Happy Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi

You are currently viewing Happy Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi

1- नानक नीच कहे विचार, वारेया ना जावाँ एक वार; जो तुध भावे साईं भली कार, तू सदा सलामत निरंकार। – गुरु नानक देव जी के पावन पर्व की आपको बधाई।

2- तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना; तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे; गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

3- वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली। – Happy guru nanak jayanti

4- नानक नीच कहे विचार, वेरिया ना जाव एक वार, जो टूड भावे सई भली कार, तू सदा सलामत निरंकार। – गुरु नानक जयंती की शुभकामनाये

5- दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है। – गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं

Guru Nanak birthday wishes in Hindi

6- मेरी और से आपको और आपके पूरे परिवार को गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाये।

7- वाहे गुरु सदैव आपके और आपके परिवार की युही रक्षा करते रहे। – गुरु नानक जयंती की आपको ढेरो शुभकामनाये

8- खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

9- सतगुरु सब दे काज संवारे आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां।

10- नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला, धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन, गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई।

11- राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

12- गुरु नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए।

13- हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

14- गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे तुम बिन जग से मुझे कौन तारे आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

15- नानक नाम जहाज है जो जपे वो उतरे पार मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार वही तो है मेरा खेवनहार। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

इन wishes को भी पढ़े:-

guru nanak jayanti day quotes in hindi

16- खालसा मेरा रूप है ख़ास, खालसे में ही करू निवास, खालसा अकाल पुरख की फ़ौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई।

17- इस जग की माया ने मुझको है घेरा ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये। – गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई

18- नानक-नानक मैं हरदम करूँ मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

19- सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ है हरपल, हरदम वो मेरे साथ है विश्वास वही राह दिखायेंगे मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

20- गुरुनानक जी का दिन हैं आया साथ में ढेरो खुशियां लाया आप सभी को मेरी ओर से गुरु नानक जयंती की ढेरो बधाइयाँ।

21- आपकी जिंदगी में सदैव खुशियां आये, आपके सभी दुःख गुरु नानक जी हर ले जाये, आपको मेरी ओर से गुरु नानक जयंती की ढेरो शुभकामनाये।

22- जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात उनकी वाणी मीठी लगती मुझे उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे। – हैप्पी गुरु नानक जयंती

23- गुरुओ के गुरु महान गुरु जी के जयंती की आपको ढेरो शुभकामनाये।

24- ना मैं एक बच्चा हूँ , ना एक नवयुवक, ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ। – गुरु नानक

25- हम मौत को बुरा नहीं कहते, यदि हम वास्तव में जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है।- श्री गुरु नानक देव

Leave a Reply