
1- ऊपर वाले की दुआ से आपके जीवन में कभी ग़मों का नाम ना आए, आप दोनों को तहे दिल से सगाई की लाखों शुभकामनाएं।

2- हमारी और से मुस्कुराहटों की लाख दुआ रखो, आप दोनों को ही सगाई मुबारक हो।

3- बाध गया ये बंधन सात जन्मों के लिए, बधाई आपको सगाई की और शुभकामनाऐ आगे आने वाली रस्मों के लिए।

4- सगाई पूरी हो गई अब बस शादी बाकी है, आधी जुड़ गई डोर रीश्ते की अभी आधी बाकी है। “सगाई की ढेरो शुभकामनाएं”

5- दुआ यही की आगे के जीवन के हर पल में खुशिया समाई हो, आप दोनों को सगाई की बधाई हो।
6- निर्विघ्न शादी भी हो जाए जैसे हुई सगाई है, हमारी और से ढेरो आशीर्वाद और ढेरों तुम्हे बधाई है।
7- आप दोनों की साझेदारी हर बात में रहे, दुआ है ये जोड़ी सात जन्मों तक साथ में रहे। “सगाई की शुभकामनायें”
8- आप दोनों की जोड़ी देख कर एक बात तो तय है, की जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है “सगाई की शुभकामनायें”
9- जल्दी ही घर में शहनाइयां भी गूँजेजेगी फिर जल्द ही एक नन्हे मेहमान की किलकारियां भी गूंजेगी। “सगाई की शुभकामनायें”

10- खुशियां आपकी क़िस्मत में यूँ ही बसी रहे, जोड़ी ये खूबसूरत यूँ ही बनी रहे। “सगाई की शुभकामनायें”
11- दुआ है की दिल ये दो एक साथ रहे, खुशिया आपके घर में रहे फिर चाहे दिन रहे या रात रहे।
12- सात जन्मों तक आप इनके पति और वो आपकी पत्नी रहे, इंतज़ार ना करना पड़े चट ब्याह भी हो चट मंगनी रहे।
13- प्यार से मनाए बड़ी शान से मनाएं, सगाई की ये रस्म धूम-धाम से मनाएं।
14- भेज रहे है ये दुआ दिल से, की ये रिश्ता बरक़रार रहे ये जहाँ रहे ना रहे। “सगाई की शुभकामनायें”

15- इस पावन अवसर की बधाई हो, सिर्फ वर वधु की नहीं बल्कि दिल से दिल की सगाई हो।
16- संग रहे दोनों यूँ ही है दुआ हमारी, रंग जमा रहे यूँ ही है दुआ हमारी “सगाई की शुभकामनायें”
17- ख़ूबसूरत जोड़ी ये सच सो बातों में एक है, सच जोड़ी तुम्हारी लाखों में एक है। “सगाई की शुभकामनायें”
18- ईश्वर मेरी दुआ का गवाह रहेगा, इस जोड़ी का साथ जो बना है वो बना रहेगा। “सगाई की शुभकामनायें”
19- घर में खुशियों का सदा ईश्वर जमावट रखे, प्रार्थना है ईश्वर से की वो जोड़ी तुम्हारी सलामत रखे। “सगाई की शुभकामनायें”

20- अलग होने की इस जोड़ी के बीच कोई बात ना आए, तुम दोनों को मेरी और से सगाई की शुभकामनाएं।
इन्हे भी पढ़े :-
- shadi ki salgirah wishes for husaband in hindi with images
- शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
- Romantic Marriage Shayari With Images
- bhaiya bhabhi ke liye anniversary wishes in hindi
- mummy papa anniversary best wishes in hindi with images
21- खुश होकर बितानाना ज़रा ज़िन्दगी, हो जाए खुशबूदार फूलों की तरह ज़िन्दगी। “सगाई की शुभकामनायें”
22- ये जोड़ी जो बनी है ये यूँ ही बनी रहे, ये डोर रिश्ते की मजबूती से बंधी रहे।
23- कंगन भाभी के हाथ में खुशियों से खनक रहे हैं, सितारे सगाई की बधाइयाँ देने के लिए और चमक रहे हैं।
24- ये सगाई मजबूत कर देती है डोर रिश्ते की, बात आगे बढ़ जाती है थोड़ी और रिश्ते की। “सगाई की शुभकामनायें”
25- चमक रही है जोड़ी जैसे सितारों से सजाई हो, आप दोनों को ही सगाई की बधाई हो।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.