Ghamandi Logo Ke Liye Shayari

You are currently viewing Ghamandi Logo Ke Liye Shayari

1- घमंड था बहुत इस दिल को तेरी मोहोब्बत पर, दोनों ही तोड़ दिए एक झटके में।

2- इतिहास गवाह है घमंड दोस्ती और रिश्ते कितने ही मजबूत क्यों ना हो टूटते ज़रूर है।

3- तुझे भी मोहोब्बत का मतलब समझ तो आना चाहिए था, मुझ पर प्यार ना सही तरस तो आना चाहिए था।

4- मंज़िल-ऐ कामियाबी फिर दूर हो गई उससे, रास्ते में जिसे घमंड मिल गया।

5- गुरूर की हैसियत बस इतनी सी है, बस एक पल दूर है अब वो टूट जाने से।

6- ये जो बिगड़ा है रईस सुधर जाएगा, एक हादसा हो जाने दो ये गुरूर ऐ-सुरूर भी उतर जाएगा।

7- ये जो इतना अकड़ रहे हो तुम, लगता है ऊपर वाले की लाठी अब तक पड़ी नहीं है।

8- ज़हर फैला ये शहर की हवा में क्यों है, पंछी पैदल चल रहे हैं ये आदमी हवा में क्यों है।

9- शरीर अकड़ जाए जो मरने से पहले समझ लेना जीते-जी मर गए हो तुम।

10- थोड़ा नहीं काफी अलग होता है, गर्व और घमंड में फ़र्क़ होता है।

11- मैं कर सकता हूँ ये आत्मविश्वास है मगर सिर्फ मैं ही कर सकता हूँ घमंड कहलाता है।

12- देखने वालों की नज़र भी और देने वालों की कदर भी एक ही रही, गुरूर करने वालों की बाकियों की तरह कबर भी एक ही रही।

13- अकड़ उनमे भी है जो कुछ भी नहीं, कुछ होगा तो सोचो क्या होगा।

14- घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर, इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।

15- अजीब चाल में चल रहे आदमी को हुआ क्या है, ज़रूर किसी बात पर घमंड हुआ होगा।

16- खो जाते है दोस्त रिश्तेदार उस शक़्स के जिसे किसी बात का घमंड मिल जाता है।

17- घमंड में चल रहे आदमी को कभी सही रास्ता में भी बताओगे तो भी तुम्हे गलत ही समझेगा।

18- मीठे बोल हमेशा जुबां पर रखना, पैर जमीन पर रखना भले सर हवा में रखना।

19- उनके आशियाने में आना कोई पसंद नहीं करता जो सबसे अलग जाकर घमंड में रहते हैं।

20- तूफानों में कश्तिया और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाय करती है।

21- जो कोई रास ना आए पूरी दुनिया में सनम तो समझ लेना तुम्हे घमंड रास आ गया है।

22- घमंड जो टूटता है तो इस क़दर चूर होता है की उसकी ढूंढने पर लाश तक नहीं मिलती।

23- बेगाना ना होता सबसे अलग ना होता, उस पंछी को अपने पंखो पर अगर घमंड ना होता।

24- घमंड ना कर बन्दे अपने वक़्त का, क्यूंकि बदलता है ये हर शख्स का।

25- गिर गए वो कहीं चक्कर खा कर, जो घमंड के चक्कर में आ गए।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply