
1- कोई हमारी होड़ का हो ऐसा मसीहा आजतक इस दुनिया में पैदा नहीं हुआ।

2- ख्वाहिशे तो अपनी बहुत हैं और उनको पूरा करने के लिए हमारे पास जिगरा भी बहुत है।

3- बेटा अगर हमसे दुश्मनी करेगा तो खुदा कसम खुद को तू शमशान घाट में ही पायेगा।

4- सुन पगली औकात की बात तो करियो मत, internet भी हम main balance से चलाते हैं।

5- इश्क़-विश्क के चक्कर में हम इतना पड़ते नहीं, क्योंकि हमें किसी की गुलामी करना पसंद नहीं।
facebook cool captions in hindi

6- हम दूसरो से ज्यादा खुद पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम धोखा खाने में interest नहीं रखते है।

7- जो इंसान हमारे सामने अपनी अकड़ दिखाता हैं, फिर उसकी अकड़ तोड़ने में हमें जरा भी समय नहीं लगता है।

8- इस दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूँ, इसलिए मेहनत करने से मैं कभी नहीं घबराता हूँ।

9- जो लोग पीठ पीछे मेरी बुराई करते हैं, असल में वही मेरे सामने भाई जी भाई जी करते है।

10- अपनी smile तो सबसे killer है, कोई लड़की घायल ना हो जाये बस हमें इस बात की थोड़ी सी फिकर हैं।
11- करता हूँ अपने मन की, सुनता हूँ अपने दिल की, और गुलामी करता हूँ अपने माँ-बाप की।
12- सुन छोरी तेरे लिए तो अपनी जान भी दे देंगे, बस एक बार हां तो बोल तुझे अपनी रानी बनाकर रखेंगे।
13- लोगो को उनकी असल औकात दिखाना हमारा सबसे बड़ा पेशा है।
14- बस अपनी एक फोटो upload करने की देरी होती, हैं और लोगो के comment की बरसात होने लगती हैं।

15- हमें अपनी तारीफ करना जरा भी पसंद नहीं, पर लोग हमारी तारीफ किये बगैर रह ही नहीं पाते।
इन्हे भी पढ़े :-
- 49+ Best Instagram Captions In Hindi
- 250+ Swag captions in english
- stylish names for fb
- attitude status for instagram in hindi
16- दोस्त अपने सारे जिगरी है और मुसीबत के वक्त निभाते साथ बखूभी हैं।
17- हमें घमंड इस चीज का नहीं की हम अमीर हैं, हमें घमंड इस चीज का है की हम दिल जितने में सबसे माहिर हैं।
18- बेटा अगर हमसे होशियारी करेगा तो सच कह रहा हूँ तू जिन्दा नहीं रहेगा।
19- अगर तुम शेर हो तो बेटा हम सवा शेर है, और अगर तुम हरामी हो तो हम महा हरामी हैं।

20- पीठ पीछे तो कुत्ते भोकते हैं, अगर शेर हो तो सामने से बात किया करो मेरी तरह।
facebook dp captions in hindi
21- सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो, तो यारों सुनो दिखने में भोली है, लेकिन बंदूक कि गोली है वो। .
22- जुबां से मेरी हमेशा सच निकलता हैं, इसलिए हर शक्श मुझसे दूर ही रहना चाहता हैं।
23- लोगो से रिश्ते कम बनाये रखता हूँ पर जिन से भी रिश्ते बनाता हूँ उनको कभी धोखा नहीं देता हूँ।
24- तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल के समान है, तेरे मुँह लगना मेरी औकात से कई बाहर है।

25- हम बचपन से ही जिद्दी हैं जो चीज पसंद आ जाये उसे पाए बगैर चैन से नहीं बैठते।
26- करते होंगे तुम पैसो से प्यार, पर हम पैसो से ज्यादा करते हैं अपनी इज्जत से प्यार।
27- पगली मुझे इतना भी मत घूर वरना अपना दिल दे बैठेगी मुझे, फिर मत कहियो की बताया नहीं।
28- अगर तुम्हे लगता हैं की मैं तुम्हारे लायक नहीं, तो ये तुम्हारी भूल हैं हकीकत नहीं।
29- माना की तो बहुत सुंदर हैं, पर मेरी हैसियत के अंदर नहीं हैं।
30- चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing