
1- केवल पिता ही हैं जो अपने बेटे का एकमात्र सच्चा मित्र होता हैं।

2- पिता और बेटा दोनों एक दूसरे के बिना खुद को अधूरा ही समझते हैं।

3- एक पिता हमेशा ही अपने बेटे का super hero होता है।

4- जब बेटा अपनी जिंदगी में राह भटक जाता हैं तो केवल पिता ही होता हैं जो उसकी सही राह दिखाता हैं।

5- बाप का साया जब तक बेटे के उप्पर रहता हैं, तब तक कोई भी मुसीबत उसके इर्द-गिर्द भी नहीं भटकती।

6- पिता की राय हमेशा उसके पुत्र को उन्नति के मार्ग पर ही ले जाती हैं।

7- जब भी बेटा हार कर बैठ जाता हैं, तो केवल पिता ही होता हैं जो उसमे फिर से जीत का जज़्बा जगाता है।

8- परेशानियों से निपटना उस पुत्र के लिए आसान हो जाता हैं जिसके पास पिता का साया हमेशा रहता हैं।
father son love quotes in hindi

9- पिता अपने गम को बाहर झलकने तो नहीं देता पर तब भी उसका बेटा उसके गम को पहचान लेता हैं।

10- खुद पर हमेशा विश्वाश बनाये रखना एक पिता अपने पुत्र को बखूभी सीखा देता हैं।
11- एक पिता ही ऐसा शक्श हैं जो चाहता हैं की उसका पुत्र उससे भी ज्यादा कामियाब बने।
12- एक पिता चाहे दुःख में भी क्यों ना हो पर तब भी अपनी संतान को हमेशा खुश ही रखता हैं।
13- बाप-बेटे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता होता हैं।
14- बेटे को कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान एक पिता बखूभी रखता हैं।

15- बेटे के सभी अरमान केवल एक पिता ही पूरे कर सकता हैं।
also read :-
16- पिता जैसा सच्चा मित्र केवल नसीब वाले शक्श को ही मिलता हैं।
17- पिता और बेटे में एक बात जरूर खास होती हैं की दोनों एक दूसरे के बगैर जी नहीं सकते।
father son relationship quotes in hindi
18- पिता के बिना बेटा अधूरा हैं, और बेटे के बिना एक पिता अधूरा है।
19- दुःख में भी साथ निभाएगा और ख़ुशी में भी, वो पिता ही हैं जो अपने बेटे के सभी ख्वाबों को पूरा कर दिखायेगा।

20- बेटा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाये लेकिन अपने पिता के कहे का हमेशा मान रखता हैं।
21- जब बेटा कुछ कमाने लगता हैं तो बाप पर से थोड़ा बोज हल्का होने लगता हैं।
22- एक पिता जब अपने बेटे को डाट रहा होता हैं तो वह उस पर अपना गुस्सा नहीं बल्कि अपना प्यार जता रहा होता हैं।
23- पिता के बिना जिंदगी हर बेटे को वीरान सी लगने लगती हैं।
24- बेटे की ख्वाहिशे चाहे छोटी हो या बड़ी पिता उन ख्वाहिशों को पूरा जरूर करता हैं।
25- किसी भी बेटे की दुनिया में जो इतनी शौरत हैं वो केवल उसके पिता की ही बदौलत हैं।
26- एक बेटे के लिए उसका सबसे कीमती तौफा उसके पिता का मुस्कुराना होता हैं।
27- अगर पिता का साथ ना हो तो बेटे की जिंदगी से खुशियों का गमन होने लगता हैं।
28- एक पिता की हज़ारों ख्वाहिशे तो नहीं होती पर है जितनी भी गिनी चुनी होती हैं उन्हें पूरा करने का फर्ज केवल बेटे का ही होता हैं।
also read :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing