Dil Shayari

You are currently viewing Dil Shayari
dil shayari
dil shayari in hindi

1- तेरे ख्वाब मेरी रातें बेहतर करती है, और मेरे दिल की बातें मेरी जुबां से ज्यादा मेरी आँखें बेहतर करती है।

toota dil shayari in hindi

2- जो मेरे दिल पर गुज़र रही है अगर तुझ पर भी गुज़र जाए सनम तो तू गुज़र जाए सनम।

dil shayari in hindi, 2 line

3- आँखें आइना होता है दिल का, जो दिल पर गुज़र रही होती है, और आँखों पर नज़र जाता है।

dil shayari in english

4- हर दिन याद आती है मुझे उस दिन की याद, जब मैंने तुझ से कही थी अपने दिल की बात।

dil shayari image

5- दिल पर लगे घाव बस नज़र नहीं आते इसीलिए लोग इन्हे समझ नहीं पाते।

6- जेब में क्या है सब जानना चाहते हैं, मगर दिल में क्या है कोई पूछता ही नहीं।

7- लोग पूछते हैं क्या मिलता है तुझसे दिल लगाकर, मैं एक अलफ़ाज़ में कहता हूँ ख़ुशी।

8- ज़िन्दगी को ख़ुशी से जीने के चार दिन मिल गए, उससे आँखें मिल गई हमारे दिल मिल गए।

9- सिर्फ मोहोब्बत की बात होती तो भुला देते उन्हें, ये कम्बख्त दिल तो इबादत कर बैठा।

dil wali shayari

10- मैं अब उससे ऊपर वाले से क्या माँगूँ भला , मैं तो सिर्फ तुझे अपना खुदा मानता हूँ।

11- आज कल तो चेहरे साफ़ होते हैं और दिल मैले, वो सच्ची मोहोब्बत वाले दिन बीत गए बहुत पहले।

12- दिल की बात हम भी उनसे करना चाहते हैं जो बस अपने मतलब की बात करते ह।

13- ये जो बेवजह बोलते है बारे में हमारे, दिल-ऐ-हाल जान लें तो बेज़ुबान हो जाए।

14- दिल के दराज में दर्द कई छुपा रखें हैं, तुम लाख देख लो दिखाई नहीं देंगे।

दिल शायरी फोटो डाउनलोड

15- इसे ना समझाओ दिमागी बातें ये दिल दीवाना है सिर्फ दिल की ही सुनता है।

16- काश दिल के पास भी होता दिमाग एक, तो बच जाता दिल टूटने से आज एक।

17- जब दिल-औ-दिमाग पर कब्ज़ा ही तेरा है सनम तो फिर कैसे कह दूँ की दिल और दिमाग मेरा है सनम।

18- ये मोहोब्बत दिल का काम है इसमें दिमाग इस्तेमाल मत कर, शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाएगा इसका इन्तेक़ाम मत कर।

19- मैंने मोहोब्बत में सच्चाई का सबूत पहले दिन से दिया है, क्यूंकि में हर एक काम मैंने दिल से किया है।

20- दिल की बातें बस दिल ही समझ सकता है और तुम्हारे सीने में तो पत्थर है सनम।

इन्हे भी पढ़े :-

21- जैसे टूट गया हो hook किसी तस्वीर का ये दिल अब कहीं लगता ही नहीं।

22- अजीब किस्सा है ज़िंदगी का, अजनबी हाल पूछ रहे है और अपनों को खबर ही नहीं।

23- यक़ीन दिल और खाब टूटने की आवाज़ नहीं होती, उल्टा चुप्पी छा जाती है हस्ते चेहरों पर भी।

24- सच्चा प्यार तो ना मिला, लेकिन झूठे प्यार की पहचान हो गई।

25- दिल लगाए दिन लगाए और फिर ज़िन्दगी लगाई, फिर मिला क्या मुझे तबाही और तन्हाई।

26- दिल भर गया आँखें भर गई, तेरी मोहोब्बत मेरे संग ये क्या कर गई।

27- जुबां होते हुए भी बेज़ुबान सा महसूस होता है जब दिल की बातें दिल में ही रह जाती है।

28- ये जो मोहोब्बत करने से डरा डरा सा रहता है ,ये सब किया धरा दिल का है।

29- मेरे लफ़्ज़ों पर रूठने वाले अब मेरी खामोशी पर जश्न मना।

30- मेरे दिल में मेल नहीं किसी के लिए, बस ये जला हुआ है मोहोब्बत की आग में।

Leave a Reply