इस दुनिया में शायद ही ऐसा दिल होगा जो कभी टूटा ना होगा। किसी का मतलबी दोस्त ने दिल तोड़ा है, किसी का दिल उसके मेहबूब ने तोड़ा होगा तो किसी का अपना दिल किसी अपने की वजह से टूटा होगा। बात और वजह जो भी रही हो पर आँखों में नमी सभी की आई होगी। ये Emotional Quotes in Hindi पढ़ कर आपकी एक बार आँखे फिर नम हो जाएगी पर साथ ही साथ आपको फिर याद आ जाएगा की एक बार फिर आपको अपना दिल टूटने नहीं देना है।

1- जब ज़िन्दगी की गाड़ी सही पटरी पर होती है तो सब साथ चलने को कहते हैं, पर जब रास्ता खराब हो तो कोई साथ नहीं चलता।

2- बड़ी बात नहीं आज कल छोटो का बड़ों को आँख दिखाना और बात-बात पर लोगों का अपनी औकाद दिखाना।

3- उसूल है ये ज़िन्दगी का मेरी की जब तक जीना होगा सीना चौड़ा होगा।

4- नाइंसाफी है ज़िन्दगी की जन्म एक बार मिलता है पर जख्म कई बार मिलते हैं।

5- जिस से भी हम गले मिले हमे उस से ही गिले मिले।

6- सिले सिलसिले से मिले पर जिस से मिले गलत मिले।

7- ज़िन्दगी मुझ पर थोड़ा तो रहम कर, अब तो मेरा डर भी बैठ गया है सहम कर।

8- परेशानियां लाखों आई पर जुबां ने कहा ढीट हूँ मैं, पूछा जिसने भी हाल मेरा जुबां ने हस कर कहा ठीक हूँ मैं।

9- उसे मैं अपनी मोहोब्बत का पाठ सीखा ना सका इश्क़ कितना करता हूँ उसे कभी दिखा ही ना सका।

10- वाकई वो काफी काबिल थे मोहोब्बत ख़त्म खुद उन्होंने की, और जग ज़ाहिर किया की हम गलत थे।
read this also:-

11- जब मुसीबतें क़रीब आती है तब पता लगता है रिश्तों में क़रीबी कितनी है ।

12- जब मेरे सपनों के पर आसमान छूने लगे, तब मेरी ज़िम्मेदारियों ने गुस्से से कहा ज़रा हद में रहो।

13- भरोसा करो तो धोखा मिल जाता है ज़माने को मुझ पर हसने का एक और मौका मिल जाता है।

14- झूठी कस्मे और वादे करना बड़ा आम हो गया है, किसी के भोलेपन का फायदा उठाना ज़माने का काम हो गया है।

15- बस नहीं चलता अमीरों के आगे गरीबी का तभी श्याद गरीबों को बेबस कहा जाता है।

16- अमीर जब अमीरों के साथ बैठते हैं खामखा ही गरीबों पर ऐंठते हैं।

17- कभी कभी समझ नहीं आता तकलीफ तक़दीर दे रही है या फिर ज़िन्दगी।

18- कतरा-कतरा कर जान जा रही है समझ नहीं आ रहा ये ज़िन्दगी है या ज़हर।

19- ये ज़िन्दगी है या फिर शतरंज का खेल जिसे देखो यहाँ चाल चल रहा है।

20- माना रिश्तेदार ज़रूरी होते हैं पर सिर्फ तब तक, जब तक उन्हें हमारी ज़रुरत होती है।
read this also:-

21- गरीब अमीर इसलिए नहीं बन पाता क्यूंकि पैसा कमाने के लिए भी पैसा ही ज़रूरी है।

22- गरीब का तो हर महफ़िल में जाना बत्तर हो गया है अमीरों का दिल जो पत्थर हो गया है।

23- जब भी मैं ऊपर देखने की केशिश करता हूँ ना जाने क्यों ये ज़िन्दगी मुझे नीचा दिखा देती है।

24- तब से हर ख़्वाब देखना बंद कर दिया जब से पता लगा की हर ख़्वाब पूरा नहीं होता।

25- तेरे जाने के बाद ऐसा सदमा लगा है की अब किसी और से मोहोब्बत करना मुनासिब नहीं लगता।

26- वादा करते क्यों हो जब निभा नहीं सकते दावा करते क्यों हो जब कुछ कर के दिखा नहीं सकते।

27- कैदी है हर कोई यहाँ, कोई ख़्वाबों का तो कोई ख्वाहिश का।

28- हम क्या ज़िन्दगी से प्यार करेंगे, जब ज़िन्दगी में आज तक हमसे किसी ने प्यार नहीं किया।

29- इस अँधेरी ज़िन्दगी में हम सिर्फ रात बिता सकता है पर मिटा नहीं सकते।

30- ज़िन्दगी में मेरी मुसीबतों की रातें बहुत आई पर एक सुबह की राहत नहीं आई।
read this also:-
31- ज़िन्दगी में मेरी इत्तेफ़ाक़ होते रहते हैं लोग गलती से दिल तोड़ देते हैं और हम रोते रहते हैं।
32- ज़िन्दगी में कुछ हक़ मिला ही नहीं हमे ख़ुशी से ज़िन्दगी जीने का हक़ मिला ही नहीं।
33- समाज के पास जुबां तो होती है पर समझ नहीं होती इसलिए वो किसी को कुछ भी कह देता है।
34- ऐसा नहीं लोगों के पास मिलने का समय नहीं है,समय है पर बस वजह नहीं है।

35- ज़िन्दगी एक दफा मिलती है पर ज़ख्म कई दफा मिलते हैं।
36- जो ख़्वाब देखते रहते हैं अगर ज़िन्दगी की हक़ीक़त जान जाएंगे तो ख़्वाब देखना छोड़ देंगे।
37- जैसा भी हुआ एक बात तो जान ली है ज़िन्दगी में की हर कोई एक जैसा नहीं होता।
38- जब-जब उन्हें मुझसे काम लगा तब-तब वो बंदा मेरा ख़ास बना।
39- ये ज़िन्दगी है साहब यहाँ गरीब को महंगी दवा और कमज़ोर को दबा दिया जाता है।

40- मत बताना तकलीफें किसी के पूछने के बावजूद भी, वो मदद नहीं सिर्फ बेकार की सलाह देगा।
41- समाज तब चुप रहेगा जब दो लोग लड़ रहे होंगे, और तब बोलेगा जब दो लोग प्यार भरी बातें कर रहे होंगे।
42- समाज के इस बाजार में मैंने जमीर से लेकर ज़मीन तक सब कुछ बिकते हुए देखा है।
read this also:-
43- किसी के पैरों में इतना भी मत झुक जाना की वो तुम्हे छोटा आदमी समझने लगे।
44- बैठना सबके साथ पर सर पर किसी को मत बैठाना।

45- एहसान भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं है, लोग चार दिन ना मिल कर नाम तक भूल जाते हैं।
46- किसी के कन्धों का भार यहाँ कोई नहीं उठाता और जहा फायदा उठाना हो तो कोई नहीं छोड़ता।
47- जब कोई बड़े दिनों बाद आए तो समझ लेना मिलने नहीं मतलब से आया है।
48- सबसे ज्यादा हाल-चाल उसी से पूछा जाता है, जिसके दिन खराब चल रहे होते हैं।
49- मतलब से बड़ी कोई ताक़त नहीं इस दुनिया में, जिन्हे एक दूसरे से मिलने में नफरत होती है मतलब उन्हें भी मिला देते हैं।

50- हर बंदा यहाँ सांप है या तो काट कर निकल जाता है या ज़िंदा निगल जाता है।
51- इस दुनिया में सिक्का उसी का चलता है जिसकी जेब में सबसे ज्यादा सिक्के खनकते हैं।
52- झूठी हंसी का खेल हर जगह फैला हुआ है समझ नहीं आता आदमी अच्छा है या फिर चापलूस।
read this also:-
53- हमसे जो भी शक्श मिला हमने उसे सिर्फ दिल लगाना सिखाया, और कम्बख्त उन्ही लोगो ने ही सिर्फ हमारा दिल दुखाया।
54- तुम्हारी तकलीफ से तो समाज को मज़ा आता है समाज को तकलीफ तो तब होती है जब तुम मज़े में हो।

55- इंसान का शरीर डर से बना हुआ है कल का डर आज का डर समय का डर समाज का डर।
56- इंसान के जीते-जी उसके पीठ पीछे बुराई होती है, और उसके मरने के बाद सब कहते हैं आदमी अच्छा था।
57- वादे ना हो जैसे फल है कोई पकने के बाद हर कोई तोड़ लेता है।
58- ज़िन्दगी में कुछ मोड़ ऐसे आते हैं की जहाँ हाथ छोड़ने का मन करता है वहां भी हाथ जोड़ने पड़ते हैं।
59- जो धनवान होता है लोग उसे ही पूजने लगते हैं जैसे वो ही भगवान् है।
Emotional Quotes About Love in Hindi

60- हर किसी के पास दुःख भरी दास्ताँ है मतलब इस दिल के दर्द से आज तक कोई नहीं बचा है।
61- अपने काफी है सबके पास, अपनेपन की बात करू न तो सब ढूंढ रहे हैं।
62- बातें सच्ची मोहोब्बत की लाखों मिल जाती है, पर सच्ची मोहोब्बत लाखों में किसी एक को ही मिल पाती हैं।
63- मोहोब्बत की इस राह में दिल कइयों के टूटते हैं, क्यूंकि दोनों में से एक इस राह पर दिमाग से चलता है।
64- फरेब जेब में रख कर इश्क़ का इज़हार करते हैं, ना जाने क्यों ऐसे लोग प्यार करते हैं।

65 चेहरे की मोहब्बत बुढ़ापे में टल जाएगी, दिल जवान रहे तो मोहब्बत सात जन्मों तक चल जाएगी।
66- सब खौफ में खफा बैठे हैं, आशिक़ों के भेष में बेवफा बैठे हैं।
67- चेहरे की वफ़ा तब तक चलती जब तक जवानी की हवा चलती है।
68- दो दिलों के बिछड़ने की वजह हैसियत का ना मिल पाना या फिर तुमसे बेहतर कोई और मिल जाना होता है।
69- मोहब्बत न हो भूकंप हो जैसे हर दिल की दीवार पर दरार आ रखी है।

70- जिसे सच्ची मोहोब्बत मिल जाती है उसे रिश्ता नहीं खुदा का फरिश्ता मिल जाता है।
71- झूठ की किस्मे देखनी हो तो उस बेवफा के वादे सुन लेना जो उसने मुझ से किए थे।
72- मोहोब्बत की तो जान गया की लोग दावा और दिखावा काफी अच्छा कर लेते हैं।
73- जिनका दिन भी एक दूसरे का मुँह देखे बिना शुरू नहीं होता, बेवफाई की वजह से एक दिन ऐसा आता है जब दोनों एक दूसरे से मुँह मोड़ लेते हैं।
74- इंसान को बस दो जगह से सच्ची मोहोब्बत मिल सकती है, एक खुद से और एक खुदा से।

75- मोहब्बत से मैंने एक बात तो सीख ली है इंसान और किस्मत पर कभी भरोसा मत करना।
76- आसमान से जितनी बारिश नहीं गिरती उससे ज्यादा तो इश्क़ में आँखों से आंसू गिर जाते हैं।
77- यक़ीनन मोहोब्बत हसीं होती है पर दिल तुड़वाने के बाद बस उस मोहोब्बत पर रोना और मलाल वाली हंसी होती है।
78- क्यों मैं तुझे हमेशा चाहने का खुदा से वादा कर आई, बस इसी वजह से आज एक दफा फिर मेरी आँखे भर आई।
79- एक बात तो साफ़ हो गई तेरे जाने के बाद, की तेरे बाद अब फिर किसी से मोहोब्बत नहीं होगी।
80- हमारा मज़ाक उन्हें गलती लगती है, समझ नहीं आता मैं गलत हूँ या गरीब हूँ।
read this also:-
81- दिमाग-दिमाग पर लगी हुई है ज़माने की फिर भी सब सर धोने में लगे हुए हैं।
82- वो भी गुम है हम भी गुम है एक दूसरे की तलाश में , कभी कहीं तो मिलेगी इस आस में।
emotional thoughts in hindi
83- जिंदगी में दर्द देने वाले बहुत मिल जायेंगे पर दर्द मिटाने वाले बहुत कम मिलेंगे।
84- दर्द कितना भी हो पता नहीं चलता जब हर दर्द में साथ देने वाला साथ में हो।
85- दोस्त भी अपने सभी दगाबाज निकले, जरुरत के वक्त अपनी असल औकात दिखा गए।
86- बड़ी शिददत से चाहा था हमने उन्हें, और बड़ी शिददत से धोखा देना चाहा उन्होंने हमें।
87- ये दिल टूटकर उसी दिन बिखर गया था, जिस दिन उन्होंने हमें बेवफा कहकर झूठा करार ठहराया था।
88- जिंदगी में गम तो हमें हर शक्श से मिले है, पर साला प्यार किसी एक भी शक्श से नहीं मिला।
89- ख्वाहिशे रखना अब मैंने छोड़ दिया है, क्योंकि उन्हें पूरा करने का जज़्बा अब मेरे अंदर से खत्म हो चूका है।
90- लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाओ ना की उनके दिलो को तोड़कर उन्हें दर्द दिलाओ।
91- सच्ची महोब्बत मिलना इस जमाने में अब थोड़ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि लोगो के दिलो में प्यार से ज्यादा मतलबी पन छा गया है।
92- मुसीबत की घड़ी क्या आयी जो मुझे अपना समझते थे उन्होंने भी मुझे पीछे से सिर्फ अपनी पीठ दिखाई।
93- किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।
94- ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।
95- कुछ बातें बताने से नही ख़ुद पर बीत जाने से समझ आती है।
96- टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।
97- यूँ ही छोटी सी बात पर रिश्ते बिगड़ गए मुद्दा था कि सही क्या है और हम सही कौन है पर उलझ गए।
98- मैं नाटक नहीं करता, बस मैं अपने emotions को कण्ट्रोल नहीं कर पाता।
99- अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है, क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।
100- खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत सोचना की हमारे दिल को दर्द नहीं होता।
101- जब से वो मशहूर हो गए हैं, हमसे कुछ दूर हो गए हैं सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है।
102- समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें, मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं।
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.