
1- हमारी दोस्ती यूही बनी रहे सदा के लिए, हमारे बीच यूही भाईचारा बना रहे सदा के लिए।

2- मेरे दोस्त तो हमारे दिल के सबसे करीब हैं, इनके बिना जीना तो मेरे लिए बहुत मुश्किल हैं।

3- जब भी खुद को कमजोर और बेसहारा समझता हूँ, तो फट से मैं अपने दोस्तों को याद कर लेता हूँ।

4- जिंदगी में पैसा कमाना बहुत आसान हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त कमाना बहुत मुश्किल।

5- जब तक हमारी सांसे चलती रहेंगी, तब तक हम अपनी दोस्ती दिल से निभाते रहेंगे।

6- मेरे लिए खुशियों का खजाना तो मेरे दोस्त ही हैं, जिंदगी में जब भी मुश्किलें आते हैं तो मेरा साथ बखूभी निभाते मेरे दोस्त ही हैं।

7- इश्क़ नहीं हम दोस्ती करते हैं, इश्क़ में नहीं बल्कि हम दोस्ती में जान देने को तैयार रहते हैं।

8- दोस्तों के लिए तो अपनी जान भी हाज़िर हैं, हम इश्क़ करने में नहीं दोस्ती निभाने में माहिर हैं।

9- जिंदगी हसीन दिखने लगती हैं जब दिल से दोस्ती निभाने वाले दोस्तों की जिंदगी में तादाद बढ़ने लगती हैं।

10- मन अगर दुखी होता है तो दोस्तों के संग बैठकर ये फिर से मुस्कुराने लगता हैं।

11- मेरे दोस्तों का साथ जब तक मेरे साथ हैं, मेरी जिंदगी में बस खुशियों की ही रात हैं।

12- डर कर रहना मैंने छोड़ दिया हैं, क्योंकि मेरे दोस्तों ने मुझे बेख़ौफ़ होकर रहना सीखा दिया हैं।

13- होंगे हीरे जवाहरात तुम्हारे लिए अनमोल, पर मेरे लिए तो सिर्फ मेरे दोस्त ही हैं अनमोल।

14- खुदा से बस मेरी इतनी दरखास्त हैं की मेरे दोस्तों के चेहरे पर हमेशा प्यारी सी हंसी बनी रहे।

15- दोस्तों के बिन जिंदगी कट तो सकती हैं लेकिन हँसी-ख़ुशी बीत नहीं सकती।
also read:-
- good morning inspirational quotes in hindi
- friendship day quotes for whatsaap in hindi
- fake friendship status in hindi

16- खुद पर विश्वाश करना मुझे दोस्तों ने सिखाया हैं, मुसीबत की घड़ी में दोस्तों ने मेरा हमेशा साथ निभाया हैं।

17- रिश्ते के नाते देखा जाए तो दोस्तों की गिनती सगो में नहीं आती, पर असल में देखा जाये तो सगो से ज्यादा सगे तो दोस्त ही होते है।

18- आशिक़ी करने से ज्यादा हम दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं।

19- ख्वाहिशे पहले हज़ार थी पर जब से दोस्तों का साथ मिला हैं तो बस मरते दम तक उनके साथ रहने की एक ही ख्वाहिश हैं।

20- यारो के संग जिंदगी खुल कर जी जाती हैं, यारो के बिना जिंदगी थोड़ी boring सी हो जाती हैं।
21- मेरा कोई सगा भाई तो नहीं हैं लेकिन मेरे दोस्तों ने कभी इसकी कमी महसूस नहीं होने दी हैं।
22- सच्चे दोस्त भी बड़ी खुश किस्मत से मिलते हैं, और हम खुसनसीब हैं की हमारी किस्मत में भी सच्चे दोस्त लिखे हैं।
23- जिंदगी की race में कभी ना हारु, आज हैं मौसम कैड़ा आज चलेगी दोस्तों के साथ दारू।
24- माना मेरे पास बड़ी कोठी या फिर बड़ा बंगला नहीं, पर बड़े दिल वाले दोस्तों का साथ जरूर हैं।

25- मेरे luck को हमेशा good luck बनाने वाले तो मेरे प्यारे दोस्त ही हैं।
26- जिंदगी में गम चाहे कितने भी आ जाये पर मेरे दोस्तों के बीच टकराव कभी ना आये।
27- किसी की फालतू बोलने की हिम्मत आज तक नहीं हुई क्योंकि मेरे पास दोस्तों की कमी आज तक नहीं हुई।
28- दोस्तों जिंदगी में अब बस तुम्हारा ही सहारा हैं, सच कहू तो मैंने जिंदगी में सिर्फ तुम्हे ही खुदा माना हैं।
29- दोस्तों तुम इस बात को सच मानो या नहीं पर दिल से कह रहा हूँ तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर एक पल मेरे लिए खास बन जाता हैं।

30- अपनी यारी सब पे भारी हैं, हमसे पंगा लेने वाले की अब बस शामत आने वाली हैं।
also read:-
31- कामियाबी कभी बड़ी नही होती, पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं, दोस्ती कभी बड़ी नही होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
32- दिल अरमानो से Houseful है, पूरे होंगे या नहीं Doughtful है, इस दुनिया मे हर चीज़ Wonderful है, पर ज़िंदगी आप जैसे दोस्त से ही Colorful है।
33- दोस्ती खुशी है दोस्ती दुआ है, दोस्ती अहसास है दोस्ती खुदा है।
34- आपके जैसा दोस्त मिलना तो बड़ी किस्मत की बात हैं, आप कहे तो आपके लिए हमारी जान भी हाज़िर है।

35- मैं दोस्तों को ढूंढता हूं ऐसे जो मेरे गलत होने पर रखते हैं सामने आईने।
36- हम रहे ना रहे हमारी दोस्ती रहेगी, हम जिंदा रहे ना रहे हमारी यादें रहेंगी, आप अपनी पूरी जिंदगी यूं ही हंसते रहना, क्योंकि आपकी हंसी में से एक हंसी हमारी भी रहेगी।
37- सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है, पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है, खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से, हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
38- रात आती है सुनहरे सपनों के साथ, सुबह होती है उजली किरणों के साथ, दुआ है इन किरणों के साथ, सुनहरे सपने भी पूरे हों आज।
39- ओये मेरे यार मेरे मर्सडीज़ कार, मेरे गिटार मेरे दिल के तार, मेरे ट्विंकल स्टार मेरे मोती के हार, मेरे दिल के करार, गुड मॉर्निंग यार।
40- साइलेंट मोड पर, सिर्फ फ़ोन अच्छे लगते है, रिश्ते-नाते और दोस्त नहीं।
also read:-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing