Ishq Quotes in Hindi

You are currently viewing Ishq Quotes in Hindi
Ishq Quotes
Ishq Quotes

1- जिंदगी थोड़ी सुहानी सी लगने लगती हैं, जब इंसान को किसी से इश्क़ हो जाता हैं।

2- तेरी खूबसूरती की अब मै क्या ही तारीफ करू, तू कहे तो तुझे miss world का ख़िताब दिला दूँ।

3- जब से हम तुझसे मिले हैं खुदा कसम इश्क़ के रोग से गुजर रहे है।

4- हमें अपना इश्क समझो या इबादत समझो क्योंकि हम आपका साथ खुद की परछाई से भी ज्यादा चाहते हैं

5- ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

Ishq Quotes in Hindi

6- किसी से इश्क़ करने का हमारा कोई इरादा नहीं था, पर जब से उन्हें देखा हैं तब से हमारा इरादा बदल गया हैं।

7- क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे।

8- इश्क़ में तेरे हम बदनाम होना चाहते हैं, सच कहे तो हम सिर्फ तुझे ही चाहते है।

quotes on ishq

9- जिस शक्श से सच्चा इश्क़ हो जाता हैं, उसके जाने से फिर जिंदगी में मायुशि का छाना तय हो जाता हैं।

10- करनी है खुदा से इबादत कि तेरे सिवा हमें कुछ ना मिले…तु मिले तो मिले वरना ये जिंदगी ना मिले।

Ishq Quotes in Hindi for whatsapp

11- इश्क के धागे से बांधा ही नहीं मैंने तुझे कभी रूह के हर रेशे से जुड़ा है तेरा-मेरा रिश्ता।

12- तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो, हमे आदत है रोज तेरे प्यार में बीमार होने की।

13- झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए, किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं।

14- इस दिल को ना जाने आजकल क्या हो गया हैं, जब आप हमारे पास नहीं रहती तो ये धड़कना बंद कर देता हैं।

15- हमें आपसे महोब्बत हैं इतनी की हम बता नहीं सकते, आपके सिवा किसी और से अब हम दिल लगा नहीं सकते।

इन love quotes को भी पढ़े :-

quotes on ishq

16- धड़कनों को कुछ तो काबू में रख ऐ दिल, अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है।

17- जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं, इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं, पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है, खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

18- जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की, वो भी तुम्हे ही चाहे, कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की, उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।

19- सच्चा इश्क़ मिलना आजकल इस जमाने में बहुत मुश्किल हो गया हैं।

ishq quotes in hindi for whatsapp

20- तेरी नजरे इतनी कातिलाना हैं की हम हम जब भी तेरी नजरो से नजर मिलाते हैं तो घायल जरूर हो जाते हैं।

ishq status in hindi

21- तेरी शान में क्या नज्म कहूँ अल्फाज नहीं मिलते, कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पर नहीं खिलते।

22- जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

23- धीरे से याद आ गया कोई, मेरी हर एक साँस को महका गया कोई, कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का, इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई।।

24- आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तखत क्या किए, हमने अपनी साँसों की वसीयत तेरे नाम कर दी।

25- साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

bezubaan ishq quotes in hindi
Ishq Quotes

26- बेचैन दिल को और बेचैन ना कर, इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर।

27- तेरी आँखों की कशिश खींचती है मुझे इस कदर ये दिल सिर्फ बहलता ही नहीं और बहक जाता है।

28- ख्वाहिशे तो बहुत हैं जिंदगी में पर आपसे मिलने के बाद बस आपको अपना बनाना ही हमारी एक मात्र ख्वाहिश है।

29- कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये देखो मेरी नादानी हम सिर्फ तुम्हें अपना कहते गये।

30- अगर तुम्हें पाना ही मोहब्बत है तो मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं लेकिन अगर तुम्हें खुश देखना मोहब्बत है, तो हाँ मुझे तुमसे बेपनाह मोहब्बत है।

इन love quotes को भी पढ़े :-

Leave a Reply