
1- लोग क्रिकेट को ही चुनते है पहली आदत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं धर्म है भारत के लिए।

2- सिर्फ एक ही वक़्त है जिसमे कोई हिन्दू या कोई मुसलमान नहीं होता और वो है भारत और पाकिस्तान का मैच।’

3- हमे तलब नहीं शराब और सिगरेट की, हम तो बस एक तलब रखते हैं क्रिकेट की।

4- ज़िन्दगी भी क्रिकेट के खेल की तरह होती है, हर किसी के पास टारगेट होता है बस किसी को बचाना होता है तो किसी को बनाना होता है।

5- वो वक़्त और था जब क्रिकेट एक मुक़ाबला होता था, अब आईपीएल और बिगबैश की वजह से ये एक मज़ाक का खेल लगता है।
6- अब हर गली से चाहे भारत के लिए क्रिकेटर निकले ना निकले क्रिकेट इंडिया की हर गली में पहुँच गया है।
7- इतने मैदान नहीं क्रिकेट के की हर बच्चा मैदान में खेल सके, बस इसी वजह से हर गली अब क्रिकेट का मैदान बन गई है।
8- मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे, क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत।
9- ये बस बात नहीं है भारत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं जज़्बात है भारत के लिए।

10- हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे, उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।
11- आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड, या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
12- रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
13- ना जाने वो वक़्त फिर कब आएगा, जब इंडिया में वापस वर्ल्डकप आएगा।
14- ये बुरा वक़्त भी बीतेगा भारत एक बार फिर वर्ल्डकप जीतेगा।

15- तुम्हे होगा दिल से खेलने का शौंक, हमे तो बस क्रिकेट खेलने का शौंक है।
16- क्रिकेट वो पहला खेल है जो भारत का हर बच्चा पहली बार खेलता था।
17- भारत के हर बच्चे का पहला खेल क्रिकेट और पहला खिलौना क्रिकेट बात होता है।
18- मेरे पास ना दिल बचा है ना वक़्त बचा है, मैं मेरा सब कुछ दे चूका हों क्रिकेट के लिए।
19- जैसे मछली के बच्चो को तैरना नहीं सीखना पड़ता उसी तरह भारत के बच्चो को क्रिकेट खेलना नहीं सीखना पड़ता।

20- हर किसी को क्रिकेट पसंद नहीं आ सकता, हर किसी की पसंद अच्छी नहीं हो सकती।
इन्हे भी पढ़े :-
21- ना सोने का शौंक है ना सोने के बिस्किट का, हम तो संत आदमी है हमे शौंक है क्रिकेट का।
22- मेरा पहला खेल पहली पसंद पहला प्यार सब कुछ क्रिकेट है।
23- क्रिकेट सी ही है, ऐ ज़िन्दगी तु भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी, कभी तीन सौ भी कम।
24- टी-20 छोडो मैं तो टेस्ट मैच की भी एक ball मिस नहीं करता।
25- क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का स्टार बढ़ रहा है मगर क्रिकेट में क्रिकेटर का स्टार गिर गया है।

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.