Happy Rose Day Shayari in Hindi 2021

You are currently viewing Happy Rose Day Shayari in Hindi 2021

1- ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर, हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं, अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको, हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं, तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी, हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं। – हैप्पी रोज डे

2- तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ, कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ। – हैप्पी रोज डे

3- फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको। – Happy Rose Day

4- हर फूल आपको नए अरमान दे, हर सुबह आपको एक सलाम दे, हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से, अगर आपका एक आंसू भी निकले, तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे। – हैप्पी रोज डे

5- टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं, बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं, हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं, कोई जिंदगी में प्यार तो, कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं। – हैप्पी रोज डे

rose day special shayari

6- मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये, हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये। – Happy Rose Day

7- जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन, मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम। – Happy Rose Day

8- प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं, हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।

9- गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं, यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं। – Happy Rose Day

10- रोज रोज रोज डे आये, फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये, इसी बहाने से सही, तू मुझसे मिलने तो आये। – Happy Rose Day

11- मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं, रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं, किसी गुलाब की बेटी है तू शायद, इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं। – Happy Rose Day

12- गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए, पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे, तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं, की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए। – Happy Rose Day

13- मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं, मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का, तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं। – Happy Rose Day

love rose day Shayari

14- एक रोज उनके लिए, जो मिलते नहीं रोज रोज, मगर याद आते हैं हर रोज। – Happy Rose Day

15- चला जा रे मैसेज बन के गुलाब, होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब, अगर ना आये तो मत होना उदास, बस समझ लेना की मेरे लिए, वक्त नहीं था उनके पास। – Happy Rose Day

इन्हे भी पढ़िए :-

16- आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे ना रहे , आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे। – Happy Rose Day

17- लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे, खुद को कभी अकेला मत समझना, हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।

18- यूँ तो प्यार जताने के लिए, किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे, क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे। – हैप्पी रोज डे जान

19- सात फरवरी को साथ तेरा पाने को, दिल से तेरे दिल मिलाने को, आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को, आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को। – हैप्पी रोज डे जान

20- आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं, प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ, आकर तेरी जुल्फों के सायें में, सारी दुनिया को भुला दूँ। – हैप्पी रोज डे जान

romantic rose day shayari

21- इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं, खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं, यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम, तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं। – हैप्पी रोज डे जान

22- मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये, हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए, और ये गुलाब महोब्बत की शुरूआत बन जाये।

23- तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं, ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं, जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं। – हैप्पी रोज डे जान

24- फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में, हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको। – हैप्पी रोज डे जान

25- हर फूल आपको नए अरमान दे, हमारी ये दुआ है तहे-दिल से, अगर आपका एक आँसू भी निकले, तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।

26- गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है, पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं, जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं, पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं। – हैप्पी रोज डे जान

27- रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी, जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा, उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी। – हैप्पी रोज डे जान

28- फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया, गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया, तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया, जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।

29- फूलों जैसी लवों पर हँसी हो, जीवन में आपको कोई न बेबसी हो, ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए, बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो। – हैप्पी रोज डे

30- फूल बनकर हम महकना जानते हैं, मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं, लोग खुश होते है हमसे, क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं। – हैप्पी रोज डे

Leave a Reply