
1- सुन पगली atitude मत दिखा समझी तू अपने ज़ेवर की वजह से famous होगी हम अपने तेवर की वजह से famous है।

2- दिखा दूंगा जिस दिन अपनी असल औकाद मैं, ये हाथ छोड़ने वाले भी मेरे आगे हाथ जोड़ लेंगे।

3- मेरे आगे मत दिखाना ये attitude अपना, मैं मुँह और अकड़ एक साथ तोड़ता हूँ।

4- जो भी हमे आँख दिखाते हैं हम उन्हें उनकी औकाद दिखा देते हैं।

5- जो भी ज्यादा अपनी औकाद से बहार निकलते हैं उनके लिए अज़गर है हम उन्हें बिना चबाए ही निगलते हैं।

6- जो अकड़ में रहते है वो औकाद में रह लें यही अच्छा है नहीं तो अगर हम अकड़ में आ गए तो वो रहेंगे ही नहीं।

7- औकाद में रह पगली या तो हमे अपनी अकड़ मत दिखा या फिर शकल मत दिखा।

8- मैं सब से आगे हूँ और इसमें कोई भसड़ नहीं है, ये मेरा तजुर्बा है ये मेरी अकड़ नहीं है।

9- मेरे आगे अकड़ दिखाना बंद कर दो नहीं तो कल से इस दुनिया में दिखना बंद कर दो।

10- जो ज्यादा अकड़ में रहते हैं हम से मिलने के बाद डर के मारे घर में ही रहते हैं।
aukat attitude status in hindi

11- गुरु हम से रहना थोड़ा दूर, नहीं तो तुम्हारा गुरूर कर देंगे चकना चूर।

12- हमारे बारे मैं बुरा बोलने वालों ज़रा जुबां संभाल लो नहीं तो क़दम सँभालने लायक भी नहीं रहोगे।

13- जिन्हे भी लगता है की मैं इसकी आँख से आँख मिला लूँगा एक बार ज़रूर मिल लेना तुम्हे मैं राख में मिला दूंगा।

14- ऐसी आज तक कोई मंज़िल या मुकाम नहीं बना जो हम से या हमारी पहुँच से बहार हो।

15- जो भी कहते थे की हूँ मैं नालायक ऐसा मंज़र ला दिया है की अब वो किसी लायक नहीं रह गए हैं।
इनको भी पढ़ना ना भूले :-
16- वो लोग जो अपनी जुबां से मेरे बारे में बेफिज़ूल की बातें कर रहे हैं जिस दिन मैंने अपने हाथ से तुमसे बात कर ली तो हादसे हो जाएंगे।
17- हम से मत भिड़ना जनाब हम से तो हार भी डरती है हमे हराने से पहले और डर भी डरता है डराने से पहले।
18- इज्जत दोगे तो इज्जत लेकर जाओगे, बेइज़्ज़त करोगे तो शमशान घाट में नज़र आओगे।
19- तमीज में रहना है तो साथ में रहो और अगर ज्यादा अकड़ दिखानी है तो दूर रहो औकाद में रहो।

20- पीठ पीछे बोलने वालों की मैं भला क्यों सुनु वो पीठ पीछे बोल ही इसलिए रहे है क्यूंकि वो मेरे पीछे है और में उनसे आगे।
High Tevar Status in Hindi
21- ख़्वाब को भी खौफ है मेरे आगे आने में वो भी जानता है वो दिख गया तो सच कर दिखा दूंगा।
22- तेरी अकड़ मेरी पैरों की धुल है, तू नीचे ही रहेगा हमसे हम से बेटा ये मत भूल।
23- मैं इंसान नहीं आइना हूँ अपने दुश्मनों के लिए उन्हें उनका असली चेहरा और औकाद दोनों दिखा देता हूँ।
24- साथ चलना है तो चल पगली तेरे पीछे पड़ा रहूँ इतनी अभी तेरी औकाद नहीं।

25- अगर मरना है मेरे दुश्मनों को तो कह दो की अकड़ में रहे, अगर जीना चाहते हैं वो तो कह दो थोड़ा हद में रहे।
26- औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की, और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।
27- मौत भी डर के मारे हमारे आगे नहीं आती वो भी जानती है अगर हमारे जूतों के नीचे आई तो खामखा मारी जाएगी।
28- छोटे-छोटे कंकरों के लिए एक पहल ही काफी है, तुम जैसे सौ गीदड़ों के लिए मेरे जैसे शेर की एक दहाड़ ही काफी है।
29- तुझे मैं इस दुनिया से दूर कर दूंगा, ज्यादा गुरूर मत दिखा मैं तुझे चकना-चूर कर दूंगा।

30- मामला तब हमारे दुश्मनों के बस के बहार हो जाता है, जब हमारा दुश्मन औकाद के बहार हो जाता है।
इनको भी पढ़ना ना भूले :-
Aukat attitude status in hindi 2 line
31- अच्छा रहेगा की मेरे बारे में कुछ ना कहो अपने काम से काम लो, नहीं तो सेहलाब हूँ मैं थाम सको तो थाम लो।
32- लहरों को खामोश देखकर ये ना समझिये कि समंदर में लहरे नहीं है, हम जब भी उठेंगे, तूफान 🌪 बनकर उठेंगे, बस अभी उठने की ठानी नहीं है।
33- मेरे दुश्मनो वक़्त रहते संभल जाओ बात कहीं हाथ से निकल गई तो सँभलने का वक़्त तक नहीं मिलेगा।
34- अपनी औकाद को अपनी जेब में रख नहीं तो जेब से इतना पैसा निकालूंगा की तू और तेरी औकाद एक बारी में बिक जाएगी।

35- जो हमसे प्यार से बात करते हैं वो हमारे दिल में रहते हैं पर जो हमारे सामने अकड़ में रहते हैं वो कहीं के नहीं रहते।
36- गलती मत करियो हमारे सामने अकड़ दिखाने की , P.H.D कर रखी है हमने दूसरों को औकाद दिखने की।
37- जो हमसे प्यार करेगा हम उसे अपना प्यार दिखा देंगे पर जो अकड़ दिखाएगा हम उसे अपनी औकाद दिखा देंगे।
38- इतना मत उछल बेटा हमारे सामने, तेरे संग तेरी औकाद को भी ज़मीन पर ला देंगे।
39- अकड़ तोड़ दू तेरी कुछ इस तरह, बाद में शायद खुद को ना पहचान पाएगा, घमंड भी तेरा चूर चूर होगा जल्दी ही, और किससे भिड़ा था ये भी जान जाएगा।

40- जो हमे अकड़ दिखाएगा वो इस दुनिया में आखिरी बार नज़र आएगा।
high akad attitude status for whatsapp in hindi
41- हम क्यों हाथ लगाएं हम से जलने वालों को तो हमारा atitude ही मार देता है।
42- हम वो है बेटा जो चाहने वालों के लिए चाहत रखते है और दुश्मनों के लिए मौत की दावत रखते हैं।
इनको भी पढ़ना ना भूले :-
43- ऊँचा उड़ कर इतना मत इतराओ, अगर मैं औकात में आ गया तो सारा आसमान खरीद लूंगा।
44- हमारे शौक़ की क़ीमत तो तू लगाना छोड़ दे हमारी तो बात भी तेरी औकात से ज्यादा क़ीमती है।
45- औकात की बात मत कर पगली, हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है।
46- ये अकड़ की उड़ान मुझे मत दिखा समझा मैं औकात पर आ गया तो तेरा आसमान खरीद लूँगा।
47- औकात में रहोगे तो दिल में रहोगे औकाद से बहार रहोगे तो मेरे तलवों पर रहोगे।
48- जो ज़रुरत से ज्याद अपनीऔकात दिखा देता देते है मेरे क़दमों की दस्तक भर से मेरे आगे वो घुटने टिका देते हैं।
49- साथ वो रहते है हमारे जो हद में रहते हैं वरना अकड़ दिखाने वाले तो आज भी दहशत में रहते हैं।
50- तेरी अकड़ को जब मैं पकड़ लूँगा मारूंगा कम तुझे ज्यादा रगड़ दूंगा।
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.