
जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में, जिंदगी में एक उदासी छा जाती है, सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को, पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।

ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना, किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना।

धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

अर्ज़ किया है – आँखों में नमी थी, और विटामिन की कमी थी। वाह !! वाह !! जिस से रात भर Chatting की वो , girlfriend की मम्मी थी ।

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं, ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं, एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी, अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है, जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे , तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे, रोज़ शराफत से SMS किया करो , एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू, कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो, भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को, कभी हमसे मिलाकर तो देखो।
अर्ज़ किया है बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, गौर फरमाइएगा, बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है, अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़, ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया।
तेरी दुनिया में कोई गम न हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हों, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओने से कम न हो।
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर, आप दूसरा शर्माते भी खूब हो. दिल तो चाहता है आपको दावत पे बुलाऊ, मगर सुना है आप खाते भी खूब हो।
आज की रात आपके लिए खास हो, हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो, काट काट कर आपकी जान खाए, भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए

आपकी याद में एक शायर अर्ज़ किया है आज है मंगल कल था पीर-वह-वह कभी तो कुछ भेजा कर फकीर।
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे, तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे, रोज़ शराफ़त से SMS किया करो वरना, एक कान क नीचे देंगे ओर रोने भी नहीं देंगे।
और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद।
इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है सोचते है हम भी करले इश्क पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है।
मैंने कहा दिलरुबा उसने कहा पैसे दिखा मैं बोला पैसा नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है में कहा महेंगायी बहुत है उसने जा फिर तो मेरा भाई है।
फिजा में महकती शाम हो तुम प्यार का पहला जाम हो तुम और क्या कहें सनम तेरे बारे में खर्चे का दूसरा नाम हो तुम।
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी दोनों मिलने लगे चोरी चोरी चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली बिल्ली चूहे को खा कर बोली।
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो अगर हो गई तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो उसे चैन की नींद सोने मत दो।
फिजा में महकती शाम हो तुम प्यार का पहला जाम हो तुम और क्या कहें सनम तेरे बारे में खर्चे का दूसरा नाम हो तुम।
हमने चूम लिया जमीन को जहाँ पर उसने पैर रखे और वो बेवफा हमारे घर आके बोली चाची तुम्हारी बेटा मिटटी खाता है।
सितम ढाने की भी हद होती है पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है एक डेट तो कर ले जालिम पैसा बचाने की भी हद होती है।
इन्हे भी पढ़े :-
- kiss shayari for girlfriend
- love shayari for gf
- BEST LOVE QUOTES IN HINDI FOR GIRLFRIEND
- chand shayari for girlfriend
- eyes shayari for girlfriend
- gf ko mnane ke liye shayari
- flirt shayari for girlfriend

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing