
1- मेरी खुदा से बस एक ही गुजारिश है, मुझे हर वक्त अपने पापा के चेहरे पर देखनी प्यारी सी smile है।

2- जब भी खुद को बेसहारा महसूस करता हूँ, उस वक़्त पापा का सहारा में झट से पा लेता हूँ।

3- अपने कंधे पर सारी जिम्मेदारियों का बोझ लिए घूमते है, लेकिन तब भी मेरे पापा हम सबको हमेशा खुश रखते है। – लव यू पापा

4- बस किसी भी चीज की फरमाइश करने की देरी होती है, मेरे पापा को फिर उसे लाने में जरा भी देर नहीं लगती है। – Love You Dad
Fathers Day Quotes In Hindi From Son

5- बचपन से लेकर अब तक पापा ने मेरी सभी जिदो को पूरा किया है, फिर हालत चाहे कैसे भी हो उन्हें जरा भी इस बात का फर्क नहीं पड़ता है।

6- खुद की खुशियों को दबाकर सबसे पहले अपने परिवार की खुशियों को पूरा करते है, वो शक्श कोई और नहीं सिर्फ एक पिता ही होता है।

7- ना जाने पापा के पास ऐसा क्या जादू है, जब भी उनके सीने से लगता हूँ, खुदा कसम दुनिया के सभी गम भूल जाता हूँ।

8- जिस परिवार में एक पिता का सम्मान नहीं होता, फिर उस परिवार में कभी भी सुख का आगमन नहीं होता।

9- जब भी एक पुत्र अपने जीवन की गलत राह पर भटक जाता है , तब एक पिता ही होता जो उसे सही मार्ग दिखाता है।

10- खुद के लिए एक shirt तक नहीं खरीदता है, जितना भी कमाता सब अपने बीवी बच्चो पर ही लुटाता है, एक पिता कुछ इस तरह का होता है।
11- जिंदगी में मुश्किलें आयी तो बहुत, लेकिन मेरे पापा ने उनका सामना करने में मेरा साथ निभाया भी बहुत।
12- आज भी वो दिन मुझे बखूभी याद है, जब में पहेली बार अपने पापा की ऊँगली पकड़ कर उनके साथ चला था। – लव यू पापा
13- परिवार के चहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है पिता ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है।
14- जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है, वो मेरी जिन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

15- सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार मेरे होठों को हँसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार वेसे तो हर पल निराला ही होता है पर बचपन खुबसूरत हो जाता है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
fathers day quotes in hindi from daughter
16- मेरे दिल के जो सबसे करीब हैं वो शक्श हैं सिर्फ मेरे पापा। – I Love You dad
17- मेरी हर ख्वाहिश को उन्होंने आज तक हस्ते-हस्ते पूरा किया है, मेरे पापा ने कभी मुझे किसी चीज की कमी का अहसास आज तक नहीं होने दिया है।
18- मेरी इज्ज़त मेरी शौहरत मेरा रुतबा और मेरे मान है पिता मुझ को हिम्मत देने वाला’ मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।
19- पिता से रिश्ता ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में बिठाये जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा के वो अगर उदास हो तो मुस्कुराये हमसे बी ना जाये।

20- बाप है मोहब्बत का नाम आप को हजारों सलाम करदूं आप पे फ़िदा ज़िन्दगी आए जो आप मेरे बचपन में काम। – लव यू डैड
इनको भी जरूर पढ़े :-
- 30 Best Father Shayari
- Best lovely father and son quotes in hindi
- 71+ PRECIOUS FATHER-DAUGHTER QUOTES IN HINDI
- 30+ माता-पिता पर सुविचार
21- मेरे खुदा तेरा शुक्रिया मेरे खुदा तेरा करम मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत यही दुआ है की उसका सदा रहे मुझ पे करम।
22- मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
23- प्यारे पापा सच्चे पापा’ बच्चो के संग बच्चे पापा करते है पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा।
24- अगर अब तक पापा का साथ मेरे साथ ना होता तो कसम से मेरा जीना बेहाल हो जाता। – पापा लव यू

25- इस जिंदगी से मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस हो सके तो मुझे मरते दम तक अपने पापा का साथ चाहिए।
26- एक बेहतर पिता यह नहीं बताता की जीना है, बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखता है’ की कैसे जीना है।
27- जिसने सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है, कोटि नमन ऐसे पापा को, जिसने हर पल साथ निभाया है।
28- नींद अपनी भुला के सुलाया हमको आंसू, अपने गिरा के हँसाया हमको दर्द कभी न देना उस खुदा कि तस्वीर को ज़माना में बाप कहते है जिसको।
29- फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है, मुझको उस तरह मेरे पापा अच्छे लगते है, या अल्लाह सलामत और खुश रखे मेरे पापा को, सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है
30- हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है की उसके पापा मुस्कुराते रहे, और मेरी भी यही एक wish है। – हैप्पी fathers day पापा
इनको भी जरूर पढ़े :-
- 45 Best Dad Quotes In Hindi
- 40+ Best i miss you dad quotes in hindi
- 100 + beautiful parivar quotes in hindi
- 129+ best family staus in hindi for whatsapp and facebook

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing