
1- बड़ी अजीब है इस नादान दिल की ख़्वाहिश एक शक्स इसका होना नहीं चाहता और ये उसे खोना नहीं चाहता।

2- हमने तो उनसे बेपन्हाह महोब्बत की थी और उन्होंने केवल हमारा फायदा उठाने की सोची थी।

3- ये जिन्दगी भी अगरबती की तरह है महकती कम है और सुलगती ज्यादा है।

4- अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा, जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।

5- जिंदगी की बस एक ही ख़्वाहिश थी की तेरे साथ जियु और तेरे साथ मरू, पर शायद खुदा को ये मंजूर नहीं था।

6- दिल को तकलीफ तब सबसे ज्यादा होती हैं जब कोई हमारा करीबी हमें छोड़कर चला जाता हैं।

7- मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है, फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है।

8- जब लगा सीने पे तीर तब हमे इतना दर्द नहीं हुआ ज़ख्म का एहसास तो तब हुआ जब कमान अपनों के हाथ में दिखी।

9- जिंदगी ने इतना सबक तो सीखा ही दिया हैं की अपनों पर भरोसा भी सोच समझकर करो।

10- कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ तो भी कोई बात नहीं, वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।
11- अब वक्त बदल गया हैं साहब बिना मतलब के कोई आपसे दोस्ती तो दूर की बात आपकी मदद तक भी नहीं करेगा।
12- शौक से तोड़ो दिल मेरा मुझे क्या परवाह, तुम्ही रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे।
13- जबसे उसने हमें छोड़ा हैं, सच बता रहे हैं हमने हसना ही छोड़ दिया है।
14- उसकी हर ख्वाहिश को मैंने पूरा किया, पर बदले में उसने मुझे सिर्फ धोखा ही दिया।

15- छोड़ दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना, जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ मे क्या मांगना।
also read:-
Senti Status For Whatsapp
16- मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुजे पाने की अब तुजे भुलाने की।
17- किसी ने सच ही कहा हैं की सच्चे इश्क़ की कद्र बहुत कम लोगो को होती है।
18- मुश्किलें तो आती रहेंगी जिंदगी में, इसलिए अच्छा यही होगा की मुश्किलों में भी मुस्कुराने की आदत डाल ली जाये।
19- जिसको भी मैंने आज तक खुद से ज्यादा चाहा, सच बता रहा हूँ उसने केवल मुझे जख्म देना ही चाहा।

20- हमें किसी हमदर्द की जरुरत नहीं, बस जिंदगी भर साथ निभाने वाले एक साथी की जरुरत है।
21- बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कने महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी।
22- ना जाने क्यों तड़पते रहते हैं हम आज भी उससे मिलने को एक बार, जिसने बड़ी बेरहमी से हमारा दिल तोड़ा था।
23- तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
24- अगर वो मेरी हो जाती, तो मैं दुनिया की सारी कितबो से लफ़्ज़े बेवफा मिटा देता।

25- आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे।
26- वक्त अगर ख़राब चल रहा हो तो कभी-कभी अपने भी मुँह फेर लेते हैं।
27- किसी को अगर खुद से भी ज्यादा चाहोगे, तो सच बता रहा हूँ उसके धोखा देने के बाद खुद को संभाल नहीं पाओगे।
28- जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
29- इंसान भी क्या चीज हैं एक को वफ़ा नहीं और दूसरे को वफ़ा की उम्मीद हैं।
30- अगर किसी भी शख्श का असली चेहरा देखना हो तो, मुसीबत के वक्त उसे जरूर याद कर लेना।
also read:-
Nitish sundriyal is a co-founder of bookmark status. He is passionate about writing quotes and Stories. Nitish is also a verified digital marketer (DSIM) by profession. He has expertise in SEO, Social Media Marketing, and Content marketing.