
1- जब बुरा वक़्त पास होता है, तब अपना कौन और पराया कौन एहसास होता है।

2- उससे अपनी मोहोब्बत का इज़हार कर लिया उसका मैंने इंतज़ार कर लिया और अब आलम ये है की उसने मुझे छोड़ कर किसी और से प्यार कर लिया।

3- मुझे उससे प्यार था और उसे मुझसे नफरत थी, वो दुआओं में किसी और को मांग रहे थे और हमे कम्बख्त उन्ही की हसरत थी।

4- एहसास मेरी मोहोब्बत का उसे भी था बस गम इस बात का था की उसे मुझसे मोहोब्बत नहीं थी।

5- हर कोई नहीं समझ सकता दर्द हर किसी का, रोटी की अहमियत सिर्फ भूखे को पता होती है।

6- मैं बस चाहता हूँ की मेरे चाहने वाले मेरे दुःख मेरे दर्द का एहसास करे ना की मुझे झूठी हमदर्दी दिखा कर मुझ पर एहसान करें।

7- इसमें कोई शक नहीं की मैं तुझे चाहता था बस मुझे ये समझने में मुश्किल हो रही है की आखिर तू मुझसे और क्या चाहता था।

8- समझाने वाले तो लाखों हैं मेरे पास भी पर मुझे समझने वाला मेरे पास एक भी नहीं है।
feeling sad shayari

9- किसी को दिल से पाने की दिल में ज़िद्द मत रखना, सब मतलब के यार है यहाँ तुम सच्ची मोहोब्बत की किसी से उम्मीद मत रखना।

10- आज कल लोग गलतियों का एहसास नहीं करते हैं बस झूठी माफ़ी मांग कर एहसान करते हैं।
11- सच्ची मोहोब्बत में प्यार मिले ना मिले फिर से मोहोब्बत करने की सीख ज़रूर मिल जाती है।
12- हमने उन्हें इतना टूट कर चाहा की उनके जाने के बाद अब चाह कर भी मुकम्मल नहीं हो पा रहे हैं।
13- उसे चाहते थे हम बेवजह ही जो हमे चाहने की हमसे वजह पूछते थे।
14- इश्क़ तो गुनाह है जनाब जिसकी सजा हमेशा बेगुनाहों को मिलती है।

15- ज़िंदा हूँ बस यूँ ही खामखा मेरी ज़िन्दगी तो मुझे कब की छोड़ जा चुकी है।
इनको भी पढ़े :-
16- जो चेहरा ख़ुशी से मुस्कुराता था अक्सर आज हंसकर आंसू छुपा रहा है।
17- प्यार उनसे जो बेइन्तेहाँ हो गया हमारे लिए तो जैसे मुश्किल इम्तेहान हो गया।
18- मैंने उसे तब चाहा जब उसका कोई नहीं था, उसने मुझे तब छोड़ा जब उसके सिवा मेरा कोई नहीं था।
19- तुझे चाहना मेरे लिए जहन्नुम इस क़दर हो गया, मेरा तो सारा जहान ही दर-बदर हो गया।
heart feeling shayari in hindi

20- शायद कोई नहीं यहां जो मुझे समझ सके पर यहां सभी है जो मुझे कुछ समझाना चाहते हैं।
21- मोहोब्बत उसकी चार दिन में ख़त्म हो गई गम मुझे वो ज़िन्दगी भर का थमा गई।
22- जाने ऐसी उनकी क्या मजबूरी रही मुझे छोड़ कर सारी दुनिया उसके लिए ज़रूरी रही।
23- अपनी तन्हाइयों में तनहा ही अच्छा हूँ, मुझे नहीं है अब अपने दौर की चिंता, मैं तो खोया हुआ लम्हा ही अच्छा हूँ।
24- जो मोहोब्बत कल तक जीने का सहारा थी, आज वही मोहोब्बत मरने की वजह बन गई है।

25- इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं।
26- सुकून था जिसकी मोहोब्बत का कल तक आज उसी की जुदाई के गम लिए बैठे हैं, जीना चाहते थे कल तक हर पल सौ दफा आज हर पल खुद को खत्म किए बैठे हैं।
27- अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता, तुम्हे खोया है यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी।
28- चल रही थी ये ज़िन्दगी हर क़दम तेरे पैरों के सहारे, तेरे जाने से ज़िन्दगी फिर अपाहिज बन गई।
29- ना चाहना किसी को इतना भी टूट कर की खुद को फिर समेट पाना मुश्किल हो जाए।
30- किस्सा हर तरफ फैला हुआ मेरे जखम का था, सब कह रहे थे मेरे पास ये जन्म से था पर असल में ये दिया हुआ सनम का था।
इनको भी पढ़े :-
समझने वाली शायरी
31- रिश्तों में विश्वास मौजूद हैं तो मौन भी समझ आ जायेगा… और विश्वास नहीं हैं तो शब्दों से भी गलतफहमी हो जायेंगी.
32- टूटू जाऊंगा उन गलतफहमियों से जिन्हें आप अपने दिल में बसाओगी, गलतफहमी हम आपकी दूर कर देंगे, फिर तो हमें अपने दिल में थोड़ी सी जगह दोगी
33- हम गलत नहीं हैं कुछ बातों कि आपसे गुजारिश करते हैं, बहुत दिनों से आपसे मुलाकात नहीं हुई, इसलिए आज भी आपसे बातें करने का इंतजार करते हैं !
34- आप हमें गलत समझें ये आपकी सोच है, पर हम आपसे ही प्यार करेंगे ये हमारी सोच है !
35- हमें तो आपने गलत समझ लिया एक दो मुलाकात तो कर जाते, हमसे कुछ मांगा तो होता, आपकी जरूरत पूरी करने के लिए, इस ज़िंदगी को उस जरूरत के लिए ही गुज़ार देते !!
36- जिस्म के आशिक़ तो बहुत मिल जाते हैं, हमारे जैसा मिल जाए तो इश्क़ करना ही छोड़ देंगे !!
37- आपकी खूबसूरती के आशिक हो गए हैं हम, आखें आपकी आंखों से टकराती रहीं, सोचते हैं कहीं गलत ना समझ लें, नहीं तो मर ही जाएंगे हम !!
38- दिल में तो हम हैं आपके, पर क्या करें आपकी गलतफहमी ने हमें आपसे दूर कर दिया !!
39- जिनको खुद से ज्यादा अपना समझा हमने, वो हमसे दूरियां बनाए बैठे हैं, कोई भी सजा दे दो हमें, आपकी सजा पाने के लिए तैयार बैठे हैं !!
40- इतनी खूबियां तो नहीं हमारे अंदर, पर इतना भरोसा तो है, आपको बार बार याद जरूर आएंगे।
41- हमारी हर धड़कन में तुम्हारा प्यार था, इतना हमने खुद को भी नहीं चाहा जितना तुमसे प्यार किया था। हमसे एक गलती क्या हुई तुमने हमसे ही मुंह मोड़ लिया था !!
42- गलतफहमी ने हमारे आगे दीवार खड़ी कर दी, हम तो सुनते के सुनते रह गए, उहोंने लोगो के सामने ही हमारी मोहब्बत झंड कर दी !!
43- मैं गलत हूं मुझे माफ़ कर देना, अगर सामने आऊं तेरे तो मुझसे बात कर लेना !! “सॉरी जान”
44- तेरी मोहब्बत का आशिक हूं इसलिए मैं गलत हूं, मोहब्बत तो ना जाने कितनों हो सकती है, पर मैं तो तेरे लिए ही पागल हूं !!
45- हमारी फिक्र आपने कब की हम तो आपकी नज़रों में गलत और गरीब थे, फिक्र तो उनकी करने लगे जिनके पास आपके लिए बहुत सारे पैसे थे !!
dil ki feeling shayari hindi
46- इश्क़ तो उनसे बेइंतिहां करते थे पर अफ़सोस उन्हें कभी बता ना सके, खुद को बस यूही तड़पाते रहे।
47- ये दिल तब बहुत ज्यादा टूट जाता हैं जब इसे कोई अपना ही ठेस पहुंचा जाता है।
48- इश्क़ करना तो हर कोई जनता हैं साहब पर उसे निभाना बहुत कम लोग जानते है।
49- ये दिल आज भी उन्हें बहुत याद करता हैं, पहले की तरह ये आज भी बेहद तड़पता है।
50- मुझे वक़्त पर पूरा भरोसा था की वो मुझे कुछ न कुछ तो जरूर देगा, पर ये नहीं पता था की दुःख के आलावा और कुछ नहीं देगा।
51- आपसे इश्क़ हुआ तो दिल बहुत खुश हुआ और जब आपसे दूर हुआ तो बेहद रोया।
52- मिलने तो आती हैं वो हमसे आज भी सपनो में पर कम्भख्त तब तक सुबह हो जाती है।
53- उस दिन से खुश रहना छोड़ दिया हैं मैंने जिस दिन से इश्क़ में धोखा खाया हैं मैंने।
54- कोशिश तो बहुत करी उन्हें मनाने की पर उस बेवफा ने एक भी ना सुनी हमारी।
55- जिंदगी ने इतने गम दिए हैं की इनका हिसाब गिनने बैठूंगा तो ये जन्म खत्म हो जायेगा।
किसी को समझने वाली शायरी
1- किसी को समझने के लिए समझ नहीं दिल की ज़रुरत होती है।
2- इतना कुछ बोलते हो मुझे सुनाने के लिए, काश एक बार चुप भी हो जाते मेरी सुनने के लिए।
3- इतने ज्यादा लोगों से मिलना है उसके मेरे एक ना मिलने से उसे कौनसा कोई कमी महसूस होगी।
4- हर बात जो गलत समझते हैं मेरी, मेरे जज़्बात क्या सही से समझेंगे भला।
5- अब मेरी वो बातें भी समझ नहीं पाते जो कभी मेरे इशारे भी समझ लिया करते थे।
6- जो खुश है तुम्हे अलविदा कहकर उसे अलविदा कर देना ही ठीक रहता है।
7- हर बात बताई नहीं जाती कुछ खुद भी समझ जाना ज़रूरी होता है।
8- कहाँ कहा जाए कहाँ चुप रहा जाए, कोई दर्द बांटने वाला नहीं बेहतर है सब दर्द खुद सहा जाए।
9- दर्द देकर पूछते हो दर्द तो नहीं हो रहा है, ये मोहोब्बत में मेरे साथ क्या क्या हो रहा है।
10- ग़मों के घरानों में रहता है दिल मेरा, गम में जाती हैं रातें मेरी ग़मों में जा रहा है दिन मेरा।
11- तेरी बातें भी थमती नहीं यादें भी तो थमती नहीं, जीने का मैं भी नहीं पर ये सांसें भी तो थमती नहीं।
12- जिस्म के भूखे बैठे हैं हर जगह भावनाओं को भाव कोई नहीं देता।
13- वो समझते नहीं हम भी बताते नहीं, वो पहले से ही तंग हैं हमसे इसीलिए हम और उन्हें सतना नहीं चाहते।
14- यूँ ही नहीं बोलती बंद हुई है हमारी, मैं क्या कहना चाहता हूँ कोई सुन्ना ही
15- एहसास नहीं होता मेरे जज़्बातों का उसे हाँ ऐतराज़ मेरी हर बात पर होता है।
16- परेशानी में था परेशानी में हूँ और परेशानी में रहूंगा, हाल जो भी होगा कभी तुझसे ना कहूंगा।
17- याद आते हो जब सब भूल जाता हूँ तब भी, तुझे ही मान लिया है हमने तुझे ही मान लिया है रब भी।
18- हर परेशानी में अपनी बताते हो हाथ मेरा है, मैं ही जानता हूँ तेरे संग रह कर क्या है हाल मेरा।
19- यूँ ही नहीं दुखता दर्द हर पल, पहले वफ़ा बेवफा से करनी पड़ती है।
20- जज़्बातों की बातों में किसी को दिलचस्पी नहीं हां मतलब की बात करनी है तो बताओ।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.