
1- उनसे हुई हर भूल को हमने अनदेखा किया, पर हमसे हुई एक भूल को सुधारने के लिए उन्होंने एक मौका तक भी नहीं दिया।

2- इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट लगने पर भी नहीं हुआ, जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है।

3- ये जिंदगी तो हमें वैसे ही रोज इतना दर्द देती हैं, अब थोड़ा तुम भी दे दोगे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

4- यह नन्ही सी आँखों की पलके भी मुझसे रोज कहती हैं की अब मुझसे आसुओं में और नहीं भीगा जाता।

5- जिंदगी के इस सफर में आज वही लोग मेरे साथ नहीं हैं जो कहते थे की हम हर घड़ी में तेरे साथ रहेंगे।

6- हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया, कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।

7- खुद से भी ज्यादा मैंने उसको चाहा था, शायद यही मेरी भूल थी जिस वजह से मैंने उससे धोखा खाया था।

8- नहीं है हमको किसी से गिला इस बेवफा ज़माने में, किसी ने दोस्ती तोड़ी, किसी ने दिल तोड़ा, किसी ने वादे तोड़े और किसी ने तनहा छोड़ा।

9- खत्म कर आया हूँ मैं उन लोगो से अपने रिश्ते, जिन्हे मैं सिर्फ काम के वक्त ही याद आया करता था।

10- उसे भुलाने की कितनी भी कोशिश कर लूँ मैं लेकिन भुला नहीं पाता, और उसके बिना मैं खुद को अब खुश भी नहीं रख पाता।

11- आजतक जिस भी शक्श पर भरोसा किया हैं, उसने सिर्फ दुखों के अलावा और कुछ भी नहीं दिया हैं।

12- जिंदगी में प्यार जरा सोच समझकर करना दोस्तों, सच बता रहा हूँ दिल टूटने पर बहुत दर्द होता हैं।

13- जिंदगी जीने के लिए मिली थी और मैं उसका इंतज़ार करते-करते अपनी जिंदगी जीना ही भूल गया।

14- दूसरो को क्या शांत्वना दे, यहा तो हम खुद ही अपने दर्द से ही नहीं उभर पा रहे हैं।

15- हाँ मानती हूँ की वक्त के साथ लोग जरूर बदल जाते हैं, पर मुझे लगता था की तुम उन लोगो में से नहीं हो।
इनको भी पढ़े :-
Gam Bhare Status

16- किसी से इश्क़ करना कोई गुन्हा नहीं, पर जबसे हमने इश्क़ किया हैं ऐसा लगता हैं की हमने सबसे बड़ा गुन्हा किया हैं।

17- तेरे धोखा देने के बाद मैंने खुद को तो संभाल लिया, पर ना जाने क्यों मेरा ये दिल अभी तक नहीं सम्भ्ला।

18- किसी से उम्मीद रखना अब हमने छोड़ दिया हैं, क्योंकि इस दिल ने अब बहुत दर्द सह लिया हैं।

19- तुम्हारे दिए हुए हर जख्म मुझे अभी भी याद हैं, लेकिन अभी भी मेरी हर दुआ में केवल तुम्हारा ही नाम हैं।

20- जीते जी तो वो हमें याद नहीं करते, शायद हमारे मरने के बाद वो हमें याद करे।

21- चेहरे पे मुस्कुराहट तो पहले मेरे बहुत रहती थी, पर उसकी जुदाई ने मेरे चेहरे से मुस्कुराहट ही छीन ली।

22- अगर तू मेरे बिन खुश हैं तो दिक्कत कैसी, तुझे हमेशा खुश देखते रहना एक ही तो ख़्वाहिश हैं मेरी।

23- अपनी औकात से ज्यादा मोहोब्बत कर बैठा, इसलिए बर्दाश भी ना हो ऐसा दर्द मिला मुझे।

24- बातें तो वो ऐसी करते थे की जैसे सदियों तक हमारा साथ निभाएंगे, पर हमें क्या पता था की वो अपना मतलब पूरा होते ही हमें बे सहारा छोड़ जायेंगे।

25- कभी सोचा ना था मैंने की तुम मुझसे इतनी दूर चली जाओगी, यूह मेरा दिल तोड़कर किसी और के दिल में बस जाओगी।
26- जख्म उसने मुझे कुछ इस तरह के दिए हैं, की वो अब ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
27- मुझे अब किसी से कोई चाहत नहीं, जिस से थी वो अब मेरी ज़िन्दगी में नहीं।
28- उसके लिए मैंने खुद को पूरा बदल डाला था, पर तब भी उसे मेरे प्यार पर भरोसा नहीं हो पाया था।
29- हमको जो भी छोड़कर जाता हैं, वो फिर सच्ची मोहोब्बत को पाने के लिए तरस जाता है।

30- उसकी हर ख़्वाहिश को पूरा करना ही मेरी एक ख़्वाहिश थी, और मुझसे मतलब पूरा कर के छोड़कर जाना उसकी यह साजिश थी।
इनको भी पढ़े :-
31- यह जमाना इतना फरेबी हो गया हैं की अपनों के साथ भी फरेब करने से नहीं कतराता।
32- सिर्फ खुद पर ही विश्वाश रखता हूँ अब, क्योंकि दर्द सहने की आदत नहीं मुझे अब।
33- इस मतलबी दुनिया में लोग अब दिल देखकर नहीं बल्कि जरुरत देखकर किसी से इश्क़ करते हैं।
34- तुझे जितना भी भुलाने की कोशिश करता हूँ तू उतना ही मेरे ख्यालों में आती हैं, तेरी यह बेबसी मुझे अब जीने नहीं देती हैं।

35- इजाज़त तो मैंने तुम्हे हर चीज की दी थी पर तुमने तो केवल मेरा दिल तोड़ना ही चुना।
Dard Bhare Status For Whatsapp in Hindi
36- तस्वीर खिचवाने के लिए तो लोग हँसी ख़ुशी एक दूसरे के साथ खड़े हो जाते हैं, पर मुसीबत के वक्त एक दूसरे के साथ खड़ा होने के लिए ना जाने लोग इतना क्यों कतराते हैं।
37- यह ज़माना अब मोहोब्बत नहीं बस मजाक करता हैं हर शक्श के साथ।
38- मोहोब्बत तो हमने उनसे बेतहाशा की थी, पर शायद उन्हें हमारे प्यार मैं कुछ कमी जरूर खली होगी जिस कारण उन्होंने हमें छोड़ दिया।
39- अब बात ना करने के बहाने बनाने बंद कर दो, जान चुकी हूँ की अब तुम्हारा मुझसे मन भर गया हैं।

40- नफरत तो हम तुमसे चाहकर भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन तुम्हे अपने दिल में अब हम एक पल भी नहीं रख सकते है।
41- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती करी थी मैंने तुझ पर भरोसा कर के, इसलिए आज बर्बाद हो चूका हूँ में केवल तेरी वजह से।
42- जिसको जितना ज्यादा प्यार करो आखिर में साला वही सबसे ज्यादा रुलाता हैं।
43- हमें उनके आने की अब बिलकुल भी उम्मीद नहीं हैं, पर ना जाने क्यों यह दिल रोज उनके इंतज़ार में बैठा रहता हैं।
44- दर्द तो जिंदगी में पहले ही बहुत हैं, अब उनका साथ ना होने की वजह से जिंदगी में दर्द और भी ज्यादा बढ़ गए हैं।

45- जरुरत से ज्यादा मैंने कभी कुछ नहीं माँगा खुदा से, पर पता नहीं क्यों जरुरत से ज्यादा दुःख मिल रहे हैं मुझे।
Dukh Bhare Status
46- मुझे हमेशा अपना कहने वाले लोग आज मुझसे परायों जैसा बर्ताव करते हैं।
47- बात भी अब उनसे किस मुँह से करे, उन्होंने तो कुछ कहने या बोलने के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं हैं।
48- आँखों से नमी आज भी निकल आती हैं, जब-जब उनकी याद हमें बहुत जोरो से आती हैं।
49- मुझे रुलाकर अगर तुझे ख़ुशी मिलती हैं तो रोज मुझे रुलायकर, क्योंकि तेरे चेहरे पर ख़ुशी मुझे बहुत अच्छी लगती हैं।

50- अच्छा हुआ की वक्त रहते हमें पता चल गया की उनके दिल में हम से पहले ही किसी और ने जगह बना रखी हैं, वरना हम तो चले थे अपना घर-बार छोड़कर उनके दिल में बसने।
इनको भी पढ़े :-
- best heart touching lines in Hindi
- heart touching quotes for love in English
- cheat quotes in Hindi for boy and girl
51- क्या करू में इस दिल का ये धड़कता भी तो उसके नाम पर हैं, जो मेरी शकल तक भी नहीं देखना चाहती।
52- कुछ लोग जिंदगी में जीने का सहारा होते हैं, और कुछ लोग जिंदगी ना जीने के लिए बेसहारा छोड़ जाते हैं।
53- शायद मेरा हमेशा सच बोलना उसे पसंद नहीं था, इसलिए उसने मेरी दोस्ती को झूठा ठहरा दिया।
54- जो इंसान खामोश रहकर हर बात पर हँस देता हैं, वो इंसान रात की तन्हाई में अक्सर रो देता हैं।

55- माफ़ी तो हमने उनसे कबकी माँग ली, पर वो तो यही चाहते थे की कब हम कोई गलती करे और कब वो हमें छोड़कर चले जाये।
56- जब-जब किसी इंसान का किसी दूसरे इंसान से मन भर जाता हैं, तब वह केवल मजबूरी का ही बहाना बनाता हैं।
57- किसी से अपना दर्द बाटने की सोचना भी मत, अब लोग दर्द में और दर्द देने की इच्छा रखते हैं।
58- हर रिश्ते को मैंने बहुत बखूबी निभाया, पर ना जाने क्यों सबने मुझे केवल दर्द ही दिया।
59- ख्वाब तो मैंने अपनी जिंदगी में बहुत देखे थे, पर तुझसे बिछड़ने का ख्वाब मैंने कभी नहीं देखा था।

60- ज़िन्दगी में गैरों से ज्यादा तो मुझे मेरे अपनों ने ही धोखा दिया साहब।
love dard status
61- जब उसने मुझे छोड़ा तो दिल को इतना दर्द नहीं हुआ, पर जब उसने ये कहा की तुमने आजतक मेरे लिए किया ही किया तब जाकर इस दिल को बहुत दर्द हुआ।
62- प्यार पर से तो अब हमारा भरोसा उठ गया हैं, किसी से दिल लगाना अब हमने जुर्म समझ लिया है।
63- अगर मेरे दुखी रहने से तुझे सुकून मिलता हैं तो मुझे पूरी जिंदगी भर दुखी रहना पसंद हैं।
64- हमने ना जाने उनके संग पूरी जिंदगी बिताने के लिए कितने सपने सजा रखे थे, पर हमें क्या पता था उनका इरादा हमें बीच रास्ते पर छोड़कर जाने का था।

65- इंसान किसी से कितना ही सच्चा प्यार क्यों ना करता हो, वक्त और हालात बदलते ही सच्चा प्यार धरा का धरा रह जाता है
66- किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान होता हैं साहब, पर किसी का दिल जितना बहुत मुश्किल।
67- ना जाने हमने उनसे प्यार ही क्यों किया था, ना आज दिल यूह उदास रहता और ना आज रो-रो कर हमारा बुरा हाल होता।
68- खुद को हमने पूरा उनके हवाले कर दिया था और उन्होंने बड़ी मासूमियत से हमारा फायदा उठाकर हमें अकेला छोड़ दिया था।
69- महोब्बत में आशिक़ को दर्द ना मिले भला ये कैसे असंभव हो सकता हैं।

70- बहुत जख्म पढ़े हैं हमारे पास अब किसी भी शक्श से नहीं चाहिए , बस हमें इश्क़ महोब्बत से मिलो की दूरी चाहिए।
71- इश्क़ से मिला दर्द ही एक मात्र ऐसा दर्द हैं जो दवा खाने से भी ठीक नहीं हो पाता।
72- अगर प्यार के बदले प्यार देना नहीं आता था तो मत देती में खुश रहता पर दर्द देने की क्या जरुरत थी।
73- अगर अपनी जिंदगी में दुखो से दूर रहना चाहते हो तो हाथ जोड़कर निवेदन हैं की इश्क़ का जूनून गलती से भी मत पाल लेना।
74- शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं, वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते।
75- इश्क़ में धोखा खाने के बाद जो दर्द मिलता है ना वो सीधा दिल पर ही वार करता हैं और कही नहीं।
76- माना मैंने गलती की थी पर उसने तो माफ़ी मांगने का एक मौका तक नहीं दिया बल्कि सीधा अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया।
77- दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे, कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे, गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे, दर्द इस बात का होगा कि हम आप को भुला ना सकेंगे।
78- उनसे हुई पहली मुलाकात हमें ना जाने कितनी ख़ुशी देकर गयी, और उनसे हुई आखरी मुलाकात हमें ना जाने जिंदगी भर के लिए कितने दर्द देकर गयी।
79- जहाँ सर झुक जाये वही खुदा का घर है, जहाँ नदी मिल जाये वही समुन्दर है, इस ज़िन्दगी में दर्द तो सभी देते हैं, जो दर्द को समझ सके वही हमदर्द है।
80- दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब, पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।
इनको भी पढ़े :-
Zindagi dard status
81- इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ, जब उसने कहा की हमें तुमसे कभी प्यार ही नहीं हुआ।
82- दर्द में रहना हमने अब सिख लिया हैं, रोज रो-रोकर हमारा बुरा हाल हो गया हैं।
83- दर्द इंसान को सबसे ज्यादा तब होता हैं, जब कोई अपना ही उसे बड़ी शिददत से धोखा दे देता हैं।
84- सोचा था की तुम औरो की तरह बेवफा नहीं निकलोगे, पर तुमने तो बेवफाई की हद ही पार कर दी।
85- किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान होता हैं साहब, पर उसी दिल को फिर से जोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।
86- जितनी उम्मीद मैं लोगो से लगाए रखता हूँ, उतना ही खुद को मैं दर्द में देखता हूँ।
87- काश मैं उसे पाने की जिद ना करता तो आज मैं यूह दर्द में तड़पता ना रहता।
88- ठुकरा दिया उसने मेरा प्यार बड़ी शिददत से, दिल को दर्द तब हुआ जब उन्होंने कहा हमें महोब्बत हैं किसी और से।
89- मुस्कुराना भी हम भूल सा गए है जब से वो हमारी जिंदगी से जुदा हुई हैं।
90- जब अपने ही दगाबाज निकलते हैं तो दर्द बेहिसाब होता हैं।
91- जिंदगी भर तुम्हारा साथ निभाने की कसम खायी थी मैंने, अब सोचता हूँ की क्या वो कसम झूठी थी या फिर तुम।
92- मतलब का प्यार था तो पहले ही बता देते, कम से कम खुद को सँभालने का मौका तो मिल जाता हमें।
93- तेरी याद आज भी मुझे उतनी ही आती हैं, तेरी बेवफाई से मुझे आज भी नींद ठीक से नहीं आती हैं।
94- जब से तूने मुझे छोड़ा हैं, तब से मैंने खुद को अकेला और बेसहारा ही पाया है।
95- माना मुझसे गलती हुई, पर क्या मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ना तूने ठीक समझा?
96- हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया, कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का हमसे जी भर गया।
97- ये बात सच है की हम जिसे प्यार करते है वो हमें उतना ही रुलाता है।
98- अब कोई दर्द दर्द नहीं लगता तेरे दिये हुए दर्द तो कमाल कर गए।
99- आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू, लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा, अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर, तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा।
100- मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है, की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है।
इनको भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing