
1- दुनिया से सारे मेरे गीले मिट जाएं जो तू आकर मेरे गले लग जाए। – happy hug day

2- जो तेरी बाँहों में मेरी पनाह हो जाए, तुझसे मोहोब्बत और भी बेपनाह हो जाए।

3- धड़कने तेरी जब गले लग कर मुझे महसूस होती है तब जा कर पता लगता है की ज़िंदा हूँ मैं।

4- तेरी बाहें मेरा आशियाना हो तेरी गोद मेरा सिरहाना हो, डूबूँगा नहीं कभी लहरों में मैं जो तुम मेरा किनारा हो।

5- एक ही तमन्ना एक ही आरज़ू, बाहों की पनाह में तेरी अपनी पूरी ज़िन्दगी गुज़ार दूँ।
happy hug day my love quotes in hindi

6- तकलीफें सारी हवा हो जाती है, तू जो गले लग जाती है वही मेरे हर मर्ज़ की दवा हो जाती है।

7- मेरी धड़कनों को एक दफा सुन कर तो देखो ये हर दफा सिर्फ तुम्हारा ही नाम ना ले तो कहना।

8- मुझे बाँहों में बिखर जाने दो, अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो, दिल मचलता है और सांस रूकती है अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।

9- जब तेरे हाथों में हाथ और बाहों में घर होगा, ना सफर की चिंता होगी ना अनजान राहों का डर होगा।

10- जैसे ज़मीन खुश होती है बरसात से मिल कर, कुछ ऐसी ही ख़ुशी होती है मुझे तुझसे गले मिलकर।
11- आ कुछ इस तरह गले लग जाए तेरे की सारी दूरियां दूर हो जाए।
12- कुछ इस क़दर हम तेरे गले मिल जाएंगे, की सारे फासले एक पल में मिल जाएंगे।
13- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, इतना ना सताओ मेरे बाहों को, इतना ना छुपाओ अपने प्यार को, आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं, आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।
14- सच कहूँ तो तुम्हारे गले लग कर मैं सारी दुनिया के गीले भूल जाता हूँ।

15- बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे, सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।
16- सुकून मिलता है जैसे तारों को आसमान के तले लग कर, कुछ ऐसा ही सुकून मिलता है हमे तुम्हारे गले लग कर।
17- जब भी एक पल को मैं तुम्हारे सीने लगता हूँ, खुदा कसम मैं उस पल जीने लगता हूँ।
18- मेरे दिल को सुकूं लबों को मुस्कराहट मिल जाती है, तुम जब गले मिलती हो मुझे राहत मिल जाती है।
19- मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है।

20- मुझे इस क़दर बाहों में भर लो, ज़िन्दगी भर के लिए मुझे क़ैद कर लो।
इन्हे भी पढ़े :-
Hug Day status in Hindi
21- कुछ तो जादू है तेरी बाहों के दरमियान वहां रह कर मैं कहीं का नहीं रहता।
22- तेरी बाहों से लिपट कर मौत भी आ जाए तो क्या गम होगा कम से काम मैं अपनी जान से लिपट कर मौत को गले लगाऊंगा।
23- जो तेरी बाहों में मैं कैद हो सका तो खुदा कसम मैं आज़ाद भी हो जाऊंगा और आबाद भी हो जाऊंगा।
24- तेरे सीने से लग जाने का जी करता है, तेरे सिवाय कहीं और मेरा जी नहीं लगता है।

25- सुन मेरी धड़कनों को मेरे क़रीब आ कर जब से इन धड़कनों ने तेरा नाम सुना है ये मेरी सुनते ही नहीं।
26- दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं धड़कनों की एक ही इच्छा हैं की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और में खो जाऊ।
27- अपने हिस्से की दुनिया खुद में समेटना या उसका मेरे गले लगना शायद एक ही तो बात है।
28- जब जीने में जी भी नहीं लगता तब तेरे गले लग ये धड़कने जीना शुरू कर देती है।
29- बेशक चाहे ज़िन्दगी फनाह हो जाए पर बस एक दफा तेरी बाहों में मेरी पनाह हो जाए।
30- मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ, बस इसी तरह ज़िंदगी को जीना चाहता हूँ।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.