Dil Tuta shayari – (दिल टुटा शायरी)

You are currently viewing Dil Tuta shayari – (दिल टुटा शायरी)
dil tuta shayari
dil tuta shayari in hindi

सोचा था उनसे इश्क़ कर के बहुत खुश रहेगा ये दिल, पर क्या पता था की इश्क़ के बाद ही टूट जायेगा ये दिल।

टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी

अब तो महोब्बत पर से विश्वाश सा ही उठ गया हैं, इस टूटे हुए दिल को फिर से जोड़ पाना मेरे लिए मुश्किल हो गया है।

दिल टूटने वाली शायरी फोटो

आँखों में आंसू बहुत हैं लेकिन में दिखा नहीं पाउँगा, अपने इस टूटे हुए दिल को अब मैं फिर से महोब्बत के जल में फसने नहीं दूंगा।

दिल टूटने का दर्द शायरी

बड़ी बेरहमी से दिल तोड़ा था उसने मेरा, आज तक ये दिल खुद को सम्भाल नहीं पाया हैं।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

अपने से भी ज्यादा प्यार करता था मैं उसे, पर बदले में इस दिल को सिर्फ धोका दिया उसने।

जब किसी शक्श से हम बहुत ज्यादा प्यार करने लग जाते है तब इस दिल के टूटने के आसार ज्यादा बाद जाते है।

बड़ी बेरहमी से दिल तोड़ा था उन्होंने मेरा, पर अब भी ये दिल उनकी खुशियों की दुआए ही मांगता है।

इस दिल का बस इतना ही कसूर हैं की इसने उन पर आँख मूंद कर विश्वाश किया।

बड़ी शिद्दतों से माँगा था मैंने तुझे, और इसके बदले बड़े ही बेरहमी से धोका दिया तूने मुझे।

टूटा हुआ इंसान शायरी

अगर कभी दिल को ठेस पहुचानी हो तो जनाब एक बार इश्क़ कर के देख लेना।

आँखों से आंसुओं की बरसात क्यों ना होगी जब इस दिल को ठेस पहुंची होगी।

इस दिल के सारे हसीं ख्वाब तोड़ दिए उन्होंने जिन्हे हम अपनी सलाखों पर रखते थे।

इस दिल का बस इतना ही कसूर था की इसने उसे अपना समझ लिया जो कभी इसका अपना था ही नहीं।

उन्हें पता था की उनके बिना हमारा ये दिल नहीं रह पायेगा लेकिन फिर भी उन्होंने इसे अकेला छोड़ दिया।

आपका दिल शायरी

दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं, उस का एहसास है पर वह पास नहीं, जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को, लेकिन इतना भी ख़ास नहीं।

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी, मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी, न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से, के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।

इन्हे भी पढ़े :-

महोब्बत तो आज भी उनसे बहुत करते है पर इस दिल को अब और तकलीफ नहीं देना चाहते है।

जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता ! क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता ! वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो , उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता।

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है, हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की, जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

यूँ तो हर बात सहने का हौसला है इस दिल को तेरा इक नाम ही मुझकों कमज़ोर कर देता है खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है वरना.. हम दिल चुरा भी लेते है।

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है, इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है, कोई संभाले बहक रहे है मेरे कदम, वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।

ख्वाबों में दो पल भी उसके साथ जन्नत के समान है,अरे प्यार तो उन्ही से करेंगे हम भले ही कुछ पल के मेहमान है।

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया, लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में, अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद, अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा, ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते, खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते, किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम, मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Leave a Reply