
1- smart तो हम बचपन से ही है, बस अभी कुछ ज्यादा smart हो गए है।

2- शौक तो अपने शुरू से ही शाही है, तू बस ये बता पगली की, क्या तू मुझसे शादी करने को राज़ी है।

3- जो लोग पूछते है मुझसे मेरी औकात, उनसे मै बस यही कहता हूँ जा एक बार लेले शहर में मेरा नाम।

4- दिन ब दिन हमारी smartness इतनी बढ़ती जा रही हैं की हर लड़की सिर्फ हम पर ही फ़िदा होतो जा रही है।

5- मेरे साथ थोड़ा तमीज से रहना सीख जाओ, क्योंकि अगर मै अपनी बदतमीज़ी पर उतर आया, तो तुम्हारे लिए काफी दिक्कत हो जाएगी।
cute boy attitude status in hindi

6- जो भी शक्श मुझसे टकराता है माँ कसम बाद में वो बहुत पछताता है।

7- ऐ लड़कियों मुझसे जरा बचके रहना क्योंकि मै सीधा वार हमेशा दिल पर करता हूँ।

8- अगर करना चाहते हो तुम मेरी बराबरी, तो अपने पास अकड़ से ज्यादा मेहनत करने का जज़्बा रख लेना।

9- मुझे समझना तुम्हारे लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

10- मैंने अपने आपको सही साबित करने का काम मैंने छोड़ दिया है, क्योंकि ये काम मैंने अब वक्त को सौंप दिया है।
11- लोगो को उनकी औकात दिखाने का काम हमें बखूभी आता है, अगर किसी को ये काम हमें देना हो तो वो बेझिझक दे सकता है।
12- मेरे साथ गददारी करना यानी अपनी जान से हाथ धोने जैसा है तो इसलिए सोच समझ कर ये काम करना।
13- सब गुरूर देख रहे थे अपनी ताकतों का, हमने दिमाग चलाकर सबका मुँह बंद कर दिया।
14- जो लोग मुझे आज नजरअंदाज कर रहे है वही लोग कल मेरी कामियाबी मिलने का बाद मेरे आगे पीछे होंगे।

15- मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर, हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।
16- मुझे उन लोगो से शक्त नफरत है जो पीठ पीछे किसी की बुराई करते हैं और सामने से उस शक्श की चाटते है।
17- हम जब सडक पर Bike लेकर उतरते तो थोडी Risk होती है, पर एक गोपी तो Fix होती है।
18- Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है, लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।
19- पगली Block कर के तो चली गई, पर आज भी मेरे Whatsapp के स्टेटस पढ़ के ही सोती है

20- ना Block किया ना Block करेंगे, तुझे अपनी DP दिखा-दिखा कर यही जलाते रहेंगे।
इन्हे भी पढ़े :-
- 40 best cool boy status in hindi
- 100 best attitude quotes in hindi
- Dabang Dadagiri Status In Hindi for boy
stylish boy status in hindi
21- जब भी अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर निकलता हूँ, तो हर एक काम मे कामयाबी पाकर ही वापस लौटता हूँ।
22- तुझको खोने का अगर अफसोस किया, तो मेरा ऐटिटूड बुरा मान जायेगा।
23- बन्दा तो खुद की नज़रो में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी बहुत दुखी है।
24- इतना Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली, जिस पाऊडर से तू Makeup करती है, उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है।
25- अकड़ तोड़ दू तेरी कुछ इस तरह, बाद में शायद खुद को ना पहचान पाएगा, घमंड भी तेरा चूर चूर होगा जल्दी ही, और किससे भिड़ा था ये भी जान जाएगा।
26- जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
27- अंदाज़ तो हमारा भी, खतरनाक हैं पगली, जिसको भुला दिया एक बार, तो समझो भुला दिया।
28- माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।
29- अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी, मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ।
30- मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है, कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया।
Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing