मतलबी दोस्तों की कहानिया भी आपको कई मिल जाएगी पर सच्ची यारी के किस्से भी कुछ कम नहीं मिलेंगे। बात सीधी सी है दोस्तों की शक्लें भले अब ढंग सी याद ना रही हों पर वो यादों पर आज तक धुल नहीं जम सकी है। हमारे और आपके उन्ही दोस्तों के नाम है ये खूबसूरत Dosti Quotes
अपने दोस्तों के साथ इन Friendship Quotes in Hindi को ज़रूर Share करें जो आपको दिल सी प्यारे हो। तो चलिए शुरू करते हैं इन खूबसूरत Dosti Status को पढ़ने का यह खूबसूरत सफर।

1- दोस्त जितने पुराने होते हैं उनके साथ ज़िन्दगी और खुशिया उतनी ही नई हो जाती है।
2- दोस्त वही सबसे बेहतर होते हैं जिन्हे आपसे मिलने के लिए वजह और वक़्त ना ढूंढना पड़े।
3- मेरे दोस्त मेरी ताक़त भी है और कमज़ोरी भी, वो मेरी आदत भी है और मजबूरी भी।
4- सच्चा दोस्त वो नहीं जो अच्छे वक़्त की महफ़िलों में आपके साथ आकर बैठे, सच्चा दोस्त तो वो है जो बुरे वक्त्त की अदालत के कठघरे में आपके साथ खड़ा रहे।
5- आप इस दुनिया के सबसे भाग्यशाली इंसान है अगर आपको दोस्त जैसे भाई और भाई जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

6- माना की दोस्तों के बिना ज़िन्दगी रूकती नहीं है, पर हकीकत तो ये है की दोस्तों के बिना ज़िन्दगी मजबूरी में चलती है।
7- सच्चे दोस्त वहां भी साथ देने को तैयार हो जाते हैं, जहाँ कोई आपके साथ खड़ा भी नहीं होना चाहता।
8- दोस्त अगर साथ हो तो कुछ दिन या शामें नहीं सारी दुनिया खूबसूरत लगने लगती है।
9- दोस्तों के अंदर एक बात ख़ास होती है वो पराए होकर भी अपने ख़ास दोस्त कहलाते है।
10- रोटी कमाने के चक्कर में जिनके साथ रोटी बाँट कर खाना चाहता था वो दोस्त अब साथ नहीं रहे।

11- दोस्ती है ही ऐसा नशा जो सर पर चढ़ता है तो ना दिन की खबर होती है और ना दुनिया की।
12- सब आगे निकलना चाहते हैं आपसे अपना पूरा दम लगा कर, बस एक दोस्त ही है जो चलता है आपके साथ क़दम से क़दम मिलाकर।
13- दोस्ती एक जज़्बा है, एक जूनून है, जब इसका फितूर सर पर चढ़ जाता है तो फिर सिर्फ दोस्त ही है जो सर पर और दिल में उतर सकता है।
14- मेरी दोस्ती बाकियों से थोड़ी सी अलग है जनाब, सब अपने दोस्तों के साथ जीना चाहते है पर हम तो मरना भो दोस्तों के साथ ही चाहते हैं।
15- हमारा तो उसूल यही है की हम जीते भी दोस्तों के लिए हैं और मरने को तैयार भी दोस्तों के लिए है।

16- सच्चा दोस्त वही है जो अपनी ख़ुशी में आपको अपना बना ले और आपके दुःख में वो आपका हो जाए।
17- दोस्ती परायों को भी अपना बना लेती है और पैसा अपनों को भी पराया बना देता हैं।
18- दोस्ती वो है जिसमे अपनी हार का गम भुला कर दोस्त की जीत का जश्न मनाया जाए।
19- अच्छे और मतलबी दोस्त में एक ही फ़र्क़ है सच्चे दोस्त मिलने आने से पहले वक़्त नहीं देखते और मतलबी दोस्त वक़्त देख कर ही मिलने आते हैं।
20- दोस्ती करना तो गिरगिट बन कर मत दिखाना जो हालातों के हिसाब से रंग बदल ले।

21- दोस्त सूरत देख कर नहीं सीरत देख कर बनाने चाहिए।
22- मतलब से बने 100 दोस्त बचपन में बने एक दोस्त के आगे फीके पड़ जाते है।
23- लोग पैसों के पीछे चलकर दोस्त को पीछे छोड़ देते हैं, पर सच्चा दोस्त वही है जो दोस्ती को हमेशा पैसों के आगे रखे।
24- दोस्ती दिल देख कर होती है पैसा देख कर तो बस सौदा किया जाता है।
25- चाय अब चीनी डाल कर भी फीकी लगती है जब से दोस्तों का मीठा साथ छूट गया है।

26- दोस्तों के दुश्मनों की जान ले लेंगे और दोस्तों के लिए पैसा क्या है हम तो अपनी जान भी दे देंगे।
27- हम भी बचपन से बस एक उसूल पर चलते है पैसों के पीछे नहीं हम तो दोस्तों के साथ चलते हैं।
28- वो इंसान बदकिस्मत हो ही नहीं सकता जिसकी क़िस्मत में सच्चे यार और सच्चा प्यार हो।
29- क़िस्मत बदल जाती है, फितरत बदल जाती है यहाँ पैसों के चक्कर में, जनाब दोस्तों की फितरत भी बदल जाती है।
30- अजीब करवट ली है ज़िन्दगी ने साहब पहले जो गले मिलते थे अब मिलते तक नहीं।

31- कई दोस्त दुश्मन से भी बत्तर होते है पर कई दोस्त अपनों से भी बढ़ कर होते हैं।
32- ये ज़माना क्या कर लेगा हमारा हमे तो दोस्तों के साथ चलते वक़्त मौत से भी डर नहीं लगता।
33- खुदा से बस इतनी गुज़ारिश है की कुछ ऐसा करना की या तो हम दोस्तों के पास रहे या फिर दोस्त हमारे पास रहे।
34- हम सब कुछ छोड़ सकते है अपनी शान की खातिर पर दोस्त ही जान है और ज़िन्दगी लुटा देंगे उस जान की खातिर।
35- हम वो नहीं जो किसी के कहने पर चल दें पर दोस्तों की खातिर तो हम जहन्नुम भी जाने को तैयार बैठे हैं।

36- अच्छे घर क़ीमत से मिलते हैं पर अच्छे दोस्त बड़ी क़िस्मत से मिलते हैं।
Sad Dosti Quotes
1- सोचा नहीं था की दो दोस्त एक दूसरे के लिए खुदा हो जाएंगे, एक दिन ज़िम्मेदारियों के चलते वो जुदा हो जाएंगे।
2- ये मुरझाई हुई ज़िन्दगी एक दफा फिर से खिल जाती अगर मेरी बिछड़ी हुई दोस्ती मुझे फिर से मिल जाती।
3- वादा ये दोस्ती का यूँ तोड़ा मत कीजिए, या दोस्ती जोड़ा मत कीजिए या फिर दोस्तों को छोड़ा मत कीजिए।
4- जब से ये कम्बख्त ज़िम्मेदारियाँ मिली है मेरे दोस्त और दोस्ती ना जाने कहाँ खो कर रह गई है।
5- आधी ज़िन्दगी खूबसूरत बीत गई दोस्तों के साथ, आधी बीत रही है दोस्तों की यादों के साथ।

6- चेहरे पर झूठी हंसी आँखों में नमी है ज़िन्दगी खूबसूरत हो जाती मेरी बस दोस्तों की कमी है।
7- जब से ज़िन्दगी में दोस्त आ गए हमारी तो जान दोस्तों में चली गई है।
8- मुझे मेरा वो बचपन का प्यार लौटा दो मुझे माशूका नहीं मेरा प्यारा यार लौटा दो।
9- जब से इन ज़िम्मेदारियों से झूठा याराना हो गया है, ना जाने क्यों दोस्तों से दुश्मनी हो गई है।
10- अगर खुदा पूरी करने को राज़ी हो जाए मेरी एक मुराद को तो जीना चाहूंगा फिर से एक दफा उन बीती दोस्तों की याद को।
11- अच्छा ख़ासा सफर चल रहा था ज़िन्दगी का दोस्तों के साथ, ज़िम्मेदारियों ने बीच में आकर सारा सफर खराब कर दिया।
12- ऐ खुदा मुझे उस दुनिया में फिर से लौटा दे, जिस दुनिया में मेरे दोस्त ही मेरी दुनिया थे।
13- मिलने तो नहीं आते मेरे दोस्त मुझसे हकीकत में पर मेरी बातों में और मेरी यादों में उनका आना-जाना लगा रहता है
14- मेरी और मेरे दोस्तों के इस बीच की दूरियों के ज़िम्मेदार हम सारे दोस्त नहीं ये सारी ज़िम्मेदारियाँ है।
इन्हे भी पढ़े:-
Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.