Gulab Shayari in Hindi

You are currently viewing Gulab Shayari in Hindi
gulab shayari
gulab shayari

1- सोचता था पहले की क्या ही खूबसूरत होगा गुलाब के आगे, पर जब आपको देखा तो गुलाब भी फीका दिखने लगा आप के आगे।

gulab shayari in hindi
gulab shayari in hindi

2- ज़िन्दगी गुलाब का गुलिस्तां हो जाए, जो आपका और मेरा मोहोब्बत का तय रिश्ता हो जाए।

hindi shayari on gulab

3- सुनों आज तुम्हे मोहोब्बत के इज़हार में गुलाब भेजा है या यूँ कहो की तुम्हे पाने के लिए मैंने अपना ख़्वाब भेजा है।

phool hai gulab ka shayari

4- सुना है गुलाब खूबसूरत है काफी माफ़ी चाहता हूँ मुझे आपके आगे वो कुछ ख़ास ना लगा।

ek gulab shayari

5- जो तेरी मोहोब्बत को पाने का पूरा मेरा ख़्वाब हो जाए, महक जाए ये ज़िन्दगी खुदा कसम गुलाब हो जाए।

gulab shayari 2 lines hindi

gulab shayari 2 lines hindi
gulab shayari 2 lines hindi

6- पहले सोचा की उसे तोहफे में गुलाब दूँ फिर सोचा अब गुलाब को क्या ही गुलाब दूँ।

gulab ki shayari

7- अगर होता इस जहान में कहीं भी गुलाबों का शहर खुदा कसम तुम उस जहान की रानी होती।

phool hai gulab ka shayari hindi
phool hai gulab ka shayari hindi

8- शराब में शबाब से खूबसूरत और फूलों में गुलाब और आप से खूबसूरत और कोई नहीं।

gulab ka photo shayari

9- जिस महफ़िल में मौजूद तुम सा गुलाब होगा वहां खुशबू का कारवां शुरू अपने आप होगा।

love gulab shayari
love gulab shayari

10- अब क्या ही तारीफ करूँ आपकी गुलाब के आगे, मुझे ज्यादा खूबसूरत लगती हो तुम गुलाब के आगे।

11- जो अच्छा होता है समाज में उसके खिलाफ भी लोगों के पास कहने को बातें होती है, अब इसमें तो कोई दोराय नहीं की गुलाब में भी कांटे होते है।

12- सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती, तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता।

13- गुलाब भेजे थे जो तुम्हे महकते हुए, तुम ज्यादा महकती हो सुना ऐसा मैंने उन्हें कहते हुए।

14- अब गुलाब को गुलाब के लिए भेजूं तो क्या ही फायदा होगा, शराब आप जैसे जाम के लिए भेजूं तो क्या ही फायदा होगा।

gulab ka phool shayari image

15- मेरी ज़िन्दगी आपके रहते मेरे लिए ख़ास है क्या गुलाब खरीदूं अब मैं जब खुद गुलाब मेरे पास है।

इन शायरियों की भी पढ़े :-

16- दिन के उजाले में आने लगे है हसीं ख़्वाब मुझे, प्यार से भेजा है तुमने एक गुलाब मुझे।

17- कांटो से हम बचते ही कैसे जब हमे पसंद ही गुलाब था।

18- लब जैसे गुलाब थे उसके बाल जैसे शाख थी, मैं तो देखता ही रह गया आँखों में उसकी इतनी खूबसूरत उसकी आँख थी।

19- आँखें तेरी शराब से कम नहीं लब तेरे गुलाब से कम नहीं, पागल हो जाते हैं तेरी एक झलक देख खुदा कसम तू किसी ख़्वाब से काम नहीं।

rose gulab shayari

20- गुलाब के आगे हर फूल फीका है पर जिस गुलाब को तुम छू लो वो गुलाब भी तुम्हारी खूबसूरती का गुलाम हो जाए।

gulab ka phool shayari

21- कर सकूं जो तुम्हारी खूबसूरती को बयान ऐसे मेरी सूरत नहीं बस इतना कह सकता हूँ गुलाब भी बहुत देखे हैं पर वो भी तुम्हारी आगे ख़ास खूबसूरत नहीं।

22- वो किताब भी मेरे लिए किसी खिताब से कम नहीं जिसमे छुपाकर मैंने तेरा दिया हुआ गुलाब रखा है।

23- आ जाती है मुझे कभी-कभी तेरी याद खूबसूरत ख़्वाब देखकर, कभी इस खूबसूरत दुनिया को देखकर कभी खूबसूरत गुलाब देखकर।

24- समझ नहीं आता की क्या तारीफ करूँ तुम्हारी, तुम्हे गुलाब कहना भी गुलाबों की तारीफ है।

lal gulab shayari

25- आज गुलाब भी खुद को सबसे खूबसूरत समझने लगा जब मैंने उसे तुम्हारे नाम से पुकारा।

26- मैं काँटों का वारिस तुम अफसर हो फूलों की क्यों ना हम मिलकर खुद को गुलाब बना दें।

27- तुम्हे कमल कह दूँ या गुलाब कह दूँ तुम्हे अनदेखा अजूबा कह दूँ या खूबसूरत ख़्वाब कह दूँ।

28- आज भी तेरे सिवाय किसी और की तरफ मोहोब्बत से देखा नहीं मैंने सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने।

29- क्यों करूँ तेरी तुलना मैं किसी गुलाब से गुलाब भी गुमान में चमक उठता है तेरे नाम से।

30- शोहरत जाम नाम मैं सब तेरे लिए छोड़ आया हूँ, उस गुलाब के लिए मैं बागो से हर खूबसूरत फूल तोड़ लाया हूँ।

इन शायरियों की भी पढ़े :-

Leave a Reply