
1- माना मैं लगती हूँ भोली और cute मेरा face है, पर ऐसा मत समझ लेना की आसानी से फंसा लोगे क्योंकि संजीदा मेरा case है।

2- चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।

3- Cute मेरी Smile है Awesome मेरा Style है, जो मुझे समझ नहीं सकते वो नासमझ और जाहिल है।

4- Smart भी हूँ Cute भी हूँ, प्यार करने वालों के लिए प्यारी भी हूँ, नफरत करने वालों के लिए Rude भी हूँ।

5- मेरी Smile हर बार इतनी Cute होती है की मेरे आगे अच्छे अच्छों की आवाज़ हमेशा Mute होती है।
cute status for girl in Hindi for Instagram

6- ज्यादातर को तो मैं अपनी एक आहट से मार देती हूँ, जो फिर भी कोई बच जाता है उन्हें मैं अपनी मुस्कराहट से मार देती हूँ।

7- हमारी मुस्कराहट नहीं लत है साहब कई लोग इसे देखने के लिए राहों पर खड़े रहते है।

8- हमे समझ सको तो दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा लो, नासमझ हो अगर तो पहले अपनी औकात बढ़ा लो।

9- मेरी मुस्कराहट पर लोग मरते हैं और मेरी मुस्कराहट को देखने के लिए ही लोग जी भी रहे हैं।

10- मेरी Cutness के चर्चे वहां भी होते है जहाँ तेरा कोई नाम भी नहीं जानता, मत देख मेरे चमकते चेहरे की और दिल का मरीज हो जाएगा तू अंजाम नहीं जानता।
11- मेरी तो आदत ही मुस्कुराना है अब अगर लड़के इसे प्यार समझ लें तो इसमें मेरा क्या कसूर।
12- मुस्कुराना हर लड़की की अदा है जो इसे प्यार समझे वो गधा है।
13- मैं किसी के आगे हाथ जोड़ नहीं सकती सिर्फ हाथ छोड़ सकती हूँ, जो मेरे मुँह लग कर बहुत शाणे बनते है उनका मैं मुँह तोड़ भी सकती हूँ।
14- जो लड़के हर किसी पर मरते हैं वो मर ही जाएं तो अच्छा है।

15- एक तो मेरी चाहत और दूसरा इश्क का बुखार, शहर का तापमान 50 डिग्री न हो तो क्या हो।
also read:-
16- मुझे वो Gym वाला लड़का नहीं चाहिए जो मुझे उठा ले, बल्कि मुझे तो ऐसा लड़का चाहिए जो मेरे नखरे उठा ले।
17- लोग कहते है की जो दर्द देता है वो ही दवा देता है, पता नहीं ऐसी फालतू बातो को कौन हवा देता है।
18- सुन पगले मेरे दिल की हवेली का तू अकेला वारिस है, ना तेरे सिवाय कोई तमन्ना है मेरी ना दूसरी कोई ख्वाहिश है।
19- मैं किसी का दिल नहीं रखूंगी पर उसे सब कुछ मानूंगी जिसे मैं अपने दिल में रखूंगी।
khatarnak attitude status in Hindi for girl

20- सभी को मुझे पाने की जल्दी रहती है, पर मैं किसी के हाथ नहीं आती इसलिए सबकी जलती रहती है।
21- हमारा अंदाज़ ही ऐसा है की कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, हम कीमती है जनाब हमे खरीद सके ऐसी कीमत कोई राजा नहीं लगा सकता।
22- मैं आग सी रोशन हूँ चाहने वालों को रोशन कर देती हूँ और जलने वालों को जला देती हूँ।
23- मुझे समझ सको तो समझ लेना और ना समझ सको तो खुद को नासमझ समझ लेना।
24- लगती हूँ Cute रहती हूँ Mute तभी सब देखते ही कहते हैं uh So Much Attitude।

25- Cuteness मेरी अदा में है, मैं उन लड़कियों में से नहीं जो Cute बनने का नाटक करती है।
26- मुझ पर मरने वालों की मरने की वजह भी मैं ही हूँ और जीने की वजह भी मैं ही हूँ।
27- Oye मेरा दिल तेरे पास है तेरा दिल मेरे पास है, मैं तेरे लिए ख़ास हूँ तू मेरे लिए ख़ास है।
28- उसने कहा, तुम Mujhe ज़हर लगती हो, मैंने भी बोल दिया, खा के मर जा कमीने।
29- माना की मैं लड़की थोड़ा ज्यादा हसती हूँ मगर मैं उन लड़कियों में से नहीं जो हर किसी से फस्ती हूँ।
30- लड़का समझदार होना चाहिए उसे पागल तो मैं कर दूँगी।
also read:-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.