
1- जब तक मेरे दोस्तों का साथ मेरे साथ हैं, तब तक खुद को बेसहारा समझना मेरे लिए बहुत बेकार बात हैं।
2- रखते होंगे सब अपनी महोब्बत को अपने दिल के करीब, पर हम तो रखते हैं अपने जिगरी यार दिल के सबसे करीब।
3- जिंदगी में मुसीबतों का सामना करने में भी मजा आने लगता है, जब वफादार दोस्तों का साथ बना रहता है।
4- मेरे प्यारे दोस्तों मुझे तुमसे बस इतना कहना हैं, बस यूही उम्र भर मेरे साथ रहना क्योंकि तुम्हारे बिना मेरा जी पाना मुशिकल हो जाना हैं।
5- मेरा सच्चा और वफादार यार हैं तू, मेरे luck को हमेशा good luck बनाने वाला जिगरी यार हैं तू।
heart touching Dosti SMS in Hindi

6- निभाएंगे अपनी ये दोस्ती जब तक सीने में साँसे चलेंगी, यूह आपको कभी अकेला ना छोड़ेंगे जिंदगी की राह में जब तक आपकी और हमारी दोस्ती सलामत रहेगी।
7- मेरे सुख-दुःख में साथ निभाने वाला सच्चा यार हैं तू, मुझे सगे भाई जैसा समझने वाला इकलौता इंसान हैं तू।
8- जिंदगी हसीन तभी लगती हैं, जब सच्चे दोस्तों की कमी महसूस नहीं होती हैं।
9- चलो आज आपसे एक वादा करते हैं, आपसे दोस्ती तब तक निभाएंगे जब तक हमें ईश्वर याद नहीं कर लेते हैं।
10- तेरे जैसा दोस्त शायद ही मिले मुझे इस जहान में, पूरी हो तेरी हर वो ख्वाहिश जिसकी तू करता हो फरियाद खुदा से।

11- मुझे इश्क़ करने से ज्यादा दोस्तों के संग जिंदगी जीना ज्यादा पसंद हैं।
12- तेरे जैसा दोस्त मिलना मेरे लिए नसीब की बात हैं, तुझे अपना भाई जैसा मानना मेरे लिए फक्र की बात हैं।
13- तेरी मेरी दोस्ती चलती रहेगी इसी कदर, जब तक सीने में साँसे चलती रहेंगी हम साथ निभाते रहेंगे एक दूसरे का इसी कदर।
14- जो दोस्ती वक़्त पर काम ना आये उस दोस्ती को सच्चा कहना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।
15- मंजिल चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हो अगर एक सच्चे दोस्त का साथ मिल जाये तो मंजिल छोटी ही लगती हैं।

16- खुदा की मुझ पर मेहेरबानी तो देखो दोस्त भी ऐसा दिया हैं जो लाखो में एक है।
17- इस दोस्ती की खातिर अपनी जान भी दांव पर लगा देंगे, दोस्त तेरे लिए तो हम अपनी हर ख़ुशी को भी भुला देंगे।
18- दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
dosti message in hindi
19- हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
20- आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

21- मेरे दोस्तों में एक खास बात जरूर हैं ना तो वो मुझे किसी के झुकने देते हैं और ना ही किसी के आगे गिरने देते हैं।
22- तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
23- वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
24- करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी ना मिले।
25- अगर दोस्त लाजवाब हो तो जिंदगी लाजवाब अपने आप ही बन जाती हैं।

26- दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
27- गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है, दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
28- एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यों खोया है? दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
29- दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
30- दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना, हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है, हम खुश रहें या ना रहे आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
इन्हे भी पढ़े :-
- 40 best good morning quotes for friends in hindi
- Sad Friendship Quotes In Hindi
- jigri yar quotes in hindi
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.