Cricket Shayari

You are currently viewing Cricket Shayari
Cricket Shayari
Cricket Shayari in hindi

1- लोग क्रिकेट को ही चुनते है पहली आदत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं धर्म है भारत के लिए।

cricket love shayari

2- सिर्फ एक ही वक़्त है जिसमे कोई हिन्दू या कोई मुसलमान नहीं होता और वो है भारत और पाकिस्तान का मैच।’

shayari cricket

3- हमे तलब नहीं शराब और सिगरेट की, हम तो बस एक तलब रखते हैं क्रिकेट की।

क्रिकेट पर शायरी

4- ज़िन्दगी भी क्रिकेट के खेल की तरह होती है, हर किसी के पास टारगेट होता है बस किसी को बचाना होता है तो किसी को बनाना होता है।

खेल पर शायरी

5- वो वक़्त और था जब क्रिकेट एक मुक़ाबला होता था, अब आईपीएल और बिगबैश की वजह से ये एक मज़ाक का खेल लगता है।

6- अब हर गली से चाहे भारत के लिए क्रिकेटर निकले ना निकले क्रिकेट इंडिया की हर गली में पहुँच गया है।

7- इतने मैदान नहीं क्रिकेट के की हर बच्चा मैदान में खेल सके, बस इसी वजह से हर गली अब क्रिकेट का मैदान बन गई है।

8- मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे, क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत।

9- ये बस बात नहीं है भारत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं जज़्बात है भारत के लिए।

मैदान पर शायरी

10- हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे, उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।

11- आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड, या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।

12- रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।

13- ना जाने वो वक़्त फिर कब आएगा, जब इंडिया में वापस वर्ल्डकप आएगा।

14- ये बुरा वक़्त भी बीतेगा भारत एक बार फिर वर्ल्डकप जीतेगा।

कोच पर शायरी

15- तुम्हे होगा दिल से खेलने का शौंक, हमे तो बस क्रिकेट खेलने का शौंक है।

16- क्रिकेट वो पहला खेल है जो भारत का हर बच्चा पहली बार खेलता था।

17- भारत के हर बच्चे का पहला खेल क्रिकेट और पहला खिलौना क्रिकेट बात होता है।

18- मेरे पास ना दिल बचा है ना वक़्त बचा है, मैं मेरा सब कुछ दे चूका हों क्रिकेट के लिए।

19- जैसे मछली के बच्चो को तैरना नहीं सीखना पड़ता उसी तरह भारत के बच्चो को क्रिकेट खेलना नहीं सीखना पड़ता।

cricket shayari attitude

20- हर किसी को क्रिकेट पसंद नहीं आ सकता, हर किसी की पसंद अच्छी नहीं हो सकती।

इन्हे भी पढ़े :-

21- ना सोने का शौंक है ना सोने के बिस्किट का, हम तो संत आदमी है हमे शौंक है क्रिकेट का।

22- मेरा पहला खेल पहली पसंद पहला प्यार सब कुछ क्रिकेट है।

23- क्रिकेट सी ही है, ऐ ज़िन्दगी तु भी, कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी, कभी तीन सौ भी कम।

24- टी-20 छोडो मैं तो टेस्ट मैच की भी एक ball मिस नहीं करता।

25- क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का स्टार बढ़ रहा है मगर क्रिकेट में क्रिकेटर का स्टार गिर गया है।

Leave a Reply