26 Best Halat shayari

You are currently viewing 26 Best Halat shayari
Halat shayari
Halat shayari in hindi

1- लोग गूंगों से जानबूझकर सवाल पूछते है, लोग बुरे हालातों में ही हाल पूछते हैं।

waqt halat shayari

2- हालत और हालात दोनों ही खराब है, अब मेरे दोस्त और दुश्मन दोनों ही शराब है।

halat se majboor shayari

3- तेरे लिबाज़ नहीं बताते कितना पढ़ा लिखा है तू तेरी जुबां बताती है तू किस कौम का है।

bure halat shayari

4- वो तो हालातों ने जुबां पर ताले लगा दिए जनाब, नहीं तो कभी हम भी शेर की तरह दहाड़ा करते थे।

halat status

5- दिन देनी पड़ती है अपनी पूरी रात देनी पड़ती है, कामियाबी पाने की खाती हालात को मात देनी पड़ती है।

6- किसी को judge करने से पहले एक बात जान लेते, उसके कपडे गंदे है जान्ने से पहले उसके हालात जान लेते।

7- वो तो हालातों के पिंजरे ने कैद कर लिया हमे, नहीं तो hawa में उड़ना तो हमे भी आता है।

8- लाखों छाले थे उस गरीब के पैरों पर, ज़रूर कम्बख्त उसूलों पर चला होगा।

9- मेरी इस हालात की वजह पूछते हो, मुझे पता होता तो मैं इस हाल में ना होता।

मुश्किल वक्त शायरी
मुश्किल वक्त शायरी

10- गरीबी सीखा गई उस बच्चे को घर चलाने का हुनर, जो कुछ साल पहले ही चलना सीखा था।

11- कभी सोचता हूँ ऐसे हाल में रहने से बेहतर काश मैं रहूँ ही ना।

12- तेरे दिल से निकाले जाने के बाद अब देख किस हाल में रह रहा हूँ मैं।

13- उस हसते बोलते की ज़ुबान ले ली, हालातों ने एक नज़र भर में मचलते ख़्वाबों की जान ले ली।

14- दोस्त सवेरे ही भाग गए मेरी और आती काली रात देख कर, रिश्ते और वक़्त दोनों ही पलट गए मेरे हालात देखकर।

वक्त वक्त की बात है शायरी
Halat shayari in hindi

15- अपने हालातों की खुद खबर नहीं मुझे, मैंने औरों से सुना है मैं परेशान हूँ आजकल।

16- परेशान रहा मैं उन काली रातों में, मैं ही जानता हूँ कैसे काटे हैं दिन बुरे हालातों में।

17- कभी खुद पर तो कभी हालात पर रोना आया, बातें निकली तो हर बात पर रोना आया।

18- उम्मीदों की आग भी हमने ही पाली थी अब जो दिल जला है इसमें तेरा कसूर क्या।

19- उम्मीदों की खिड़कियों से हमने घर सजाया था, उस पत्थर दिल ने एक ठोकर से शीशा चकना चूर कर दिया।

20- बातें दिल में दबाकर रखता हूँ क्यूंकि अब किसी से बताई नहीं जाती, उम्मीद नहीं रखता किसी से क्यूंकि अब उम्मीद लगाई नहीं जाती।

21- किसी पराए को क्या बुरा कहूँ, ये दर्द जो मिला है अपनी उम्मीदों का है।

22- मुझे नहीं किसी के ताक़तवर हाथों ने हराया है, मुझे तो मेरे अपने हालातों ने हराया है।

23- हालात नहीं ये आइना है जनाब ये दिखता है लोग असल में है कैसे।

24- दो दिल जो साथ चलते थे आज हालातों के हाथों दूर-दूर है।

25- गलती तेरी थी अब मेरे गलत होने का ताना मत दे, तू खुद ही बदलने की फ़िराक में था अब बुरे हालात होने का मुझे बहाना मत दे।

26- छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं मुक़ाम कोई भी हो निभाने वाले निभा जाते हैं हालात जो भी हों।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply