना नहीं चाहिए।

28- कैसे लोग हैं ये, जो चलते भी साथ मैं है मगर जलते भी साथ में है।

29- नमक मिलता है आज कल दवाइयों में मुझे, जलन दिखती है आज कल बधाइयों में मुझे।

30- जलन आँखों में रही जिस से अंधे हो गए, जब कुछ ना कर सके तो खुदबखुद ठन्डे हो गए।

Leave a Reply