25+ Best Bjp Shayari

You are currently viewing 25+ Best Bjp Shayari

विश्व में पहचान बनानी हैं खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं, मत फसना झूठे वादों में अबकी सरकार मोदी की लानी हैं।

तुम राजवंश की शहजादी मैं भी देश का चोकीदार प्रिये तुम दिन रात EVM को कोसते रहो, बनेगी फिर मोदी सरकार प्रिये।

तुम पुश्तैनी कोंग्रेसी वॉटर, मे असहिष्णु मोदी प्रिये, हो हमारा भी गठबंधन, काश आए वो वक़्त प्रिये।

हर दिन अखबार खोलो, कुछ खास मिलेगा, तुम्हें बदलते हुए भारत का अहसास मिलेगा।

वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो, कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ, कुछ लोगो को तुम जगा दो।

bhajpa shayari

वो लूट रहे हैं सपनो को मैं चैन से कैसे सो जाऊ वो बेच रहे हैं भारत को मैं खामोश कैसे हो जाऊ।

उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी, इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी, सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी, उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी।

कट्टर हिन्दू शेर हूँ, बड़ा ही दिलेर हूँ प्यार दिखायेगा तो जान वार दूंगा अगर गद्दारी दिखायेगा तो चिर फाड़ दूंगा।

भारत देश की शान है मोदी जन जन की आवाज़ है मोदी।

जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है ।। वेदप्रकाश वेदांत

तुम गढ़बंधन का खेल खेल रहे थे और मोदी से उधर देश को लूटने वालों को पेल रहे थे।

56 इंच की बात सोच सोच कर हम भी शर्मिंदा हैं, मोदी जी के होते हुए आतंकवाद आज भी ज़िंदा हैं।

तुमने किया राज 60 वर्ष ओर देश को पल-पल तोड़ा है। हमने अपने कार्यकाल में पल -पल देश को जोड़ा है।

यदि 125 करोंड़ लोग एक साथ काम करे, तो भारत 125 करोंड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा

डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ, इसलिए किसी से नही डरता हूँ।

bjp Modi election shayari in hindi

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, तो भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफ़िल में

हर दिन अखबार खोलो, कुछ खास मिलेगा, तुम्हें बदलते हुए भारत का अहसास मिलेगा।

समाज की मुख्यधारा मे आकर गरीब का सम्मान हुआ है फ़सलो का पाकर सही दाम, खुश किसान हुआ है।

मोदी जी की लोकप्रियता से पप्पू परेशान हुआ है तभी 72000 करोड हर वर्ष देने का फ़रमान हुआ है।

मोदी जी ने न जाने कितने लाख दे दिए, और हम है जो पंद्रह लाख पर अटके है। अरे जाकर उनसे भी थोड़ा हिसाब लो, जिन्होंने हमारे देश के करोड़ो गटके है।

उनसे बेहतर कोई नही है, करने ये सिद्ध आ गये नोचने सोने की चिडिया, 5 साल के भुखे गिद्ध आ गये हसँते बसते आशियाँ मे, ये साँप के मानिंद आ गये खानदानी चोर अब फ़किर बन आपके आलिंद आ गये।

जिसके आगे दरिया है न ही पीछे खाई है उस बीजेपी ने भारत में प्रचंड जीत पाई है कब क्यों कैसे हुआ कोई भी न पाए थाह राजनीति के तिकड़ी हैं योगी मोदी शाह ।

कभी था दुश्मन सपेरा सांप का पर अब साथ देखा है, मेढकों को भी सियासत में हमने एक साथ देखा है। जिस पंजे को हमने देखा था कभी छूते हुए अम्बर, उन्ही पंजो को वोट के खातिर गधों के साथ देखा है।

सदस्यता के मामले में भाजपा दुनियाँ का सबसे बड़ा दल है ये उपलब्धि अटलविहारी और मोदी जी के कर्मों का फल है। वेदप्रकाश वेदांत

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply