ईश्वर करे आपकी जोड़ी इसी तरह बनी रहे, आप हमेशा इसी तरह एक दूसरे से प्यार करते रहे। – Happy Anniversary Mama Mami
आप दोनों को देख के ऐसा लगता है की आपकी जोड़ी उप्पर वाले ने ही बनाई होगी, जल्द बाजी में नहीं बड़ी तसल्ली से बनाई होगी। – Happy Anniversary Mama Mami
इसी तरह आप एक दूसरे से महोब्बत करते रहे हैं करते हम ईश्वर से प्राथना की आपके घर में फिर एक नन्हे मेहमान की entry हो। Happy Anniversary Mama Mami
मुस्कुराते रहिये आप दोनों इसी तरह, अपने प्रेम में और निखार लाईये शंकर पारवती की तरह। Happy Anniversary Mama Mami
खुशियों से भरा आप दोनों का हर पल हो, ईश्वर करे आपका आने वाला भविष्य बहुत सुनहरा हो। – Happy Anniversary Mama Mami
आज तो दिन जश्न का है क्योंकि आज मेरे mama mami की पहेली सालगिरह जो है। Happy Anniversary Mama Mami
आपके चेहरे की मुस्कराहट कभी ना जाये, अपनी इस सालगिरह पर आप ढेरो तौफे पाए। – Happy Anniversary Mama Mami
जब आप दोनों की जोड़ी देखता हूँ तो खुदा कसम बिना awesome कहे रुख नहीं पाता हूँ। – Happy Anniversary Mama Mami
आज मौसम तो सुहाना होना ही था क्योंकि आज मेरे mama mami की सालगिरह का दिन जो आना था। Happy Anniversary Mama Mami
जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे, शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
हालत चाहे कैसे भी हो आप एक दूसरे का साथ ना छोड़िएगा हमेशा यूही मिल जुलकर रहिएगा। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपके जीवन में खुशियों की ऐसी लेहेर चली की आप उस लेहेरे से बाहर ही ना निकल पाए। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों को एक साथ देख बहुत अच्छा लगता है मुझे कसम खुदा की जोड़ी no1 कहने का मन करता है मुझे। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
अगर आप लड़ाई झगड़ा कम कर एक दूसरे को समझने की कोशिश ज्यादा करेंगे, तो सच में आप अपने रिश्ते में चार चाँद लगा देंगे। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपकी जोड़ी इतनी अच्छी है की आपके आगे सबकी जोड़ी फीकी है। – मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। मामा मामी जी शादी की सालगिरह मुबारक हो
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल| !!हैप्पी एनिवर्सरी!!
स्वर्ग उससे भी खूबसूरत हो आपका जीवन, फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन, ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
दिल से दुआ देते हैं आपको, हर खुशी मिल जाये आपको, चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो, ये मेरी दुआ लग जाये आपको|
हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो, ऐसा आपका सौभाग्य हो, हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो, आप दोनों में इतना अनुराग हो| happy anniversary mama mami
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये। भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए|
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो; महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे; इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे| हैप्पी एनिवर्सरी!
सदा साथ रहो तुम बन के एक दूजे की परछाईं कभी ना आये आपके आँगन में खुशियों की तन्हाँईयों हमेशा बजती रहे आपके जीवन में आनंद की शहनाई ! शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको नज़र ना लगे कभी इस प्यार को चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका। सालगिरह मुबारक।
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो; महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे; इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing