
1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों। – Happy dhanteras

2- दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास; पटाखों की बौछार, धन की बरसात; हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार। – शुभ धनतेरस।

3- सोने का रथ, चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई।

4- दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो, हीरे मोती से आपका ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो, ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।

5- दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार। – Happy dhanteras
Shubh Dhanteras Quotes in Hindi

6- लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे मिलने को तरसे, भगवान आपको दे इतने पैसे, कि आप चिल्लर पाने को तरसें। – धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

7- आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी क वास हो, संकटों का नाश, हो शान्ति का वास हो। – हैप्पी धनतेरस

8- जगमग जगमग चाँद सितारे, हम सब देवी लक्ष्मी के चरण पखारे, व्यापारी के भाग सवारे, धन तेरस के बजे नगाड़े। – शुभ धनतेरस

9- धनतेरस का यह शुभ दिन आया सबके लिए यह ख़ुशियाँ लाया लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में सदा रहे सब पर सुखों की छाया। – धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

10- इन दीपों से रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक काम हो, माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर, धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो। – धनतेरस की हार्दिक बधाई
11- सफलता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये, लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये। – शुभ धनतेरस
12- धन धान्य से भरी है धनतेरस धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक लक्ष्मी जी है इस दिन की संचालक आओ मिल के करें पूजन उनका जो हैं सबके जीवन की उद्धारक। – धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
13- धनतेरस का ये पावन त्योहार लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सभी मनोकामना करें स्वीकार। – शुभ धनतेरस।
14- बड़े आपका कारोबार मिले आपको खुशियां अपार मां लक्ष्मी आए आपके द्वार मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार।

15- आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की, खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो धनतेरस।
also read:-
16- माता लक्ष्मी आशीर्वाद देने आये सुख समृद्धि साथ अपने लाएं ख़ुशियाँ बस जाए आपके जीवन में ओर दुख का कोई एहसास भी ना आए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
17- आप जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप सदा अपनों के साथ रहो लक्ष्मी जी अपनी कृपा रखे आप पर और आप हमेशा खुशहाल रहो। – धनतेरस की हार्दिक बधाई
18- आज के इस शुभ दिन पर मां लक्ष्मी आए आपके द्वारे भरे जीवन में खुशियां आपके और दूर करें दुख सारे।
19- मेरी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये।
beautiful dhanteras quotes in Hindi

20- इस धनतेरस के पर्व पर माँ लक्ष्मी आपको और आपके परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करे बस यही कामना हैं हमारी। – हैप्पी धनतेरस
21- आओ मनाये ये धनतेरस का पर्व बड़ी शान से, आओ एक दूसरे को मिठाई खिलाये हम प्यार से। – happy dhanteras
22- इस धनतेरस आपके घर में धन की खूब वर्षा हो, सभी दुखो से दूर आपका हर फासला हो।
23- हुआ दिवाली का भव्य शुभारम्भ नव वर्ष का सफल आरम्भ सभी ख़ुशी से गाये राग मल्हार ऐसा धनतेरस का त्यौहार।
24- मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा। – धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाये

25- आपकी जिंदगी में खुशियां आपार हो, सबसे खास धनतेरस का त्यौहार आपका इस बार हो।
26- खूब मीठे-मीठे पकवान खाए सेहत में चार चाँद लगाए लोग तो सिर्फ गए हैं चाँद तक आप उस से भी ऊपर जाये धनतेरस की आप सब को ढेरो शुभकामनाये।
27- कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही चहेता धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई हैं देखता।
28- माँ लक्ष्मी आपके सभी दुखो का करे नाश, इस धनतेरस आपके जीवन में खुशियां आये बहुत खास।
29- धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती जगमग आकाश, आज ये प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो हर आस। – धनतेरस की शुभकामना।
30- धनतेरस की हैं सबको बधाई, सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई प्रेम मोहब्बत से रहना सब, क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब।
31- यह धनतेरस इतना खास हो, घर आपके लक्ष्मी का वास हो, दूर ना हो कोई सब आपके पास हो। – शुभ धनतेरस
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.