
1- आपकी ज़िन्दगी में बस सुकून हो मोहूबत हो राहत हो, आपको शादी की सालगिरा बहुत-बहुत मुबारक हो।

2- आसान और खूबसूरत आपकी ज़िन्दगी की हर राह हो, आपकी ज़िन्दगी उतनी ही खूबसूरत हो जाए जितनी आपकी शादी की सालगिरा हो।

3- खुशियों से आपका जीवन घिरा रहे, आपको मुबारक आपकी शादी की सालगिरा रहे।

4- रंग खुशियों का यूँ ही आपकी ज़िन्दगी में जमा रहे, आपका साथ सात सुरो की तरह यूँ ही मधुर बना रहे।

5- आ रही है मुसीबत के अंधेरों से सवेरों की आहट, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों मुबारक़।

6- फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी, जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामना

7- खुशियों से आपका जीवन यूँ ही घिरा रहे, खूबसूरत हर दिन हो खूबसूरत आपकी हर सालगिरा रहे।

8- जीत आपकी हर हार बन जाए, हर दिन खुशियों की बहार बन जाए, हर दिन मोहोब्बत बरकरार रहे हर दिन आपका त्यौहार बन जाए।

9- वन की बगिया हरी रहे, जीवन में खुशियां भरी रहे, यह जोड़ी यूं ही बनी रहे, सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।

10- खुशियों का रुख आपकी और मुड़ा रहे, आपका साथ दिया और बाती की तरह हो जो हर हाल में जुड़ा रहे।
11- तकलीफ ख़तम हो जाए मरहम लगे हर जख्म पर, साथ सफर चलता रहे आपका यूँ ही हर कदम पर।
12- दुनिया छूट जाए पर हाथों में हाथ रहना चाहिए, हर जंग जीती जा सकती है बस साथी तेरा साथ रहना चाहिए।
13- दुआ है खुदा से बस आपका साथ बना रहे, जब तक दुनिया है हर साल बना रहे। सालगिरा मुबारक
14- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार हो।

15- चाहे छोटी मोती तकरार रहे, पर मोहोब्बत वही है जो बरकरार रहे।
16- ख़ुशी का दिन है ख़ुशी से मनाया जाए, मोहोब्बत कितनी है दोनों में दुनिया को बताया जाए।
17- साथ आपका दिया बाती सा मिला रहे, आपकी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत आपकी शादी की सालगिरा रहे।
18- आपके जीवन में जुदाई का कभी नाम ना आए, आप दोनों का शादी की सालगिरा की ढेरों शुभकामनाएं।
19- आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई।

20- जोड़ी ऐसी जैसी खुदा ने खुद अपने हाथ से बनाई हो, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों बधाई हो।
21- थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।
22- आपके जीवन में ईश्वर खुशियों के फूल यूँ ही सजाए रखे, आपकी खूबसूरत जोड़ी ऊपर वाला यूँ ही बनाए रखे।
23- बानी रहे जीवन में बस खुशियों की संभावनाएं, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों शुभकामनाएं।
24- धुप की तरह खिला रहे रिश्ता आपका, बस यही चाहत है बाकी और क्या बाकी है।
25- खुशियां आने वाली है तैयार रहे, आपके रिश्ते की ख़ूबसूरती यूँ ही बरकरार रहे। “शादी की ढेरों शुभकामनाएं”
इन्हे भी पढ़े :-
- 31 Best Happy Wedding Anniversary Wishes For Husband In Hindi
- Happy Marriage Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi
- 7 Best Wedding Anniversary Poems In Hindi
- 50 Best Happy Anniversary Wishes For Parents In Hindi

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.