
1- वजूद ही क्या हमारे लिए तेरे बिन दोस्ती का, तेरी वजह से ही तो याद रहता है हमे ये दिन दोस्ती का।

2- दोस्ती को वफ़ा से हमेशा ऊपर पाया है हमने, आखिर दोस्त के रूप में तुम्हे जो पाया है हमने।

3- ये दिन क्या है दोस्त तुझ पर तो हमने अपनी ज़िन्दगी वार दी है।

4- फ़र्क़ है हमारी और बाकियों की दोस्ती में सबकी ज़िन्दगी में दोस्त होते हैं पर हमारी तो दोस्त ही ज़िन्दगी हैं।

5- ज़िन्दगी खूबसूरत होती है दोस्तों के संग, जब दोस्त हों संग तो जीती जा सकती है कोई भी जंग।

6- हमारा याराना देख ज़रूर दुनिया भी सोचती होगी की समुन्दर से भी गहरी इनकी दोस्ती होगी।

7- दोस्ती खुदा का वो नायाब रिश्ता है जिसमे दो अनजान एक दूसरे की जान बन जाते हैं।

8- कैसे कह दूँ की दोस्ती मुझे प्यारी नहीं, कैसे कह दूँ की ये दोस्त जान हमारी नहीं।

9- दोस्ती एक एहसास है जो इश्क़ से भी ज्यादा ख़ास है।

10- वही पुराने दोस्तों संग मैं वही पुराने जज़्बात चाहता हूँ, दौलत-शौहरत छोड़ो मैं तो बस दोस्तों का साथ चाहता हूँ।
11- ऐ दोस्त तुझे तो मैं अपनी जान से भी ज्यादा चाहता हूँ, तू मेरा साथ कभी ना छोड़े मैं बस तुझसे ये वादा चाहता हूँ।
12- दोस्ती एक फितूर है दोस्ती एक नशा है, दोस्ती इलाज है दोस्ती दवा है।
13- मेरे दोस्त तू मेरी जान है और तेरे लिए मेरी जान हाज़िर है।
14- दोस्त वो नहीं जो महफ़िल में हों दोस्त तो वो है जो दिल में हो।

15- दोस्त वो नहीं जो आपके आगे निकलने पर आपका साथ छोड़ दे, दोस्त तो वो होता है जो आपके पीछे रह जाने पर भी आपका साथ ना छोड़े।
read these quotes also:-
Happy Friendship Day Status Hindi
16- जिसके पास सब कुछ होकर भी एक अच्छा दोस्त नहीं, उसके पास सब कुछ होकर भी कुछ नहीं।
17- दोस्तों के नज़रिए से खूबसूरत है ज़िन्दगी दोस्तों के ज़रिए से ही खूबसूरत है ज़िन्दगी।
18- यार है तो खुशियों से बेशुमार है ज़िन्दगी, यार ही नहीं तो बेकार है ज़िन्दगी।
19- खूब चढ़ उठते है ख़ूबसूरती के रंग जब मिल बैठते हैं पुराने किस्से दोस्तों के संग।

20- वो दोस्त जो हंसा-हंसा कर रुला देते थे, वो दोस्त जो मुसीबत में भी चैन की नींद सुला देते थे, वो दोस्त हमे हमेशा याद रहेगा जिनके रहते हम हर गम को भुला दिया करते थे।
21- दुनिया की हर ख़ुशी को मैं नकार दूंगा तेरे लिए मेरे दोस्त मैं अपनी ज़िन्दगी भी वार दूंगा।
22- अगर खुदा पूछे कभी की क्या चाहता है तो मेरा जवाब यही होगा मेरे दोस्त की मैं तुम्हे चाहता हूँ।
23- दोस्ती वही है जो ना आपको आगे जाने से रोके और ना ही पीछे कठिन रास्तो पर अकेला छोड़े।
24- ऐ दोस्त अब क्या कहूँ तेरे बारे में बस इतना समझ ले की जितना कहूँ कम है तेरे बारे में।

25- दोस्त मौसम की तरह नहीं होना चाहिए जो वक़्त के साथ बदल जाए बल्कि दोस्त तो ऐसा होना चाहिए जो वक़्त बदलने पर भी वैसा का वैसा ही रहे।
26- बड़े क़िस्मत वाले होते हैं वो लोग जिन्हे दोस्त जैसे भाई और भाई जैसे दोस्त मिलते हैं।
27- ज़िन्दगी का रेगिस्तान भी हरा भर हो जाता है जब गम में दोस्त साथ आकर खड़ा हो जाता है।
28- ये ज़िन्दगी का सफर कभी कट नहीं पाएगा अगर हमारा एक भी यार ना हो तो।
29- ज़िन्दगी का हर एक पल ख़ास होता है जब जिगरी यार दिल और हमारे पास होता है।

30- दोस्त नहीं कलेजे के टुकड़े कहिए एक पल दूर होते हैं तो ऐसा लगता है जान चली गई।
read these quotes also:-
Friendship Day Thought in Hindi
31- बेशक दोस्त कमीने होते हैं पर सब के सब नगीने होते हैं।
32- हमे भी मोहोब्बत है जनाब पर माशूका से नहीं दोस्तों से।
33- दोस्त वो नहीं जो घर के पास रहते हों असल दोस्त तो वो हैं जो दिल के पास रहते हों।
34- ये ज़िन्दगी की दास्ताँ सिर्फ खूबसूरत दोस्तों की वजह से खूबसूरत है।

35- मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो, बड़ा हसीं है ये क़र्ज़ मुझे कर्ज़दार ही रहने दो।
36- ये दोस्ती का गणित है साहब यहाँ दो में से एक भी गया तो कुछ नहीं बचता।
37- जाने क्यों लोग मोहोब्बत ढूँढा करते हैं हमे तो जिस दिन दोस्त मिल गए थे मोहोब्बत मिल गई थी।
38- लोग जीते-जी दोस्ती नहीं निभा पाते हम तो मरने का मौका दोस्तों के साथ ढूंढते हैं।
39- जिसको भी ज़िन्दगी में एक अच्छा शिक्षक और एक अच्छा दोस्त मिल जाता है उसकी ज़िंदगी में खुशियों का बागान खिल जाता है।
40- मैं हर तकलीफ हंसी ख़ुशी देख सकता हूँ पर अपने दोस्त को तकलीफ में नहीं देख सकता।
read these quotes also:-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.