25 Sad Bhul Jane Wali Shayari

You are currently viewing 25 Sad Bhul Jane Wali Shayari

होकर भी जो हो ना जुदा, उसे लोग मोहब्बत कहते है, मर जाए जो इश्क़ में हस कर, लोग उसे याद रखते है।

तुझे भुलाने की कोशिश तो आज भी मैं पूरी करता हूँ, पर तेरी याद के साये मेरे इस काम में हमेशा अड़चन अड़ाते है।

चाहता हूँ इस कदर, की तेरी चाहत में मर जाऊंगा, तेरे साथ ना सही, तेरी यादों में रह जाऊंगा।

काश ऐसी लापरवाही हो जाये मुझसे की मैं अपनी गम की गठरी कहीं भूल जाऊ।

मुझे भुलाने की कोशिश ना कर, मैं और याद आऊंगा, रहता हूँ तेरे दिल में, तू कभी मुझे ना भूल पाएगा।

तुझे भुलातेभुलाते मेरी उम्र बीत गई, फिर भी तू भुलाई ना गई, मोहब्बत थी तुमसे मगर हमसे निभाईं ना गई।

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे, इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे, उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।

भूल कर भी मुझे तूं भूल नहीं सकती, मेरी मोहब्बत ही कुछ ऐसी है, ज़माने भर में ढूंढ कर देख ले, मेरे साथ रह कर जो मिलती थी वो खुशी नही मिलेगी।

रब से दुआ करूँगा तू मुझे भूल जाए, मेरी मोहब्बत कभी तुझे गम ना दे, बदले में चाहे रब, मुझे इस दुनिया से ले जाए।

तुझे तो हमने उसी दिन भुला दिया था अपनी जिंदगी में, जिस दिन तू बेवफा निकली थी।

काश खुदा कोई ऐसा जादू करे, जिससे उनकी यादे हमारी जिंदगी से काफी दूर चली जाये।

हमने बड़ी शिद्दत से चाहा था उन्हें, और बदले में बड़ी शिद्दत से भुला दिया उन्होंने हमें।

जरुरत के वक्त हर शक्श ने मुझे याद किया, लेकिन जब मुझे किसी की जरुरत थी तब हर शक्श ने पहचानने तक मना कर दिया।

भुला दिया उन्होंने हमें बहुत अच्छा किया, कम से कम अब हमें यह तो तसल्ली रहेगी की वो भी हमें याद नहीं करते।

आज भी तेरी याद मुझे बड़ा सताती है, ना जाने क्यों तेरी याद मेरी जिंदगी से दूर नहीं जाती है।

मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है, याद आयेंगे बहुत जरा भूल के देखों।

हमें भूलना तुम्हारे लिए इतना भी कोई आसान नहीं, हम तुम्हारी मोहब्बत है कोई फालतू सामान नहीं।

हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया, गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफ़ा बनके सिला दिया।

ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी ख़ुशबू मेरे साँसों में आज भी हैं, मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफ़ाओ में आज भी है।

हमने भी किसी से प्यार किया था, हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था, भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी, क्योकि उन्हों ने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था।

हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना, यार जिन्दगी तो बीत जायेगी, बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते, भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा, आपकी सांसो से है नाता हमारा, भूल कर भी कभी भूल न जाना, आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा।

ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, जो गये तुम हमको भूल कर ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली, दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली, तुम मोहब्बत को खेल कहते हो, हमने तो बर्बाद जिन्दगी कर ली।

इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Reply