
1- तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाये सब संग संग, उडाए पतंग। – हैप्पी मकर संक्रान्ति

2- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छू लों आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की। – मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

3- सपनों को लेकर मन में, उड़ायेंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग। – मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

4- सूरज की राशि बदलेगी, कुछ का नसीब बदलेगा, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे – हैप्पी मकर संक्रांति

5- सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ।
sankranti wishes in hindi

6- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार – हैप्पी मकर संक्रांति

7- हो आपके जीवन में खुशियाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family। – Happy Makar Sankranti

8- खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो। – हैप्पी मकर संक्रांत

9- बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिन रात नहीं होती, अब ऐसी आदत हो गई है की आपको wish किये बिन किसी त्योहार की शुरुवात नहीं होती। – Happy Makar Sankranti

10- ख़ुशी का है यह मौसम, गुड़ और तिलका है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम। – मकर सक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाये
11- दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है उमंग उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग। – मकर सक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाये
12- पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना। – Happy Makar Sankranti
13- बासमती के चावल, उड़द की दाल, घी की खुशबू, आम का अचार, दही बड़े की महक और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार। – हैप्पी मकर संक्रांति
14- नीले-नीले आसमां में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे जैसे नीले-नीले सागर में तैरती रंग-बिरंगी मछलियाँ मस्त मनेगा संक्राति का त्यौहार जब साथ होंगे मौहल्ले के यार। – हैप्पी मकर संक्रांति

15- ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना। – हैप्पी मकर संक्रांति
16- मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास, दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार। – मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये
17- सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और हर दिन शान्ति आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति। – मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये
18- पुराना साल जाता है नया साल आता है साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है भगवान आप को वो खुशिया दे जो आप का दिल चाहता है। – मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये
19- हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है बस ज़िंदगी भी यही चाहती है। – मकर सक्रांति के पर्व की आपको ढेरो शुभकामनाये

20- ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना। – हैप्पी मकर सक्रांति
makar sankranti ki hardik shubhkamnaye
21- गुल को गुलशन मुबारक हो चाँद को चांदनी मुबारक हो शायर को शायरी मुबारक हो और हमारी तरफ से आप को मकर संक्रांति का पर्व मुबारक हो।
22- पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे। – हैप्पी मकर सक्रांति
23- तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग। – हैप्पी मकर सक्रांति
24- आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए। – हैप्पी मकर सक्रांति
25- मेरी तरफ से आपको और आपके सभी परिवार जन को मकर सक्रांति के पर्व की ढेरो शुभकामनाये।
26- आपकी जिंदगी में खुशियों की किरण हमेशा चमके और दुखो के बादल आपसे हमेशा कोसो दूर रहे। – हैप्पी मकर सक्रांति
27- मकर सक्रांति के उपलक्ष में आपको मेरी और से ढेरो शुभकामनाये।
28- ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी, इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी, जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों, तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी, तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी, मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
29- आपकी जिंदगी की सभी ख्वाहिशे हो पूरी आप पर ईश्वर की किर्पा बने रहे पूरी। हैप्पी मकर सक्रांति
इन्हे भी पढ़े :-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.
- 2Shares