Ishq Shayari

You are currently viewing Ishq Shayari
ishq shayari
ishq shayari in hindi

1- आपसे इश्क़ हो गया हैं सनम, आपके बिन अब एक पल भी जी पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हैं सनम।

ishq shayari 2 lines

2- इश्क़ भी क्या खूबसूरत चीज है, उजड़ी हुई जिंदगी में ढेरो खुशियां ला देता है।

ishq shayari by gulzar

3- आपसे इश्क़ कर ये दिल बहुत खुश है, सच में आपके सिवा हमारे दिल में और कोई नहीं है।

ishq mohabbat shayari in hindi

4- अपना वो हर पल खुलकर जीता हूँ, जो पल में आपके साथ बिताता हूँ।

adhura ishq shayari in hindi

5- अगर आप मेरी जिंदगी में ना आयी होती, तो कसम खुदा की हमारी बेरंग जिंदगी कभी रंगीन ना होती।

6- हर दिन बस आपके ही ख्यालो में खोये रहते है, आपसे इतना इश्क़ क्यों करते हैं बस यही सवाल हम खुद से बार-बार पूछते है।

7- अगर आप भी हमसे इश्क़ करते हो तो बता दो, यूह इस तरह हमसे नजरे ना छुपाओ।

8- जिस पल आप मेरे साथ नहीं होती उस पल मेरे चेहरे पर जरा भी मुस्कान नहीं आती।

9- तेरे जिस्म की खुश्बूं मेरे सर पर कुछ इस तरह चढ़ी है की शराब का नशा भी इसके आगे कुछ नहीं है।

ishq shayari in hindi for girlfriend

10- तेरे बिन हम जिंदगी काट तो लेंगे लेकिन ख़ुशी से जी नहीं पाएंगे।

11- इश्क़ कुछ इस हद तक करते है आपसे, की अकेले ही पूरी दुनिया से भिड़ सकते हैं हम आपके लिए।

12- आपसे अपने इश्क़ का इजहार करना है हमें, आप हमारी जिंदगी में कितना माईने रखती आपको यह बतलाना है हमें।

13- इस दिल की धड़कने अपने आप ही तेज़ हो जाती हैं जब आपकी आहात की आवाज इसे सुनाई दे जाती है।

14- इश्क़ में अक्सर इसलिए धोका खाते हैं लोग क्योंकि बिना सोचे समझे जल्दी विश्वाश कर जाते है लोग।

ishq shayari in hindi download

15- तुमसे मिलना हमें अच्छा लगता है, बिगड़ा हुआ दिन भी तुमसे मिलकर अच्छा बन जाता है।

16- हर वक़्त फ़िराक में रहता है , ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है।

17- इस दिल को अब और कोई नहीं चाहिए क्योंकि इसकी तलाश आप तुझ पर आकर ख़त्म हो गयी है।

18- जितना तुम्हारा दीदार होता है , मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।

19- तुम हकीकत-ऐ-इश्क़ हो या फरेब मेरी आँखों का , ना दिल से निकलते हो ना मेरी ज़िंदगी में आते हो।

ishq shayari in hindi image

20- तुझसे ना मिलने की तड़प कुछ ऐसी है कि , जैसे मेरी सांस में सांस ना हो।

इन्हे भी पढ़े :-

21- इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है , कि लोग क्या कहेंगे अब मतलब नहीं रहा है।

22- इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर , जो डूब गया वो इश्क़ और जो बच गया वो दीवाना।

23- महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है, मिलना न सही जुदाई तो मिलती है, कौन कहता इश्क़ में कुछ नहीं मिलता? वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।

24- इसमें इश्क़ की किस्मत भी बदल सकती थी, जो वक़्त बीत गया मुझको आजमाने में।

25- 4 चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे, जब मेरे एहसासों के साथ-साथ उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे।

26- ये इश्क भी शराब का नशा जैसा है दोस्तों, करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

27- बार-बार वो हमपे इलज़ाम लगाते है। कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल हम हर दफा चुरा ले जाते है।

28- लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो, मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।

29- कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छा गए हो , तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं।

30- इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे, बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले।

Leave a Reply