
1- जान लेती है माँ बाप के दुःख को बिना कहे किसी ने सच ही कहा है बेटियां बेटों से जल्दी बड़ी हो जाती है।
2- पिता के खाने से माँ की दवाई तक, पिता के गोद से बेटी की विदाई तक।
3- बेटियों के आने से परिवार की तस्वीर ही नहीं तक़दीर भी बदल जाती है।
4- भाग्यशाली है वो कुल जिसमे बेटा होता है पर सौभाग्यशाली है वो कुल जहाँ बेटियां होती है।
5- बेटियां इज़्ज़त होती है घर की यही वजह है की उसका बाप उसे सर पर चढ़ा कर रखता है।

6- बेटियां पराई नहीं बल्कि अपने सभी अपनों से ज्यादा अपनी होती है।
7- जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
8- बेटी ना ही बोझ है ना पराया धन है, बेटी वो रिश्ता है जिसमे सबसे ज्यादा अपनापन है।
9- उस घर में अँधेरा ही रहेगा जहाँ बेटियों के चिराग को बुझा दिया जाता है।
10- लड़के होते होंगे एक घर का चिराग पर सारे समाज को रोशन बेटियां ही करती है।
beti ke liye status

11- लड़कियां ही है जो कल और आज बनाती है, ये लड़कियां ही है जो इस समाज को समाज बनाती है।
12- मत समझना कभी कम बेटों को बेटियों से, रखो उन्हें पलकों पर बैठा कर मत कुचलों उन्हें एड़ियों से।
13- बेटी भार नहीं आभार है, बेटियां व्यापार नहीं प्यार है।
14- किसी की बहु, बेटी या माँ की और बुरी नज़र डालने से पहले एक बार अपने घर पर ज़रूर देख लेना तुम्हारे घर पर भी एक औरत है।
15- मार दोगे जो हर बेटी को तुम कोख में ही तो फिर किस कोख से बेटे को जन्म दे सकोगे।
इन को भी पढ़ना ना भूले :-
- Beautiful daughter quotes in hindi with images
- माँ-बेटी पर अनमोल विचार
- पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन

16- अगर चाहते हो समाज की उन्नति को तेज करना, तो दहेज़ से परहेज़ करना।
17- माँ बहन चाहे किसी की भी हो रक्षा करना हर आदमी का फ़र्ज़ होता है।
18- बेटियां वो कली है जो हर बाग़ में नहीं खिलती है, बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग जिन्हे पहली औलाद बेटियों के रूप में मिलती है।
19- बेटे बाप की ज़मीन बांटते हैं पर सिर्फ बेटियां ही है जो बाप का दुःख बाँट लेती है।
20- क्या लिखूं बेटियों के बारे में बेटियों ने ही तो सारे समाज को लिखा है।
whatsapp status for beti

21- मत करना भूल बेटों को बेटियों से कम समझने की, सिर्फ बेटियों में कला होती है परिवार का गम समझने की।
22- बेटियां दिल में बसकर धड़कनों को धड़काती है,और माँ-बाप के जीने की वजह बन जाती हैं।
23- बेटियां सब के मुक़द्दर में कहाँ होती है घर खुदा को जो पसंद आता है बेटियां बस वहां होती है।
24- औरत हर रिश्ते को दिल से निभाती चली जाती है और बेवकूफ लोग सोचते हैं की औरत के पास दिमाग नहीं होता।
25- दुःख से भरी उस पिता की फ़िज़ा होती है, जिस पिता की आँखों का तारा उसकी बेटी विदा होती है।

26- लड़के वाले होने का गुरूर मत करना उस समधी का ऋण कभी चूका नहीं पाओगे जिसने अपनी मूल्यवान बेटी दी है।
27- खुदा का तोहफा होती है बेटियां, खुदा की दुआ होती है बेटियां।
28- ना जाने वो लोग अँधेरा कर रौशनी क्यों ढूंढते है, अजीब है वो लोग जो बेटियां नहीं चाहते वो बहु क्यों ढूंढते है।
29- क़िस्मत बदल जाती है अगर तक़दीर में बेटी लिखी हो।
30- कृपया रखो ऐसी गन्दी सोच नहीं वो बेटी है बोझ नहीं।

31- बेटी भार नहीं आभार है, बेटी ईश्वर का खूबसूरत उपहार है।
32- ये दुनिया औरतों की ही बनाई गई है पर अफ़सोस उस बेटी को उसकी बनाई दुनिया ही नहीं देखने मिलती।
33- जिस दिन बेटी को जन्म के दिन मारने की प्रथा आखिरी होगी, उस दिन से हर दिन नवरात्री होगी।
34- नज़रें झुका कर नहीं नज़रे मिला कर चलना सिखाओ, वो बेटियां है जनाब कोई मुजरिम नहीं।
35- बेटे एक कुल का दीपक बनते हैं बेटियां वो है जो दो घर रोशन कर देती है।
इन को भी पढ़ना ना भूले :-

Manish mandola is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and poems. Manish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, GOOGLE ADS and Content marketing.