25 Best Happy Anniversary Shayari

You are currently viewing 25 Best Happy Anniversary Shayari
Anniversary Shayari
Anniversary Shayari

1- आपकी ज़िन्दगी में बस सुकून हो मोहूबत हो राहत हो, आपको शादी की सालगिरा बहुत-बहुत मुबारक हो।

happy anniversary shayari

2- आसान और खूबसूरत आपकी ज़िन्दगी की हर राह हो, आपकी ज़िन्दगी उतनी ही खूबसूरत हो जाए जितनी आपकी शादी की सालगिरा हो।

anniversary shayari in hindi
anniversary shayari in hindi

3- खुशियों से आपका जीवन घिरा रहे, आपको मुबारक आपकी शादी की सालगिरा रहे।

happy anniversary shayari for husband in hindi

4- रंग खुशियों का यूँ ही आपकी ज़िन्दगी में जमा रहे, आपका साथ सात सुरो की तरह यूँ ही मधुर बना रहे।

marriage anniversary shayari
marriage anniversary shayari

5- आ रही है मुसीबत के अंधेरों से सवेरों की आहट, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों मुबारक़।

anniversary wishes shayari

6- फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी, जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामना

मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी for wife

7- खुशियों से आपका जीवन यूँ ही घिरा रहे, खूबसूरत हर दिन हो खूबसूरत आपकी हर सालगिरा रहे।

मैरिज एनिवर्सरी पोस्ट

8- जीत आपकी हर हार बन जाए, हर दिन खुशियों की बहार बन जाए, हर दिन मोहोब्बत बरकरार रहे हर दिन आपका त्यौहार बन जाए।

मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस इन हिंदी

9- वन की बगिया हरी रहे, जीवन में खुशियां भरी रहे, यह जोड़ी यूं ही बनी रहे, सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।

शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी

10- खुशियों का रुख आपकी और मुड़ा रहे, आपका साथ दिया और बाती की तरह हो जो हर हाल में जुड़ा रहे।

11- तकलीफ ख़तम हो जाए मरहम लगे हर जख्म पर, साथ सफर चलता रहे आपका यूँ ही हर कदम पर।

12- दुनिया छूट जाए पर हाथों में हाथ रहना चाहिए, हर जंग जीती जा सकती है बस साथी तेरा साथ रहना चाहिए।

13- दुआ है खुदा से बस आपका साथ बना रहे, जब तक दुनिया है हर साल बना रहे। सालगिरा मुबारक

14- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार हो।

anniversary shayari di and jiju

15- चाहे छोटी मोती तकरार रहे, पर मोहोब्बत वही है जो बरकरार रहे।

16- ख़ुशी का दिन है ख़ुशी से मनाया जाए, मोहोब्बत कितनी है दोनों में दुनिया को बताया जाए।

17- साथ आपका दिया बाती सा मिला रहे, आपकी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत आपकी शादी की सालगिरा रहे।

18- आपके जीवन में जुदाई का कभी नाम ना आए, आप दोनों का शादी की सालगिरा की ढेरों शुभकामनाएं।

19- आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई।

एनिवर्सरी शायरी
Aniversary Shayari in hindi for whatsapp

20- जोड़ी ऐसी जैसी खुदा ने खुद अपने हाथ से बनाई हो, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों बधाई हो।

21- थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।

22- आपके जीवन में ईश्वर खुशियों के फूल यूँ ही सजाए रखे, आपकी खूबसूरत जोड़ी ऊपर वाला यूँ ही बनाए रखे।

23- बानी रहे जीवन में बस खुशियों की संभावनाएं, आपको शादी की सालगिरा की ढेरों शुभकामनाएं।

24- धुप की तरह खिला रहे रिश्ता आपका, बस यही चाहत है बाकी और क्या बाकी है।

25- खुशियां आने वाली है तैयार रहे, आपके रिश्ते की ख़ूबसूरती यूँ ही बरकरार रहे। “शादी की ढेरों शुभकामनाएं”

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply