
बेटा हम गुज्जरो से पन्गा लेने वालो का सिर्फ एक ही हाल होता हैं, उसे सिर्फ मौत के घाट सोना होता है।

बन्दुक से निकली गोली और गुर्जर की जबान कभी पीछे नहीं हटती।

हम गुर्जर हैं जनाब अकड़ और औकाद दोनों ही high रखते है हम।

हम गुर्जर होने पे गर्व नहीं दोस्त घमंड करते है घमंड।

गुर्जर हूँ अपनी जबान से पीछे हटूंगा नहीं, जब तक उसे उसकी औकात ना दिखा दू तब तक चैन की नींद सोऊंगा नहीं।
gujjar attitude shayari
सुण लो सारे हम गुज्जर के बालक सै, जद म्हारे धोरै कुछ करण नै नी होता त, हम दुसरा का जीणा हराम करया करा..!! गुज्जर किंग।
बेरण बरगी नारी नही, माँ ते ज्यादा कोई प्यारी नही, गुज्जर के जैसी यारी नहीं!!
जब गुज्जर भाई हाथ चलाओ तो हलचल जाते हैं जब तलवार चलाते हैं तो दुश्मनों की गर्दन कट जाती।
बिकने वाले ओर भी हैं, जा कर खरीद ले, गुज्जर कीमत से नहीं, किस्मत से मिला करते हैं…!
गोरमेंट के कानून पर तो अदालत चलती है हम तो गुज्जर के लड़के हैं फैसला ऑन द सपोर्ट करते हैं
दौलत में आग लगाकर हमने ये शौक पाले हैं कोई पूछे तुमसे तो कह देना हम गुज्जर हरियाणे वाले हैं
कागजो पर तो अदालते चलती है हम तो गुज्जर के छोरे है फैसला On The Spot करते है।
गलती हो गई बाबा, नशे में प्यार करग्या…! सायद वो आपणा ए था, गुज्जर जो ठंडा वार करग्या!!
gujjar attitude status shayari
पत्थर को पीस कर कभी मैदा नही हुआ, गुज्जरों को झुका दे ऐसा कोई माई का लाल पैदा नही हुआ।
गुज्जर गुज्जरों ना बोला कर छोरी रे, इस गुज्जरों की फैन ये दुनिया हो री रे।
अगर हम गुज्जर सुधर गए तो उनका क्या होगा.. जिनको हमारे पागलपन से प्यार है !!
न छेड़ो गुज्जरों को लड़ना मुश्किल हो जाएगा.. ऐसा लिख देंगे इतिहास पढना मुश्किल हो जाएगा
Gujjar का हुक्का स अर #गुज्जरो का रुक्का स। असली खौफ तो जाट का स , बाक़िया का टोरा सुक्का स।
“गुज्जर का बेटा कितना भी निकम्मा और कमीना क्यू ना हो. पर वो कहलाता तो गुज्जर साहब ही है।
इतना मत अकड गुजरी जितना तेरी अकेली का वज़न है, उतने रूपिए की Gold Flake तो रोज़ अपने दोस्तों को पिला दिया करते है
गुर्जर BOY Bhai Digree तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर, नॉलेज तो तुझे मेरे Status से ही मिलेगा
आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है कल फोटो अखबारों में होगी !! #जय Gujjar
सी ने पूछ लिया..!! भाई गुर्जर गिरी कहा चलती है..? हमने कह दिया भाई जहा तू कहे वह चलदे।
किसी ने गैंगस्टर बनना है – किसे IPS बनना है…. पर हमने हर जन्म में वीर गुज्जर बनना है।
गुर्जर को देख कर पुलिस भी मारे कलटी, वो लड़की ही क्या जो गुर्जर को देख कर न पलटी।
इन्हे भी पढ़े :-
- Hacker Attitude Shayari
- gujjar gajab attitude shayari
- Best Attitude Quotes In Hindi
- attitude quotes for gujjar in english
- Akad Aukat Status In Hindi

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.