
कोरोना से अगर चाहते हो तुम बचना, तो जहा भी जाओ वहा मास्क लगा कर जरूर रखना।

कोरोना को हराना मुमकिन होगा, अगर देश का हर नागरिक social distancing का पालन करेगा।

कोरोना वायरस का कहर तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक लोगो में बे वजह बाहर निकलने का सब्र खत्म नहीं होगा।

हमें कोरोना को हैं हराना, इसलिए जरुरी है हमारा मास्क लगाना।

अगर lockdown का हम ठीक तरीके से पालन नहीं करेंगे, तो कोरोना की चयन को हम कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे।

अगर तुम भी नहीं आना चाहते हो कोरोना की चपेट में, तो vaccine जरूर लगा ना तुम आज की date में।

जब तक देश का हर एक नागरिक कोरोना की समस्यां को गंभीरता से नहीं लेगा, तब तक कोरोना का आतंक कभी भी खत्म नहीं होगा।

किसी भी शक्श से हाथ ना मिलाये, बस दूर से ही प्रणाम कर के अपने घर की ओर जाये।

2 गज की दूरी का रखो ध्यान, क्योंकि यही हैं कोरोना का समाधान।

किसी भी जगह भीड़ ना लगाए, बस जरुरी काम पर हो अपने घर से बाहर जाये।
जितना अच्छे से आप lockdown का पालन करेंगे, उतने ही अच्छे तरीके से आप कोरोना से बचेंगे।
याद रखिये 2 गज की जरुरी मास्क हैं बेहद जरुरी।
अपने बारे में नहीं तो अपने परिवार के बारे में सोचिये, कोरोना से जंग जीतने के लिए lockdown का पालन करिये।
आज नहीं तो कल कोरोना का अंत होगा जरूर, आज नहीं तो कल फिर से सबके चेहरे खिलखिलायेंगे जरूर।

घर पर रहे, सुरक्षित रहे, कोरोना को हराने में अपनी भी एहम भूमिका निभाए।
कोरोना से भारत की जीत ज्यादा दूर नहीं होगी, अगर सबके पास social distancing में रहने की समझ होगी।
अपनों व अपने देश के लिए, चलती फिरती मौत ना बने, जब तक अच्छा माहौल ना बने, तब तक घर पर ही रहे।
कोरोना वायरस भी रुकेगा, अगर हम घरो में रुकेंगे।
बाहर न जाने से आपकी जिंदगी नहीं रुकती, बस मौत के मुँह में जाने से बच जाओगे।
भीड़ में ना जाये, कोरोना वायरस से खूद को बचाये।
सूनी पड़ गई सड़कें सब चहल-पहल भी चली गई अब घर पर बैठो दोस्तों क्योंकि कोरोना की है कहर चली।
यार-दोस्त, रिश्तेदार सबसे दूरी बनाये रखे, जब तक कोरोना से देश को मुक्ति ना मिल जाये।
देश के लिए अपना फर्ज निभाना है कोरोना वायरस को हराने के लिए घर से बाहर अभी नही जाना है।
घर के अंदर रहोना, बाहर मत जाओना, जीवन के साथ ना खेलोना, बार बार हाथ धोओना, कोरोना को दूर भगाओ ना।
ज़िंदगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों. खो रहा चैन-ओ-अमन हां मुश्किलों में है वतन. सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लो यारों।
इन्हे भी पढ़े :-

Nitish Sundriyal is a Co-Founder Of Bookmark Status. He Is Passionate About Writing Quotes And Stories. Nitish Is Also A Verified Digital Marketer (DSIM) By Profession. He Has Expertise In SEO, Social Media Marketing, And Content Marketing