
1- यह ज़ालिम जमाना जब मेरी पीठ पर जख्म कर गया, त बतूने कंधे पर हाथ रखा और हर ज़ख्म भर गया।

2- तू ज़िन्दगी है मेरी और मुझे मेरी ज़िन्दगी पर मान है, तू ही दिल है मेरा तू ही मेरी जान है।

3- जब तक मेरी ये ज़िन्दगी है तू ही मेरी ज़िन्दगी है।

4- मत माँगना मेरी लम्बी उम्र की दुआ खुदा से बस मेरी ज़िन्दगी का सफर तब तक का लिख दो जब तक हम साथ है।

5- मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।

6- मत पूछना की मैं तुम्हे कितना चाहता हूँ बस इतना समझ लेना की मैं तुम पर मरता हूँ और तुम्हारे लिए ही जीना चाहता हूँ।

7- अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है।

8- तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे, तेरी एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे।

9- अगर सारी दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ हो जाएगी मेरी रूह तब भी बस तेरी ही तरफ खींची चली आएगी।

10- ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया, अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया।

11- जुबां ज़िक्र करे ना करे पर ये धड़कने हमेशा कहती रहेगी की हम तुझसे कितनी मोहोब्बत करते हैं।

12- तेरे मिलने के बाद अब ना हम खुदा से कुछ और पाने की ख्वाहिश करते हैं और ना ही सिफारिश करते हैं।

13- तुझे क्या हम तो तेरी कही हर बात चाहते हैं अब बस हम तुझे चाहते हैं और तेरा साथ चाहते हैं।

14- प्यार जताने में माना की थोड़ा कच्चा हूँ मैं, पर तेरी कसम दिल से सच्चा हूँ।

15- जब से तुझे मैंने खुदा माना है तब से जब भी किसी को मुझ पर यकीन नहीं होता तो खुदा की जगह तेरी कसम खाने को कहते है।
इन्हे भी पढ़े:-
16- मैं कितना भी झूठ कह लूँ इस सच को मैं नकार नहीं सकता की मैं तेरे सिवाय किसी और से प्यार नहीं करता।
17- दिल में मेरे कई सवाल आते हैं पर तेरे बिना जीने का कभी ख्याल भी नहीं आता।
18- जिस तरह दिल की धड़कन के बिना कोई वजूद नहीं उसी तरह मेरा तेरे बिना कोई वजूद नहीं।
19- मेरी बिखरी ज़िन्दगी को संवारा तूने है टूटकर गिर चुकी थी ये ज़िन्दगी ज़मीन पर इसे उठा कर फिर से बनाया तूने है।

20- ज़रा भी ज़िक्र नहीं करता मैं जुबां से तेरा पर यकीन मान मेरे ख्यालों पर सिर्फ तेरा ही राज है।
Love Quotes For Wife in Hindi
21-तू प्यार है, तू ही अहसास है, जिससे चलती है जिंदगी, तू वो मेरी सांस है।
22- मेरे इस दिल के दरवाज़े पर दस्तक सिर्फ तेरी होगी अगर दिल ये एक दस्तावेज़ है तो इसकी दस्तखत बस तू होगी।
23- तू मेरी मोहोब्बत है तू ही तो जान है मेरी, तू ही मंदिर है मेरा तू ही भगवान् है मेरी।
24- एक दफा सोचा था की जिस दिन तू मिलेगी वो दिन मेरे लिए जश्न होगा अब तेरे मिलने के बाद लगता है ये ज़िन्दगी ही जश्न हो गई है।

25- तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा की खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है।
26- तू हमसफ़र है हमे बस तुझसे ही चाहत है ज़िन्दगी के हर सफर तेरे संग चल सकेंगे हमे इसी बात की राहत है।
27- कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा।
28- ज़िन्दगी तो मुझे कब से मिली हुई है पर जब से तू मिली है तब से मुझ में जान आई है।
29- मैं नहीं चाहता की सारा जहान मेरे साथ हो बस इतनी ख्वाहिश है खुदा से की मैं जहां भी रहूँ आप मेरे साथ हो।

30- तुझे हम इतना चाहते हैं मेरी जान की तेरे सिवाय इस ज़िन्दगी से हम कुछ और चाहते ही नहीं।
31- माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है, पर खुदा की कसम प्यार आपसे सच्चा है।
इन्हे भी पढ़े:-
32- तुम जान हो तब तक मेरे साथ ये ज़िन्दगी है तू नहीं तो कोई और भी नहीं तेरे बिना क्या ये ख़ाक ज़िन्दगी है।
33- मुझे ज़िन्दगी में तेरा ही असर नज़र आता है की मुझे सभी में बस तेरा चेहरा नज़र आता है।
34- तुम्हारे आगे मैं किसी भी फैसले से पीछे हट जाऊंगा, मेरी जान तुम मेरे लिए मेरी जान से भी बढ़ कर हो।

35- तेरे आ जाने से सिर्फ तस्वीर नहीं बदली है मेरी, तेरे आ जाने से तो तक़दीर ही बदल गई है मेरी।
36- सच बताऊ तो मैं तुझसे कुछ नहीं चाहता हूँ, सिर्फ हमेशा के लिए तेरा साथ चाहता हूँ।
37- मैं कितना भी थक जाऊं मुझे राहत मिलती है, जब मैं तुझसे मिलता हूँ तोमुझे तुझसे चाहत मिलती है।
38- मैं दिल हूँ तो तू मेरी धड़कन है अब तेरा मेरा बिछड़ना तो इस जन्म में मुमकिन नहीं है।
39- मुझे अब भला क्या तकलीफ होगी जब मेरी राहत मेरे पास है।

40- माफ़ करना अगर एक बात कह दूँ तो मुझे तेरे चेहरे से ज्यादा तेरा दिल खूबसूरत लगता है।
41- अब नहीं गिरूंगा इस ज़माने के जाल में मुझे तेरा सहारा जो मिल गया है।
42- माना मैं बार-बार प्यार का इज़हार नहीं कर पाता हूँ पर इतना तो तू भी जानती है जानेमन मैं सिर्फ तुझे चाहता हूँ।
43- इस दिल की ज़मीन को मैंने तेरे नाम कर दिया है, अब जो भी होगा उसके लिए मैं नहीं सिर्फ तू ज़िम्मेदार है।
44- घर तमाम बदले हैं मैंने रहने को पर तेरे दिल जैसी आलिशान जगह मुझे आज तक रहने को नहीं मिली।
45- दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
इन्हे भी पढ़े:-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.