Cartoon Shayari

You are currently viewing Cartoon Shayari

1- आजकल तो बस ये कार्टून जैसे लड़के ही लड़कियों को पटा कर ले जाते है, और हम जैसे स्मार्ट लड़के बस अपनी किस्मत को कोसते रह जाते है।

2- कुछ कार्टून जैसे लड़कियां भी होती है, फिर भी उनकी fan following बहुत ज्यादा होती हैं।

3- मेरी जिंदगी में इतने कार्टून लोग भरे पड़े है की कभी-कभी मैं खुद को भी कार्टून समझने लगता हूँ।

4- हमेशा हस्ता-खेलता रहता हूँ ना जाने क्यों लोगो को मैं कार्टून सा क्यों लगता हूँ।

5- कुछ लड़कियां कार्टून सी होती है लेकिन फिर भी उनमे ऐटिटूड की जरा भी कमी नहीं होती है।

6- कार्टून सा दिखता हैं वो लेकिन मेरे इस दिल को सबसे ज्यादा उसी पर आता है।

7- ये दिल तब सबसे ज्यादा दुखी होता हैं जब कार्टून सा लड़का किसी सुन्दर सी लड़की को पटा ले जाता है।

8- दिखने में तो तू कार्टून सी लगती है लेकिन मेरी जिंदगी में तू सबसे ज्यादा माईने रखती है।

9- कभी-कभी उन पलो की याद कर लेता हूँ, जिन पल मैं सिर्फ कार्टून में ही घुसा रहता था।

10- कभी-कभी मेरे साथ होता है जिस कार्टून character को मैंने tv में देखा होता हैं उस जैसा हमशक्ल मुझे रास्तों पर दिख जाता है।

11- इन लड़कियों के भी शौख बड़े अजीब से है, स्मार्ट लड़को से ज्यादा इन्हे कार्टून लड़के ही पसंद है।

12- कार्टून सा बना घूमता रहता हूँ, लोगो के चेहरों पर प्यारी सी हंसी लता रहता हूँ।

13- कार्टून देखना पहले मुझे पसंद नहीं था लेकिन जबसे तुझे देखा मुझे कार्टून देखना बहुत अच्छा लगने लगा है।

14- पहले सिर्फ कार्टून में ही देखी थी sizuka मैंने आज अपनी असल जिंदगी में भी देख ली मैंने sizuka

15- कार्टून देखना बुरी बात नहीं हैं लेकिन कार्टून जैसा बर्ताव करने बुरी बात है।

16- कुछ कार्टून लोगो को देखकर उनसे पूछने का मन करता है, भाड़ में खुद जाओगे या वहाँ ड्राप करके आना पड़ेगा।

17- आज मुझपर हँसतें है लोग कार्टून कहकर, उन्हीं से सलाम कराऊंगा अपना फार्च्यून बदलकर।

18- कार्टून करैक्टर को देख कर आती है हंसी, मेरे दिल में बचपन की यादे आज भी है बसी।

19- आलू की सब्जी में नीबू निचोड़ दूँ, मैं तेरी याद में खाना पीना छोड़ दूँ, तू अब कितना भाव खायेगा यार मेरा दिल करता है तेरे पयजामे में चूहा छोड़ दूँ।

20- कभी-कभी बच्चा बनने को जी चाहता है, मिकी माउस, मोटू-पतलू, डोरेमोन सब मुझे याद आता है।

21- इस जमाने में कार्टून से लड़के आशिक बने फिरते है, औकात पता चलता है, जब इश्क़ की खाई में गिरते है।

22- पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो, चार दिन से मुंह नहीं धोया, तुम नहाने की बात करते हो।

23- कार्टून सबको पसंद नहीं आते है, जिनके दिल साफ होते है उन्हें ही पसंद आते है।

24- हँसना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, लेकिन इतना भी मत हंसो कि लोग कार्टून समझ ले।

इन्हे भी पढ़े :

Leave a Reply